updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा अनुविभाग में जावर क्षेत्र में बनने वाले कान्याखेड़ी जलाशय के डूब में आने वाले ग्राम केशवपुर के परिवारों को व अन्य डूब क्षेत्र के परिवारों को पुनर्स्थापित करने के लिये आज नई केशवपुर कालोनी का भूमिपूजन क्षेत्र के विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने किया।

इस नई कालोनी में प्लाटिंग कर सभी सुविधाओं को विकसित कर डूब क्षेत्र के विस्थापितों को बसाया जायेगा। भूमिपूजन के अवसर पर श्री धारा सिंह पटेल, एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय, जावर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र केशव, महेंद्र सिंह गऊखेड़ी, योगेंद्र सिंह ठाकुर, हरेंद्र ठाकुर,विजेन्द्रसिंह ठाकुर,मनोज वैद्य, मेहरबानसिंह, अर्जुनसिंह, कृपालसिंह, सोदानसिंह सहित आसपास के अन्य ग्राम पंचायत के सरपंच उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2024 की परीक्षा के परिणाम घोषित करते समय, सीबीएसई कि 2025 में कक्षा X और XII की परीक्षाएँ 15 फरवरी 2025 से प्रारंभ होंगी। तदनुसार, स्कूलों से कक्षा X और XII के लिए उम्मीदवारों की सूची में छात्रों द्वारा चुने गए विषयों के आधार पर, सीबीएसई ने 15 फरवरी 2025 से निर्धारित परीक्षाओं के लिए डेटशीट तैयार की है।डेटशीट तैयार कर आवशयक बिदु निर्धाति किये गये है। दोनों कक्षाओं में एक छात्र द्वारा आम तौर पर लिए जाने वाले दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल दिया गया है।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तिथि को ध्यान में रखा गया है तथा प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले परीक्षाएं पूरी करने का प्रयास किया गया है। इससे विद्यार्थियों को बोर्ड तथा प्रवेश परीक्षाओं के लिए बेहतर समय प्रबंधन में मदद मिलेगी। मूल्यांकन के दौरान सभी विषयों के शिक्षक एक साथ तथा अधिक समय तक स्कूल से दूर नहीं रहेंगे। 40,000 से अधिक विषय संयोजनों को ध्यान में रखते हुए डेटशीट तैयार की गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक विद्यार्थी द्वारा प्रस्तावित दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तिथि पर न हों।

परीक्षाएं प्रातः 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होंगी- परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षाएं प्रातः 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होंगी पहली बार डेटशीट, परीक्षा शुरू होने से करीब 86 दिन पहले जारी की गई है। साथ ही, परीक्षा-2024 की डेटशीट जारी करने की तिथि से तुलना करें तो इस वर्ष डेटशीट 23 दिन पहले जारी की गई है। यह विद्यालयों द्वारा समय पर एलओसी भरने के कारण संभव हो सका है। डेटशीट के जल्दी जारी होने से विद्यार्थीयों को लाभ होंगा।

छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी पहले से ही शुरू कर सकेंगे, जिससे उन्हें परीक्षा की चिंता से उबरने और परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के परिवार और शिक्षक परीक्षा की तिथियों और मूल्यांकन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए गर्मी की छुट्टियों के दौरान अपने भ्रमण योजना बना सकेंगे। शिक्षक लंबे समय तक अपने स्कूल से दूर नहीं रहेंगे, इसलिए गैर-बोर्ड कक्षाओं की पढ़ाई बाधित नहीं होगी।

छात्रों द्वारा आमतौर पर दिए जाने वाले विषयों की दो परीक्षाओं के बीच दिया जाने वाला समय अंतराल काफी पर्याप्त है, और डेटशीट में अगले विषय की परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी में भी मदद करेगा। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार स्कूल, बोर्ड कक्षाओं के लिए अच्छी योजना बना सकेंगे। परीक्षा केंद्र के रूप में तय किए गए स्कूलों के पास अपने स्कूलों की गतिविधियों की योजना बनाने के लिए पर्याप्त समय होगा। डेटशीट को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से एक्सेस और डाउनलोड किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!