updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- काशिप संगीत कला केंद्र सेमनरी रोड आष्टा की नृत्यांगनाओं ने हैदराबाद में आष्टा का झंडा लहराया ओर आष्टा का नाम रोशन किया। हैदराबाद में आयोजित डांस प्रतियोगिता में इस संस्था की नृत्यांगनाओं ने ग्रुप डांस में प्रथम ओर एकल डांस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। संस्था प्रमुख संगीत शिक्षक रामनारायण श्रीवादी ने बताया की 29 नवम्बर को अखिल नटराज सांस्कृतिक संघ नागपुर की और से हैदराबाद में कथक डांस कम्पिटिशन का आयोजन किया गया था।

जिसमें संस्था की कौशिकी श्रीवादी की शिष्याओं ने जिसमे अनिभा जोशी, वैष्णवी परमार, आद्या भारद्वाज ने ग्रुप डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुष्कार प्राप्त किया। वही एकल डांस प्रतियोगिता में योगिता भारद्वाज ने द्वितीय पुरुष्कार प्राप्त कर आष्टा का एवं संस्था का नाम रोशन कर हैदराबाद में आष्टा मप्र के झंडा फहराया है। सभी नृत्याँगनाओं को उनके गुरु माता पिता ने, विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपा अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा सहित आष्टा नगरवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्री विश्वकर्मा जन्मोत्सव पर सामूहिक विवाह सम्मेलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए एक आवश्यक मीटिंग श्री विश्वकर्मा मंदिर आष्टा में रखी गई जिसमें विश्वकर्मा समाज के बड़ी संख्या में विश्वकर्मा बंधु पधारे। आगामी विश्वकर्मा जन्मोत्सव 10 फरवरी 2025 को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए समिति द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए एवं समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को कार्यभार सौपा गया।

इस दौरान युवा संगठन समिति का भी गठन किया गया जिसमें उपस्थित सभी विश्वकर्मा बंधुओ की सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चयन किया गया। समाज में अपनी सहभागिता को देखते हुए संदीप विश्वकर्मा करमनखेड़ी को अध्यक्ष एवं राहुल विश्वकर्मा आष्टा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।मीटिंग में पधारे सभी विश्वकर्मा बंधुओ का समाज अध्यक्ष मनोहर लाल विश्वकर्मा ने आभार व्यक्त किया एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा मादक पदार्थों पर कार्यवाही के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग निर्देशन अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में मादक पदार्थ पर कार्यवाही करने हेतु एक टीम का गठन किया गया।

टीम द्वारा दिनांक 02.12. 24 लुनिया चौराहा ओवर ब्रिज के नीचे सीहोर में मुखबिर की सूचना पर एक महिला को गाजा ले जाते पकड़ा जिसके पास से 2.132 कि.ग्रा. गांजा जप्त कर आरोपीया पर NDPS Act के तहत कार्यवाही की गई। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज मालवीय, सहायक उप निरीक्षक दिलीप मास्कोले, प्रधान आरक्षक उर्मिला, आरक्षक लखन धाकड़, आरक्षक चंद्रभान सेन, आरक्षक चालक विष्णु भगवान की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!