updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- नर्मदापुरम जिले के केशला में 25 एवं 26 नवंबर को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बुधनी के एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल की छात्रा तमन्ना इवने तथा छात्र हरिओम नें भारोतोलन( वेटलिप्टिंग) में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता है।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद अब स्कूल की छात्रा तमन्ना एवं छात्र हरिओम का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया है। राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री हीरेंद्र कुशवाह तथा प्राचार्य श्रीमती अमीना खान सहित सभी शिक्षकों ने छात्रा तमन्ना एवं छात्र हरिओम को बधाई दी है तथा राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।‌ उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में 15 से 19 दिसंबर तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

इन राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत एवं युगल के 15 तथा 7 सामूहिक खेलों का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों के करीब 6 हजार खिलाड़ी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में करीब 23 खेलों को शामिल किया गया। जिसमें तीरंदाजी (आर्चरी), एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, शतरंज (चेस), जिमनास्टिक, जूडो, योग, टेनिस, निशानेबाजी (शूटिंग), तैराकी (स्वीमिंग), टेबल टेनिस, ताईक्वाण्डो, भारोत्तोलन (वेट लिफ्टिंग), कुश्ती (रेसलिंग) फ्रीस्टाईल, बास्केटबॉल, फुटबाल, हैंडबॉल, हॉकी कबड्डी, खो-खो, एवं व्हालीबाल शामिल है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041– बुधवार को अनेक बच्चौ के चेहरे उपहार मिलने के बाद खिल उठे। कृष्नेसी सेवा संस्थान के द्वारा मुस्कुरा गांव के सरकारी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर कक्षा एक से लेकर बाहरवीं तक के जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचने के लिए गर्म टोपे स्वेटर,पानी पीने के लिए बाटल और पेन कापी पेंसिल प्रशंसा पत्र सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया और एकल समुह गीत नृत्य वाद विवाद प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर अतिथियों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कृष्नेसी सेवा संस्थान प्रमुख भूपेंद्र विश्वकर्मा स्कूल प्राचार्य श्रीमती नीलोफर नासिर ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कृष्नेसी सेवा संस्थान के नीरज विश्वकर्मा, चंद्रमा पांडेय, संजय जोशी, कमल सिंह, चंद्रशेखर वर्मा, अरुण मेवाड़ा, कृष्णेंशी, ब्रजमोहन माहेश्वरी, अजय जाट का स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा पुष्प मालाऐं पहनाकर स्वागत किया गया। कृष्नेसी सेवा संस्थान के द्वारा उत्कृष्ठ शिक्षण व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर एवं प्राचार्य श्रीमती नीलोफर नासिर को स्मृति चिंह प्रशंसा पत्र शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।

छात्र छात्राओं को कृष्नेसी सेवा संस्थान प्रमुख भूपेंद्र विश्वकर्मा एवं स्कूल प्राचार्य श्रीमती नीलोफर नासिर ने अपना मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षक विष्णु प्रसाद मालवीय,देवालाल माण्डेकर,मनोहर सिंह मालवीय,नरेन्द्र नामदेव,विनीत कौशल,श्रीमती अंजू जावरिया,अतुल वर्मां,श्रीमति संगीता वर्मा,अनिल महेश्वरी,लक्ष्मण सिंह साकलिया, श्रीमती ललिता विश्वकर्मा,आशीष जोशी,हरिओम विश्वकर्मा,दिनेश दांगी,भगवत सिंह वर्मा,चंदर सिह विश्वकर्मा,श्रीमति प्रमिला ठाकुर,शंकर लाल बकोरिया,अभिषेक सूर्यवंशी,अंकित श्रीवास्तव,आकाश ठाकुर,श्रीमति राखी मोहनिया,प्रकाश पिपलोदिया, रोहित वर्मा,श्रीमति प्रतिमा वर्मा और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!