

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की भेंट दीपावली की बधाई देकर किसानों के खातों में मुआवजा राशि डालने के प्रति किया आभार व्यक्त किसानों को बीमा की राशि भी जल्द मिले की राखी बात। आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने आज भोपाल पहुंचकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंट कर उन्हें दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की । भेंट के दौरान विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने गत दिवस सीहोर जिले के बिलकिसगंज झागरिया से आष्टा के लगभग 85 हजार किसानों के खाते में पीलामोजक व अन्य बीमारियों से खराब हुई

सोयाबीन की फसल का मुआवजा राशि डाले जाने पर मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया । स्मरण रहे गत दिवस मुख्यमंत्री जी ने बिलकिसगंज झगरिया से आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 85 हजार किसानों के खाते में वन क्लिक से खराब हुई सोयाबीन की फसल का मुआवजा राशि डाली थी । भेंट के दौरान विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से आष्टा विधानसभा क्षेत्र के किसानों को जो बीमा की राशि रुकी हुई है उसे भी जल्दी से जल्दी खातों में डलवाने की मांग रखी । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर की मांग पर विधायक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले को देखेंगे ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत आष्टा विधानसभा क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायत को 25 लाख 47 हजार 392 रुपए की लागत के 16 पानी के टैंकर स्वीकृत किये । लंबे समय से उक्त 16 ग्राम पंचायतो की ओर से पानी के टैंकर की मांग आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर से ग्राम पंचायत की ओर से की जा रही थी । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों की भावना को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत उक्त राशि स्वीकृत की है । जल्द ही 16 ग्राम पंचायतो को पानी के टैंकर उपलब्ध कराये जायेंगे । मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने

आज ग्राम पंचायत कुण्डियानाथू,मुरावर,हरनिया गांव,भॅवरीकला,ग्वाला,बडोदिया गाडरी,नवरंगपुर,बमूलिया खींची,डाबरी,शम्भूखेड़ी,हीरापुर, अरनिया राम,झरखेड़ी,सिंगारचौरी
अतरालिया एवं खटसुरा
ग्राम पंचायत को पानी के टैंकर उपलब्ध कराये जाने हेतु 25 लाख 47 हजार 392 रुपये की राशि स्वीकृत की है । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने सभी ग्राम पंचायत के सरपंच एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयो, जनप्रतिनिधियों को बताया कि जल्द ही उक्त सभी पंचायतों को टैंकर उपलब्ध कराये जायेंगे । टैंकर स्वीकृत किये जाने पर सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों,मंडल अध्यक्षो,ग्रामीणजनों ने विधायक गोपालसिंह इंजीनियर का आभार व्यक्त किया है ।



