28 अक्टूबर 2025 मंगलवार मास कार्तिक शुक्ल पक्ष तिथि षष्ठी प्रातः 08.01 रहेगी।नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा  दोपहर 03.45 तक रहेगा। चन्द्र:- धनु का चन्द्र रात्री 10.15 तक रहेगा। दिशाशूल उत्तर में

*मेंष:-*  आज आप धैर्यवान हो कर सोच समझ कर किसी कार्य को करेंगे।कार्यक्षमता उच्चकोटि की होगी।आप किसी के विश्वासपात्र बनेंगे।सौंदर्यपूर्ण वस्तु का क्रय हो सकता है।
उपाय:-हनुमान जी को चोला अर्पण करें
*वृष:-* आज लक्ष्य आपका स्पष्ट होगा पर चुनौतियों का सामना करना पढ़ सकता है।व्यवहार में ऊर्जा की कमी हो सकती है।स्वभाव में झुंझलाहट हो सकती है।
उपाय:- श्री यंत्र की पूजा करें

*मिथुन:-* आज स्वभाव में चंचलता रहेगी जो मार्केटिंग व सलाहकार की भूमिका में आपको   लाभ देगी।व्यवहार में कठोरता व मधुरता का मिश्रण दिखेगा।साहित्य कार्य में सफलता मिलेगी।
उपाय:- दीपक के लिए मंदिर में घी दान करें
*कर्क:-* आज आप एकतरफा निर्णय लेकर परेशान हो सकते है।तरल पदार्थों से लाभ होगा।अत्यधिक भावुक होकर दुसरो की पीड़ा कम करेंगे।पराक्रम बढेगा।
उपाय:- कांसे की धातु का पत्र ब्राह्मण को दे

*सिंह:-* आज आप तर्क बुद्धि व विचारों से समस्याओं को पार कर विशेष लाभ अर्जित करेंगे।शत्रु आपके समक्ष स्वयं पराजित समझेगा।मनोकुल वातावरण रहेगा।
उपाय:- लाल चंदन मंदिर में दें
*कन्या:-* आज आप महत्वाकांक्षी होकर अनैतिक कार्य भी कर सकते है।अत्यधिक आत्मविश्वास महंगा पढ़ेगा लोग आपका धन हर सकते है।ईर्ष्या से बचे।
उपाय:- अशोक के पत्ते अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाएं

*तुला:-* आज रिस्तो को अपने व्यवहार से आप मजबूती देंगे।गायन व वक्ता कार्य मे लगे लोग सम्मान प्राप्त करेंगे।कूटनीतिज्ञ होकर आप कार्यक्षेत्र में सफल होंगे।निर्भीकता व्यवहार में रहेगी।
उपाय:- हरे मूंग गौ माता को खिलाएं
*वृश्चिक* आज आपके मन मे द्वंद होगा।प्रतिस्पर्धा से कार्य मे स्थिरता मिलेगी। आक्रमता कार्यशैली के साथ आप मजबूत आय स्त्रोत निर्मित करेंगे।तंत्र मंत्र में रुझान होगा।
उपाय:- बेसन के लड्डू बच्चों में वितरित करें

*धनु:-* आज धीमी गति से अपने लक्ष्य की ओर आप आगे बढ़ेंगे पर भाग्य से लक्ष्य प्राप्ति में शीघ्र सफलता मिलेगी।अनुशासन के बल पर लोगो के आइडियल बनेंगे।आसानी से किसी पर विश्वास न करे।
उपाय:- मखाने देवी मंदिर में अर्पण करें
*मकर:-*  आज किसी अनुसंधान में आपकी रुचि बनेगी पर बाधाओं के आने से मन दुखी रहेगा।कार्य अधूरे भी रह सकते है।आपके दोहरे स्वभाव के कारण लोग आपके विरोधी भी हो सकते है।
उपाय:- सिंदूर का तिलक लगाए

*कुम्भ:-*  आज आप परिवार में सबको साथ लेकर चलेंगे जिससे सबका अटूट भरोसा आपके ऊपर मजबूत होगा।दिनप्रतिदिन की आय के वृद्धि होगी।निर्माण कार्य होगा।
उपाय:- श्री कृष्ण को माखन मिश्री अर्पण करें
*मीन:-* आपके व्यक्तित्व में सौम्यता व मधुरता रहेगी।किसी की भी मदद करने से आप आज मना नही करेंगे।आध्यात्मिकता में समय व्यतीत होगा।सार्वजनिक कार्यो में संलग्नता रहेगी।
उपाय:- भगवान श्री विष्णु का पंचामृत से अभिषेक करें

*दिशाशूल पूर्व दिशा में रहेगा*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top