हाईवे पर ओवर स्पीड वाहनों के पुलिस ने काटे चालान। दिनांक 24.11.2024 को सीहोर एवं आष्टा ट्रॉफिक पुलिस की संयुकत कार्यवाही। अमलाहा चौकी थाना आष्टा अंतर्गत टोल टेक्स के पास की गई वाहन चेकिंग। ओवर स्पीड के 15, सीट बेल्ट के 3, कुल 18 वाहनों के चालान काटे गये जिनसे 17000/-समन शुल्क वसुला गया। इंटरसेप्टर मशीन से काटे गये चालान। हाईवे पर ओवर स्पीड के कारण हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशन में की गई कार्यवाही।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- दिनांक 24.10.2024 हाईवे पर तेजी गति से वाहन चलाने के कारण हो रही सडक दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से सीहोर पुलिस के द्वारा हाईवे पर ओवर स्पीड वाहनों के विरूद्द कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे एवं निरी.रविन्द्र यादव के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए सीहोर ट्राफिक एवं आष्टा ट्रॉफिक व चौकी अमलाहा के बल ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये।

इंदौर-भोपाल हाईवे पर अमलाहा टोल टेक्स के पास वाहन चेकिंग की गई जिसमें 15 वाहनों की गति अधिक पाये जाने से ओवर स्पीड का चालान काटा गया वही 03 वाहन चालको द्वारा सीट बेल्ट नही पहनने पर पर उनके विरूद्द कार्यवाही की गई जिनमे कुल 18 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 17,000/- समन शुल्क वसूला गया। उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। कार्यवाही करने वाली टीम- सूबेदार बृजमोहन धाकड, उनि. अजय जोझा ,उनि ललित गुप्ता,सउनि. जितेन्द्र सोनी,सउनि. शिवचरण परमार, प्र.आर. राकेश सिंह,प्र.आर. चंदर सिंह आर.हिम्मतसिंह,आर. पुष्पेन्द्र, आर. आनंद, सै. कमलसिंह आदि।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- थाना कोतवाली पुलिस सजायबी वांरंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। वरिष्ट अधिकारियो के द्वारा अपराधियो व वारंटियो की धर पकड़ के निर्देश दिये जा रहे थे जिसके पालन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार शुक्ला, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गीतेश गर्ग, श्रीमान नगर निरीक्षक महोदय निरंजन सिंह राजपूत के मार्गनिर्देशन में

सजायाबी वारंटी प्राधुम्न वर्मा पिता गजराज उम्र 41 साल निवासी ग्राम धबोटी जिला सीहोर को माननीय न्यायालय सी जे एम महोदय के आर टी नंबर 327/2021 धारा 138 एन आई एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। सराहनीय भूमिका- कोतवाली थाना इंचार्ज प्रभारी उनि मनोज मालवीय, उनि विक्रम आदर्श, प्रधान आर 625 रामलता राठोर, आर. 379 चंद्रप्रताप, आरक्षक सुरेश मालवीय, महिला आरक्षक क्रांति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!