updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गीतेश गर्ग के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय सीहोर अनुभाग सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा 02 चोरियों का खुलासा कर चोरी की घटना में लिप्त 04 आरोपियो को गिरफ्तार कर करीबन 2000000/- (बीस लाख रूपये) का मसरूका बरामद किया गया।

घटना का विवरण- थाना श्यामपुर में दिनांक 14/06/24 को एमपीईबी कार्यालय श्यामपुर द्वारा प्राप्त आवेदन जिस पर सीहोर रोड श्यामपुर पर से बिजली के खंभो पर से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा तार चोरी कर ले गया था जिस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 111/24 धारा 136 म.प्र.विद्युत अधिनियम पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया एवं ग्राम बेरागढ खुमान के पास निमार्णाधीन रेल्वे लाईन पर बिजली के खंभो से तार चोरी होने के प्राप्त आवेदन की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 131/24 धारा 136 म.प्र.विद्युत अधिनियम पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- थाना श्यामपुर पुलिस एवं मुखबिरो की क्षेत्र में सक्रियता के चलते दिनांक 22.11.2024 को कुरावर श्यामपुर रोड पर शिवाजी रेस्टोरेन्ट के पास कुरावर से श्यामपुर आ रही एक संदिग्ध पिकअप MP39G1687 एवं पिकअप के अंदर बेठे तीनो व्यक्ति संदिग्ध होने से उक्त तीनो व्यक्तियो से नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम (01) जलील पिता रसुल खां मेवाती उम्र 55 साल निवासी मुरारी जिला रायसेन (02) हेदर अली पिता मुस्ताक खां मेवाती उम्र 30 साल निवासी भोरी जिला भोपाल (03) हफीज पिता जुम्मा खां मेवाती उम्र 32 साल निवासी

ग्राम झाडला थाना कुरावर जिला राजगढ (04) सादिक खां उर्फ लल्लू खां पिता मुबारिक खां मेवाती उम्र 30 साल निवासी झालर कलान मंडीदीप जिला रायसेन के होना बताया, जिनसे पूछताछ कर मेमोरेंडम लेख किया। चारो आरोपियो नें दिनांक 14/06/24 के रात्री करीबन 11.00 से दिनांक 15/06/24 के 03.00 बजे के मध्य श्यामपुर सीहोर रोड पर पवन पुंज वेयर हाउस के पास स्कार्पियो कार व पीकअप से आना व बिजली के खंभो से तार चोरी करना बताया व दिनांक 11/07/24 के करीब 23.00 बजे से दिनांक 12/07/24 के करीब 06.00 बजे कि मध्य ग्राम बेरागढ खुमान के पास

निमार्णाधीन रेल्वे लाईन के पास बिजली के खंभो से तार चोरी करना बताया आरोपीगणो द्वारा पेश करने पर चोरी गये सामान मे 05 क्वीटंल बिजली के तार , एक बोलेरो पिकअप क्रमांक MP39G1687 व एक स्कार्पियो कार सहित कुल मसरूका कीमती लगभग बीस लाख रूपये के जप्त किया गया है। आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। जप्त किये गये मशरूका का विवरणः- क्र. जप्त सामग्री का विवरणकीमती 01। 05 क्वीटंल बिजली के तार एक बोलेरो पिकअप क्रमांक MP39G1687 व एक स्कार्पियो कार 2000000/- (बीस लाख रूपये) कुल जप्त मशरूका कीमती 2000000/- (बीस लाख रूपये ) करीबन। आरोपियान के नामः- 1.जलील पिता रसुल खां मेवाती उम्र 55 साल निवासी मुरारी जिला रायसेन, 2.हेदर अली

पिता मुस्ताक खां मेवाती उम्र 30 साल निवासी भोरी जिला भोपाल 3.हफीज पिता जुम्मा खां मेवाती उम्र 32 साल निवासी ग्राम झाडला थाना कुरावर जिला राजगढ, 4. सादिक खां उर्फ लल्लू पिता मुबारिक खां मेवाती उम्र 30 साल निवासी मंडीदीप जिला रायसेन। सराहनीय भूमिकाः- सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक संध्या मिश्रा, उपनिरीक्षक रामबाबू राठोर,प्रआऱ 262 सुशील साल्वे(सायबर सेल),प्रआर 258 शैलेन्द्र राजपूत(सायबर)आरक्षक 753 पवन राजपूत, आरक्षक 463 अमित नागर, आरक्षक 771 महेश मीणा, मआर 742 शिवानी, मआर 99 सुषमा, सैनिक 396 राजकुमार की सराहनीय भूमिका रही।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में अपने थाने के बल के साथ सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले आसामाजिक तत्वों की धरपकड़ की गई उक्त कार्रवाई में कोतवाली पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए अशोक मालवीय पिता देवकरण व जितेंद्र नायक पिता दुर्गाप्रसाद को पकड़ा गया। जिनके पास से शराब के क्वाटर डिस्पोजल व मुरमुरे का पैकेट जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। भविष्य में भी लगातार इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी और खुले मैदान में बैठकर शराब पीने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!