*मेंष:-* आज आपका दिन सानुकूल है।सभी कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होगा जिस वजह से आप प्रसन्न रहेंगे। ऑफिस एवं व्यवसाय स्थल पर अनुकूल परिस्थिति का वातावरण रहेग। मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
*उपाय:- पीले पुष्प से मंदिर का श्रृंगार करें*
*वृष:-* खुद को क्रोध और आवेश जैसे भावों से बचकर रखें । अभी सम्भव हो तो किसी भी नए काम की शुरुआत को टाल ही दें । नस नाड़ी से सम्बंधित परेशानी उभर सकती है
*उपाय:- पंचमेवा ब्राह्मण को दे*
*मिथुन:-* आज भाग्य प्रबल रहेगा। गृहस्थजीवन में वातावरण आनंदपूर्ण रहेगा। अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे। योजनानुसार आर्थिक लाभ होगा।
*उपाय:- चंदन का तिलक लगाए*
*कर्क:-* सफलता की पूरी सम्भवना है पराक्रम करने से चूकें नहीं, सत्संग आदि के अवसर मिले तो उसका भी आनन्द उठावें उर्जा में बृद्धि होगी। आँखों का ध्यान रखे।
*उपाय:- गुड़ चना श्री कृष्ण मंदिर में दान करें*
*सिंह:-* आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनते हैं, पैतृक संपती का लाभ मिलेगा, प्रिय मिलन से मन हर्षित होगा।, धार्मिक कार्य में बाधा होगी।
*उपाय:- कर्पूर की महक घर में प्रवाहित करें*
*कन्या:-* आज आर्थिक सुख व शांति रहेगी। शत्रु प्रबल होंगे। परिवार में अशांति रहेगी। कृषि लाभ देगी। नौकरी में तनाव मिलेगा। व्यापार ठीक-ठीक रहेगा। मांगलिक कार्यों के योग बनेंगे। स्त्री से सुख प्राप्त होगा।
*उपाय:- बेल की पूजा करें*
*तुला:-* वाहन सुख प्राप्त होगा, पिता से लाभ प्राप्त होगा, पत्नी के स्वास्थ्य बाधा के कारण परेशान रहेंगे।, धार्मिक यात्रा के योग बनते है।अनचाहे स्थानान्तरण के कारण मन दुःखी होगा।
*उपाय:- जरूरतमंद को अन्न का दान करें*
*वृश्चिक* आज का दिन अनुकूल है।क्रोध पर सयंम रखे। पेट संबंधी रोगों से शारीरिक कष्ट हो सकता है।मानसिक रूप से प्रसन्न व स्फूर्ति का अनुभव होगा।
*उपाय:- पशुओं की सेवा करें*
*धन:-* आपके के लिए आज का दिन कोर्ट-कचहरी में विजय प्राप्ति वाला रहेगा। व्यापार वृद्धि देगा। स्त्री पक्ष से सहयोग मिलेगा। पिता को कष्ट रहेगा। कृषि हानि देगी।
*उपाय:- श्री हनुमान अष्टक का पाठ करें*
*मकर:-* आत्मसंयत रहें। धैर्यशीलता में कमी आएगी। शब्दो में संतुलित रहने का प्रयास करें। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं।
*उपाय:- केसर से मां दुर्गा को स्नान कराये*
*कुम्भ:-* अचानक धनलाभ के योग हैं। व्यापारी वर्ग को पुरानी उगाही का धन मिल सकता है। स्वास्थ्य के विषय में संभल कर रहें। अधिक खर्च न हो इसका ध्यान रखें।
*उपाय:- सफेद पुष्प मां सरस्वती को अर्पण करें*
*मीन:-* आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है. पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य की हानि हो सकती है।इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा.
*उपाय:- तीर्थ जल से स्नान करें*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539***
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*