updatenews247.com धंनजय जाट 7746898041- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा देवी अहिल्याबाई होलकर का त्रिशताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। इसी के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महेश्वर से मानवंदना यात्रा निकाली जा रही है जो महेश्वर से प्रारंभ होकर विभिन्न नगरों, महानगरों से होती हुई आष्टा नगर में पहुंची, जिसका नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। यात्रा में आकर्षक रथ में देवी अहिल्या की प्रतिमा विराजित थी

जिस पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा द्वारा पुष्पमाला पहनाकर उन्हें नमन किया तथा यात्रा में शामिल एबीवीपी के नेताओं का साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि आपके द्वारा निकाली जा रही मानवंदना यात्रा से नागरिकों को देवी अहिल्याबाई के सद्कर्मो की जानकारी होगी। श्री मेवाड़ा ने कहा कि रानी अहिल्याबाई में इतिहास के गौरवशाली वीरों के गुण देखने को मिलते है। धर्माचरण, शासन प्रबंध, विद्वानों का सम्मान व न्याय,

दानशीलता, उदार धर्म नीति, भक्ति भावना, वीरता, त्याग व बलिदान, साहस, शौर्य से परिपूर्ण रानी अहिल्याबाई युगो-युगो तक अमर रहेंगी। इतिहास के दिग्गज शासकों के गुणों से परिपूर्ण रानी हम सभी की प्रेरणास्त्रोत है, उनका नाम हमेशा स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षदगण कमलेश जैन, रवि शर्मा, सुमित मेहता, गबू सोनी, रजत सोनी, मनीष प्रजापति, बाला शर्मा, आशीष बैरागी, पूरण मेवाड़ा, मनीष किल्लौदिया, रोहित सोनी सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ सदस्यगण मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट 7746898041- पंथ के संस्थापक गुरुनानक देव की जयंती की आप सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं। गुरूनानकदेव सिखों के प्रथम गुरु व सिख धर्म के संस्थापक थे, वे एक महापुरुष व महान धर्म प्रर्वतक थे, जिन्होंने विश्व से सांसारिक अज्ञानता को दूर कर आध्यात्मिक शक्ति को आत्मसात् करने हेतु लोगों को प्रेरित किया। गुरु नानक देव की बचपन से ईश्वर में श्रद्धा थी, उनका मन भक्ति में ही लगा रहता था उनकी दृष्टि में ईश्वर सर्वव्यापी है।

इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सिंधी पंचायत द्वारा गुरूनानक जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस के स्वागत सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। चल समारोह गुरूद्वारा से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ गंज चौराहा पहुंचा जहां, रायसिंह मेवाड़ा मित्र मंडल द्वारा गंज चौराहा पर जुलूस में शामिल समाज के वरिष्ठ संरक्षक मनोहर भोजवानी, समाज अध्यक्ष सुशील भोजवानी, युवा संगठन अध्यक्ष दीपक रोगानी, हीरालाल मोटवानी, हुंडलदास मोटवानी, किशन भोजवानी, पीडी चंदनानी, भगवानदास रामानी, पुरूषोत्तम भोजवानी, मंजीत पंजाबी, महेन्द्र बत्रा, सतीश बत्रा सहित अन्य समाजजनों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

तत्पश्चात् आकर्षक पालकी में विराजित गुरूनानकदेव की पूजा-अर्चना की। जुलूस में सिंधी समाज के युवागण आकर्षक वेशभूषा पहने व तलवार हाथों में लिए थे, वहीं ढोल-नगाड़ों की थाप पर स्वजातीयबंधु थिरकते भी नजर आए। स्वागत समारोह के पश्चात् सभीजन जुलूस में शामिल हुए और गुरूद्वारा पहुंचकर लंगर में शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, जिला महामंत्री धारासिंह पटेल, पुखराज मेहता, पार्षदगण रवि शर्मा, सुभाष नामदेव, विशाल चौरसिया, उमेश शर्मा, पंकज नाकोड़ा, पंकज राठी, सुमित मेहता, बसंत पाठक, पवन वर्मा, बाबू देव्वाल, सुशील पांचाल, राकेश प्रजापति, मानसिंह इलाही, दीपक रोगानी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!