updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जनता कालोनी एमपीइबी रोड स्थित श्री खाटू श्याम बाबा के मंदिर में देव उठनी एकादशी पर्व पर खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। साथ ही बाबा को 56 भोग लगाए गए। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों की मनोहारी धुन पर देव उठनी एकादशी के अवसर पर मंगलवार को देर रात तक झूमते हुए श्याम बाबा की भक्ति की। वही दूसरे दिन बुधवार को आयोजित हुए भंडारे में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। एमपीइबी रोड़ स्थित आयोजित भजन संध्या में बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया। वही पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा भी की गई। कार्यक्रम में राधा कृष्ण की झांकी भी कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम का पूजन-अर्चन के बाद हारमोनियम की

मनोहारी धुनों और ढोलक की थापों पर कीर्तन का शुभारंभ किया। मंदिर प्रांगण में आयोजित भजन संध्या में भजन गायक ममता गुप्ता, मोहित जोशी सहित अन्य गायकों ने पानी है सर से ऊपर मुसीबत आ खड़ी है, हम तो बाबा के सहारे रहते है, तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना, किर्तन की है रात बाबा आज थाणे आनो हैं, मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने दोनों हाथ, देना हो तो दीजिए जनम-जनम का साथ, हारे के सहारे श्याम खाटू हमारे आदि भजनों का गायन करते हुए जमकर थिरके। खाटू श्याम के मंदिर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव श्रद्धालुओं ने पूरी भक्ति भाव के साथ मनाया। समापन पर महिलाओं ने बाबा के चरणों में माथा टेक परिवार सुख-समृद्धि कामना की। आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। इसके बाद बुधवार को भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

*मेंष* :- आज मकान दुकान के निर्माण में परिजनों का सहयोग मिलेगा। व्यापार विस्तार के अवसर बन रहे हैं। कारोबार में परिश्रम का पूरा फल मिलेगा। नौकरी में आपका प्रभाव बढ़ेगा।
*उपाय:- आज हरि विष्णु को पंचमेवा अर्पण करे
*वृष* :- आज चिंता, भय होंगे। शत्रु षड्यंत्र रचेंगे। संपत्ति के सौदे आलाभकारी होंगे। निवेश, नौकरी से लाभ होगा। यात्रा हो सकती है। परिवार से संबंध घनिष्ठ होंगे। नेत्र पीड़ा हो सकती है।
*उपाय:- ब्राह्मण को वस्त्र दे
*मिथुन* :-आज आय स्थिति अच्छी रहेगी।  कार्यस्थल पर क्रोध न करें। परिवार के विवाद समाप्त होने से शांति एवं सुख बढ़ेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। संतान सुख सम्भव हे।
*उपाय:- ताम्बे का कलश भगवान श्रीविष्णु के मंदिर मे दे

*कर्क:-* आज मन धर्म की ओर आकर्षित होगा। धामिर्क यात्रा का प्लान बनेगा। बौद्धिक काम में सफल रहेंगे। आय का कोई स्थायी सोर्स मिलेगा। निर्माण कार्य सम्पन्न होंगे।
*उपाय’-माता लक्ष्मी को चुनरी अर्पण करे
*सिंह:-* आज समस्याओं से राहत मिलेगी। कार्यक्षेत्र में सूझ-बूझ से काम लेंगे। शाम तक आर्थिक मसले हल होंगे। आर्थिक  स्तिथि अनुकूल रहेगी।लक्ष्य प्राप्ति सफल रहेगी।
*उपाय:- तिल भगवान विष्णु व शिव को अर्पण करे
*कन्या* :-  आज कार्यक्षेत्र में किसी बुजुर्ग के साथ मदभेद हो सकता है। ऐसे व्यक्ति जिनकी अर्थव्यवस्था पर अच्छी पकड़ है आपके कार्यों में विरोध प्रगट करेंगे। आर्थिक खर्चों के योग बन रहे हैं थोड़ा संभल कर रहे। 
*उपाय:- फलों का दान मंदिर मे करे

*तुला:-* आज ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा। नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। 
*उपाय:-गंगाजल से हरि-हर् को स्नान कराये
*वृश्चिक:-* आज अपने लक्ष्य को न होने दे। नवीन योजनाओं के निर्माण व किर्यान्वन हेतु श्रेष्ठ समय है।बुद्धि चातुर्य तथा ऊंचे मनोबल से रुके कार्य बनेंगे।परिवार में सामंजस्य बनाये रखे।
*उपाय:- ब्राह्मण जोड़े को भोजन कराये
*धनु:-* आज अगर कोई नया रोजगार शुरू करने की सोच रहे हैं तो अवश्य करें, सफलता मिलेगी। अविवाहितों के विवाह की बात आगे बढ़ेगी। आय वृद्धि या प्रमोशन का समाचार मिलेगा
*उपाय:-भगवान हरि हर को तुलसी व बेलपत्र अर्पण करे

*मकर:-*  आज आपका मन इधर-उधर भटकेगा जिसे आपको ही केन्द्रित करना होगा | मानसिक अशांति का अनुभव होगा लेकिन आपको सिर्फ लक्ष्य की ओर ध्यान देना है | आपके कर्म ही आपके भाग्य में सहायक होंगे |
*उपाय:-श्रीराम मंदिर मे घी का दीपक लगाये
*कुम्भ:-* आज आपको भाग्य का भरपूर सहारा मिलेगा। व्यापार अथवा कार्यक्षेत्र में दिन लाभप्रद रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह क पाएंगे।विधार्थियो को समय उत्तम है।*उपाय:-पंचामृत से श्री विष्णु का अभिषेक करे* 
*मीन* :- आज समाज में प्रतिष्ठा मिलने के आसार बनते दिख रहे हैं, जिससे आपके कार्य क्षेत्र में भी आपको आसानी होगी | लोगों से मिलना जुलना बनाए रखें, यदि कोई आपकी ओर मित्रता का हाथ बढ़ाये तो उसका हाथ थामने में बिल्कुल भी समय ना लगायें |
*उपाय:- सुगंधित द्रव्य भगवान को अर्पण करे

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539 *नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!