updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा आदेशित किया गया है की जिले में आम जनमानस हेतु सुरक्षित वातावरण स्थापित किया जाए। इसी तारतम्य में त्योहार खत्म होने के साथ आष्टा पुलिस ने चलाया विशेष अभियान। सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर गदर करने वाले व असामाजिक तत्व के विरुद्ध आष्टा पुलिस ने विशेष अभियान चला रही है जिसमें आष्टा शहर के सार्वजनिक स्थल काला तालाब, खेड़ापति मंदिर, मुखर्जी ग्राउंड , मंडी और मण्डी के सामने वाला गार्डन, भोपाल नाका एरिया आदि को चिह्नित किया गया हैं।

लगातार मिल रही शिकायतो पर एक्शन लेते हुए आष्टा एसडीओपी श्री आकाश अमलकर एवं थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र यादव द्वारा एक्शन प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत पहले चरण में चिन्हित स्थानों पर मोबाइल पार्टी में पुलिस बल लगाकर ऐसे स्थानो से शराबी,नशेड़ी व असामाजिक तत्वों को समझाइश देकर खदेड़ा जाएगा एवं नहीं मानने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। पहले दिन की गई कार्रवाही- एक्शन प्लान पर कार्रवाई करते हुए पहले दिन उक्त स्थान से ऐसे लोगों को समझाइश देकर हटाया गया एवं आइंदा सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने के संबंध में हिदायत दी गई नहीं मानने पर कानूनी कार्यवाही हेतु आगाह किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा बुदनी अनुभाग अंतर्गत समस्त थानों का दौरा किया जाकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक मे बुदनी विधान सभा उप निर्वाचन को मध्य नजर रखते हुए चुनाव संबंधी तैयारियो की जानकारी ली जाकर समीक्षा की गयी एवं चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण रूप से संपादित कराने हेतु पूर्ण रूप से तैयारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

सभी थाना प्रभारियों से थानो मे लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायतों को स्थिति जानी एवं शीघ्र निराकरण हेतु आदेशित किया गया। थानो मे वारंट तामीली की समीक्षा की एवं अधिक से अधिक वारंटिओ को पकड़ने हेतु निर्देश दिए। साथ ही उप -चुनाव के दृष्टिगत चुनाव प्रभावित करने वाले सम्भावित व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी प्रतिबंधित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे सम्पूर्ण चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सके। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्र मे लगातार एरिया डोमीनेशन फ्लैग मार्च कर

जनता के बीच पुलिस की मौजूदगी स्थापित करने एवं जनता से संवाद स्थापित करने हेतु कहा गया। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानो मे उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं एवं उपलब्ध बलवा सामग्री का जायजा लिया। सभी थानों के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानो मे तैनात बल से क्षेत्र मे कानून व्यवस्था के संबंध मे जानकारी ली और बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। और किसी भी समस्या का त्वरित समाधान हेतु आश्वासित किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनुभागीय अधिकारी पुलिस बुदनी एवं थाना प्रभारी रेहटी, बुदनी एवं शाहगंज तथा चौकी प्रभारी सलकनपुर बख्तरा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!