updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए आबकारी विभाग द्वारा मद्य निगरानी दल गठित किया गया है। दल द्वारा अवैध शराब के अधिपत्य, परिवहन एवं बिक्री पर नियंत्रण के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी श्री दीप सिंह राठौर ने बताया कि मद्य निगरानी दल ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के दौरान ग्राम तालपुरा में तालाब किनारे झाड़ियों से एक लाख 04 हजार 600 रूपये अनुमानित बाजार मूल्य लागत की लगभग 1000 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 23 लीटर कच्ची मदिरा जब्त कर दो प्रकरण दर्ज किए गए।

नरक चतुर्दशी दीपावली महापर्व का यह दूसरा दिन होता है। जिसे छोटी दिवाली भी कहा जाता है। यह पर्व इस साल 30 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा। नरक से जड़े दोष से मुक्ति पाने के शाम के समय द्वार पर दिया जलाया जाता है. मान्यता यह भी है कि हनुमान जी का जन्म कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को हुआ था, इसलिए उनके भक्त इस दिन विधि-विधान से उनकी जयंती ​मनाते हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध करके 16,100 कन्याओं को उसके चंगुल से मुक्त कराया था। इस पर्व को रूप चौदस भी कहते हैं। मान्यता है कि इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर उबटन लगाकर स्नान करने से रुप एवं सौंदर्य में वृद्धि होती है।

*मेंष:-* आज आपको नवीन साझेदारी के योग बन रहे है जो भविष्य में लाभ देंगी।परिवार व पैतृक संपत्ति के सम्बंध में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।समाज सेवी व राजनीतिक लोगो को अच्छी सूचना प्राप्त होगी।रक्तचाप बन सकता है।
*उपाय:शहद शिव जी पर अर्पण करे*
*वृष:-* आज आपकी इच्छाओं को स्वीकार किया जायेगा और वो पूर्ण भी होगी।विवाह योग युवक-युवती के विवाह प्रस्ताव में तेजी आयेगी।भाग्य व दाम्पत्य दोनों अनुकूल रहेंगे।विद्यार्थियों के लिये समय मध्यम है।
*उपाय:-इत्र भगवान कृष्ण के मंदिर में अर्पण करें*
*मिथुन:-* आज सब के साथ सामंजस्य बना कर आप चलेंगे।मन मे कुछ डर रहेगा कि लोग आपका साथ न छोड़ दे स्वभाव मे संकोच रहेगा।मुकदमे के मामलों में भागदौड़ अधिक रहेगी।अर्थ के लिये आप गलत मार्गो का अनुसरण न करे बड़ी हानि हो सकती है।
*उपाय:-गौ माता का पूजन करें*


 *कर्क:-* आज दिन मध्यम होगा।धन-सम्पत्ति,पद-प्रतिष्ठा व कारोबार में कुछ वृद्धि रहेगी,पर दोपहर बाद पारिवारिक क्लेश बन सकता है।एक्सीडेंट का भय हो सकता है।मन अशांत होगा।
*उपाय:-बेसन का लेप लगाकर स्नान करें*
*सिंह:-* आज आज दिन आपको मिश्रित फल बाला है।कार्य प्रगति,यश,सफलता सूचक है।प्रॉपर्टी में बढ़ोतरी होगी।तीर्थप्रवास व धार्मिक कार्यो में व्यय होगा।दोपहर बाद मानसिक तनाव व आर्थिक तंगाई बड़ सकती है।नौकरीं पेशा बालो पर अधिकारी क्रोध की गाज गिर सकती है।
*उपाय:-भोजपत्र का सूर्य मंत्र लिखकर पॉकेट में रखें*
*कन्या:-* आज दिन का प्रारंभ दान धर्म,अनुष्ठान से होगा।नवीन कार्य की रूपरेखा बन सकती है।स्वास्थ में पेट के रोग और हाजमे की समस्या बन सकती है। दोपहर बाद विध्न बाधाओं में तेजी आ सकती है।प्रॉपर्टी में।नुकसान हो सकता है।विद्यार्थियों कों परिश्रम के बाद में कुछ निराशा बन सकती है।
*उपाय: हरि इलाइची श्रीविष्णु को अर्पण करे*

*तुला:-* आज दिन की शुरूआत में मन भयभीत सा रहेगा।सभी को शंका की दृष्टि से आप देखेंगे।दोपहर बाद मित्रो, व्यापारिक सहयोगियों व अधिकारी वर्ग से के सहयोग से आपकी दुविधा का अनंत होगा।कारोबार में नवीनता लाने के लिये कार्ययोजना पर सहमति बनेगी।तंगाई दूर होगी।हाथ मे दर्द बन सकता है।
*उपाय:-चांदी की धातु पॉकेट में रखें*
*वृश्चिक:-* आज श्रृंगार रस से आपके दिन की शुरूआत होगी।पत्नी की प्रसन्नता से आपको आनंद की अनुभूति प्राप्त होगी।साज सज्जा आदि पर धन खर्च होगा।नवीन वस्त्रलंकार के खरीदे के योग प्रबल है।दान,धर्म मे श्रद्धा बढ़ेगी।
*उपाय:कर्पूर मिश्रित जल शिवजी पर अर्पण करे*
*धनु:-* आज मन की बात करने का समय है इससे आपके मन उठ में रहे सभी संशय दूर होंगे।लम्बे समय से रुका हुआ कार्य आज पूर्ण हो सकता है।कोई बड़ी जबाबदारी आपको शिखर पर ले जाकर यश प्रदान करेगी।हर प्रश्न का हल आपके पास आज होगा।सर्विस वाले लोग प्रसन्न होंगे।
*उपाय:-हल्दी की तीन गठान मंदिर में अर्पण करें*

*मकर:-* आज गुरु दर्शन व आशीष का लाभ मिल सकता है।प्रतिष्ठित एवं श्रेष्ठ लोगो का सहयोग मिलेगा।राज काज के अच्छे अवसर है।भाई बंधुओ में एकता मजबूत होगी।किसान, श्रमिक, सर्विस वाले एवं विद्यार्थी सफल रहेंगे।
*उपाय:-श्री राम मंदिर में हलवे का भोग लगाएं*
*कुम्भ:-* आज शरीर मे चोट बन सकती है।कार्य मे अवरोधक उत्पन्न होंगे।पिता को शरीर कष्ट बन सकता है।दोपहर बाद समय अनुकूल होगा और धन लाभ प्राप्त होगा।भय,संशय से मुक्ति मिलेगी।भाई बंधुओ का सहयोग उत्तम रहेगा।
*उपाय:-लाल चंदन का तिलक लगाए*
*मीन:-* आज भाग्यवृद्धि का दिन है।स्थाई सम्पत्ति में बढ़ोतरी होगी अचानक धन लाभ बनेगा।शत्रुपक्ष परास्त होंगे।आर्थिक पक्ष में संतोष रहेगा।आरोग्यता प्राप्त होगी।स्त्री व सन्तान का सुख प्राप्त होगा।कार्य के अच्छे अवसर आपको मिलने बाले है।
*उपाय:-गोमती चक्र धन स्थान पर रखें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र
*9827598979, 9406533539*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!