updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन- 2024 को दृष्टिगत रखते हुए चेक पोस्ट स्थापित कर अन्य क्षेत्रों से आने वाले वाहनों की चैकिंग एसएसटी दल द्वारा की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं पर लगे एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और एसएसटी दल के अधिकारियों-कर्मचारियों को सभी वाहनों की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह एवं एसपी श्री शुक्ला ने मंगलवार को बुधनी विधानसभा के लाड़कुई, गोपालपुर, छीपानेर, रेहटी, सलकनपुर, आंवलीघाट, बुधनी सहित अनेक स्थानों पर बनाए गए एसएसटी चैक पोस्ट का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने एसएसटी दल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध वाहन बिना चैकिंग के निकलना नहीं चाहिए। निर्धारित सीमा से अधिक धनराशि, अवैध मादक पदार्थ और ऐसी वस्तुएं जिनसे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना हो, उन्हें त्वरित कार्यवाही करते हुए जब्त करें। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखें। उन्होंने एसएसटी दल के अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें और आचार संहिता का उल्लंघन होने पर तत्काल सख्त कार्रवाई करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार श्री सौरभ शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण एवं बैठक- निर्वाचन की अधिसूचना के प्रकाशन के पश्चात 18 अक्टूबर से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र लेने की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। नाम निर्देशन पत्र 25 अक्टूबर 2024 दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए अनुविभागीय कार्यालय में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक आयोजित कर

रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय, हेल्पडेस्क, नाम निर्देशन पत्र में ड्यूटीरत अधिकारी-कर्मचारियों, व्यय लेखा दल सहित अन्य दलों द्वारा की जा रही निर्वाचन संबंधी कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने सभी पुलिस अधिकारियों को पूरी सतर्कता और गंभीरता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण एवं बैठक के दौरान रिटर्निंग अधिकारी श्री डीएस तोमर, तहसीलदार श्री सौरभ वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बुधनी उप निर्वाचन के तहत बुधनी विधानसभा क्षेत्र के अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान केंद्रों पर मतदान करने आने वाले मतदाताओं के लिए पेयजल के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा मतदान केन्द्रों में पेयजल, बिजली, पंखा, फर्नीचर, और दिव्यांगों के लिए रैम्प, मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग, शौचालय, साफ-सफाई तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर सहित सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसपी श्री शुक्ला ने सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को लगातार भ्रमण करने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कहीं कोई सूचना प्राप्त होती है तो उसे तत्काल संज्ञान में लिया जाए।

कलेक्टर-एसपी ने की मतदान की अपील- मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह एवं एसपी श्री शुक्ला ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की और कहा कि लोकतंत्र में हर एक वोट बहुमूल्य है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है। इस दौरान गोपालपुर मतदान केंद्र पर बनाए गए सेल्फी पाइंट पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह एवं एसपी श्री शुक्ला ने सेल्फी ली और सभी नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मतदाताओं से आगामी 13 नवंबर को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!