राहुल वाल्मीकि को म. प्र. महावाल्मीकि पंचायत प्रदेश सचिव के बाद अब मध्य प्रदेश भारतीय सफाई कर्मचारी संघ के नगर अध्यक्ष बनाया गया

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041 वाल्मीकि समाज के लिए लगातार ईमानदारी और निष्ठा के कार्य करने वाले युवा समाज सेवी राहुल वाल्मीकि को उनके कार्य से प्रभावित होकर एक ओर सामाजिक कार्य के लिए नगर की जिम्मेदारी सौंपी जिसमें उनको मध्य प्रदेश भारतीय सफाई कर्मचारी संघ संरक्षक राजेश डोंगरे (संचालक पर्यटन विकाश निगम म. प्र.शासन) , प्रदेश अध्यक्ष छीतर चांगरे सरपंच सभी की अनुशंसा पर नगर अध्यक्ष बनाया गया राहुल वाल्मीकि इस से पहले म प्र महावाल्मिकी पंचायत के प्रदेश सचिव भी है

राहुल वाल्मीकि द्वारा नियुक्ति पत्र मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश उपाध्यक जितेंद्र सिंघन , विनोद सांगते, पप्पू खरे , अमरदीप सांगते, राकेश सांगते , जीवन कालोशिया ,आनंद चांवरिया , गौतम वाल्मीकि करण डुमाने एवं सभी वाल्मीकि समाज जन मौजूद रहे समाज द्वारा राहुल वाल्मीकि को पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया ।राहुल वाल्मीकि द्वारा समाजजनों को भरोसा दिलाया कि उनके लिए वो हमेशा हर हक की लड़ाई में साथ खड़े रहेंगे और ईमानदारी से अपना कार्य करेंगे।।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भारत, विविध बहुरंगी संस्कृतियों, और परंपराओं का देश है, जो अपने जीवंत त्योहारों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। हमारे देश में कुछ किलोमीटर के अन्तराल में ही स्थानीय बोली, परिवेश और सांस्कृतिक विविधता के दर्शन हो जाते हैं। देश के तीज, त्योहारों और मेलों का जीवन में एक विशेष महत्व है। यह हमारी जीवंत और समृद्धशाली सांस्कृतिक का प्रतीक है, जो सनातन से अविरल प्रवाहमान है। भारतीय संस्कृति में केवल मनुष्य ही नहीं बल्कि सृष्टि के प्रत्येक प्राणी के कल्याण की कामना है।

सीहोर जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर लगने वाला बारह खम्बा मेला, एक ऐसा मेला है जिसमें पशुओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए पूजा-अर्चना की जाती है। दीपावाली के दूसरे दिन अर्थात पडवाँ के दिन इछावर तहसील के ग्राम देवपुरा में बारह खंबा मेला लगता है। यह मेला मध्यक्षेत्र का सबसे बड़ा मेला है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। इस मेले में लाखों जनजातीय वर्ग के लोग अपने ईष्ट देव की शिला का दूध से अभिषेक और पूजा अर्चना कर अपने पशुधन की स्वास्थ्य और सुरक्षा की कामना करते हैं। यहां सुबह से शाम तक हजारो लीटर दूध से देवशिला का अभिषेक किया जाता है।

एसी मान्यता है कि यहा देवशिला पर अपने दुधारू पशु का दूध चढ़ाने से वह साल भर रोगमुक्त रहते हैं। जनजातीय समुदाय के अलावा सभी वर्गों के श्रद्धालु यहां आ रहे हैं और यह मेला प्रदेश के बड़े मेलों में से एक हे जिसमें दो लाख से अधिक श्रद्धालु यहां आते हैं। बारह खंबा मेला इछावर में प्राचीन काल से ही लगता आ रहा है। इछावर से 15 किमी दूर देवपुरा गाँव में जनजातीय समुदाय के आराध्य देव की देवरूपी शिला है, जिसे बारह खंबा वाले देव महाराज के नाम से जाना जाता है। यह 12 शिला स्तम्भों से बने छत के नीचे विद्यमान थी। इसीलिए इस स्थान का नाम बारह खंबा पड़ गया।

वर्तमान में देवपुरा गाँव बारह खंबा के नाम से ही जाना जाता। बारह खम्बा मेले के बारे इस क्षेत्र में यह किवदंती प्रचलित है कि गाँव के एक किसान को लगातार पशुधन की हानि हो रही थी। उसके पशु लगातार बीमार रहते और कुछ समय बाद उनकी मृत्यु हो जाती थी। कुछ समय बाद इस किसान को जंगल में एक ग्वाला मिला। ग्वाला ने उस किसान से कहा कि बारह खबे के बीच एक देवशिला है। उस देवशिला पर पड़वाँ के दिन दूध चढ़ाना फिर साल भर तुम्हारे पशु स्वस्थ रहेंगे। यह बात उस किसान ने ग्रामवासियों को बताई। तभी से यहाँ दिपावली के दूसरे दिन यानी पड़वाँ को दूध चढ़ाने की प्रथा शुरू हो गई और मेला लगने लगा।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कतिपय अतिथि शिक्षकों का मानदेय जुलाई एवं अगस्त माह के कुछ दिवसों का मानदेय ई-अटेंडेंस नहीं लग पाने कारण लंबित रह गया था। ई-अटेंडेंस का प्रारंभिक चरण होने के कारण कुछ अतिथि शिक्षकों को इसका पालन करने में दिक्कत हुई। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह के निर्देश पर लंबित मानदेय का भुगतान करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।

इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी निर्देश पर अतिथि शिक्षक की शाला में उपस्थिति पंजी के आधार पर उसकी एंट्री एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर करने के लिये कहा गया है। इस प्रक्रिया के बाद इन दिवसों का मानदेय पोर्टल से जनरेट हो सकेगा। निर्देश में यह भी कहा गया है कि इस शिथिलता के बाद भविष्य में अतिथि शिक्षकों का मानदेय दिये गये, पूर्व निर्देश अनुसार ई-अटेंडेंस के आधार पर ही किया जायेगा। इस संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top