updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सीहोर-इछावर में विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण अवसर पर आये मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल के आज सीहोर आगमन पर आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में भेंट कर उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल से आष्टा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न कार्यों की स्वीकृति को लेकर एक मांग पत्र सोपा। विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने बताया कि आज सीहोर आगमन पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल से मुलाकात कर उन्हें आष्टा में ट्रामा सेंटर, मैना भंवरा, निपानिया, सेवदा में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र स्वीकृति, एडवांस लाइफ स्पोर्ट एम्बुलेंस, मॉडयूलर ओटी, सीएसएसडी भवन का नवीन निर्माण, लाउंड्री भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने हेतु मांग पत्र सौपा।
*मेष:-* आज कार्यक्षेत्र में परेशानियां उत्पन्न होगी आपके ऊपर झूठे आरोप लग सकते हैं शिक्षा कार्य में सफलता बन सकती है
*उपाय:- तुलसी के पत्ते श्रीकृष्ण को अर्पण करें *
*वृषभ:-* आज धन संचय के लिए आप सोचेंगे जिसमें सफलता भी मिलेगी पुराना इकट्ठा किया हुआ धन मिल सकता है अपनों का साथ मिलेगा
*उपाय:- सफेद कपास मंदिर में दान करें*
*मिथुन:-* आज आपके व्यक्तित्व में तेज दिखाई देगा आपकी बातें अन्य जनों के लिए लाभकारी होगी मित्रों से मुलाकात प्रसन्नता देगी
*उपाय:- सिंदूर से स्वास्तिक घर के मुख्य द्वार पर बनाएं*
*कर्क:-* आज आवश्यक काम से बाहर जाना पड़ सकता है भविष्य की योजनाओं के प्रति आपका सकारात्मक दृष्टिकोण रहेगा मामा पक्ष से लाभ हो सकता है
*उपाय:- दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें*
*सिंह:-* आज स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं वाहन आदि संभलकर चलाएं चोट लग सकती है अपने क्रोध पर नियंत्रण करें अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है
*उपाय:- सूर्य देव को तांबे के कलश से जल अर्पण करें*
*कन्या:-* आज कार्य क्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा समाज में नेतृत्व मिल सकता है संतान को लेकर सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे लोगों से संबंध मधुर होंगे
*उपाय:- हरी इलायची गणेश जी अर्पण करें*
*तुला:-* आज राजनीतिक धार्मिक क्षेत्र में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी आय के नवीन साधन सृजित होंगे नवीन संपत्ति खरीदने के योग बन सकते हैं
*उपाय:- चंदन का तिलक लगाएं*
*वृश्चिक:-* आज कानूनी समस्याओं में हल निकलेगा पारिवारिक वाद-विवाद दूर होंगे अनजान लोगों से मुलाकात लाभकारी होगी
*उपाय:- गुड गौ माता को खिलाएं*
*धनु:-* आज आपके बोले गए शब्द किसी के मान सम्मान को ठेस पहुंचा सकते हैं धन संभाल के रखे हानि हो सकती है धन का लेनदेन नुकसान दे सकता है
*उपाय:- पीला वस्त्र ब्राह्मण को दें*
*मकर:-* पारिवारिक स्तर पर आज श्रेष्ठतम दिन रहेगा घर में अतिथियों का आगमन प्रफुल्लित करेगा कार्यक्षेत्र में नवीन समझौते होंगे
*उपाय:- काजल देवी मंदिर में दान करें*
*कुम्भ:-* आज आमदनी बढ़ेगी खर्च कम होंगे पारिवारिक समारोह में आनंद के पल व्यतीत होंगे पुराना रुका हुआ पैसा मिल सकता है
*उपाय:- नीला वस्त्र शनि मंदिर में अर्पण करें*
*मीन:-* आज रचनात्मक गतिविधियों में आपकी रूचि रहेगी भौतिक संसाधन विकसित हो सकते हैं नवीन कृषि भूमि खरीदने की योजना बन सकती है
*उपाय:- केसरिया भात कन्या को खिलाएं*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷