updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व पर मां जगत जननी अंबे जी की मां पार्वती धाम गौशाला में स्थापना की गई बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ नवरात्रि के नौ दिनों तक माता रानी की आराधना करते हुए प्रतिदिन माता जगत जननी अंबे महारानी की प्रतिमा के सामने पंडाल में छोटी-छोटी कन्याओं ने गरबा किया एवं नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी पर माता रानी का हवन पूजन मंत्र उच्चारण कर विधि विधान से पंडित जी द्वारा संपन्न कराई गई एवं गौ माता की पूजन अर्चना आरती मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने की भव्य रूप से कन्या भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कुशवाहा महिला महासभा उपाध्यक्ष श्रीमती गीता नरेंद्र कुशवाहा ने कन्याओं को मावाड़ तिलक एवं चुनरी उड़कर पूजन व सभी कन्याओं को प्रेम पूर्वक भोजन कराया। मां पार्वती धाम गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा रवि कामरिया विपिन सिंघी ने कन्या भोज के पश्चात छोटी-छोटी कन्याओं को उपहार भेंट किए इस अवसर पर शुभम निखिल कुशवाह, गोरेलाल परमार, करण गोस्वामी,मिश्रीलाल कुशवाहा, अमरचंद कुशवाहा, प्रतीक महाडीक, पीयूष गोस्वामी, मां पार्वती धाम गौशाला उपाध्यक्ष किरण दीदी,श्रीमती सीता कारण गोस्वामी, श्रीमती शीला अशोक कुशवाहा, श्रीमती राधा महेश्वरी, श्रीमती सविता, बड़ी- संख्या में कन्या एवं महिला शक्ति उपस्थिति रही।

*मेष:-*  परिवार के किसी व्यक्ति की शारीरिक पीड़ा के लिये चिंतित हो सकते है। मित्रो से सहायता प्राप्त होगी।धन वृद्धि के पूर्ण योग बनते है।
*उपाय:-शमीपत्र देवी का अर्पण करें*
*वृषभ :-* घर मे किसी पुराने परिचित का आगमन हो सकता है।भोग,-विलास पर धन खर्च होगा।किसी व्यक्ति को कमजोर समझ कर अवहेलना न करे।
*उपाय:-मुख्यद्वार पर चंदन से स्वास्तिक बनाये*
*मिथुन:-* सामाजिक स्तर पर किसी का अपमान आपके द्वारा होने का अवसर बन सकता है।जिसके कारण अपयश मिलेगा और मन चिंतित होगा।घबराहट में शरीर को नुकसान हो सकता है।
*उपाय:- आँवले वृक्ष की पूजा करें*

*कर्क:-* कार्यक्षेत्र में अनुकूलता प्राप्त होगी।कार्य परिवर्तन के विचार मन उत्पन्न होंगे।व्यापारियों से सम्बंध मधुर बनेंगे।रोगगस्ता के अंश दिखेंगे उसे सहज न ले उचित उपचार कराये।
*उपाय:- चंद्रदेव को दूध का अर्ध्य दे*
*सिंह:-*  आज का दिन आपके लिए अनुकूल साबित होने वाला है। व्यवसाय करने वालों के लिए दिन अनुकूल रहेगा।  किसी पर भी आंखें बंद कर भरोसा न करें।
*उपाय:- कर्पूर का जल शिवजी पर अर्पण करें*
*कन्या:-* आज आप घर में किसी नये काम को नये तरीके से करने की कोशिश करेंगे ।  मित्रों का सहयोग मिलेगा । आज मन में शांति और प्रसन्नता के भाव रहेंगे । आज मनोरंजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे|
*उपाय:- कमल गट्टे मां लक्ष्मी को अर्पण करें*

*तुला:-* आपके निंदाजनक शब्दो के कारण लोगो से शत्रुता बढ़ेगी।निर्णय में दुविधा रहने से कार्य पूर्ण नही होंगे। चिंता से शारीरिक कमजोरी महसूस होगी।
*उपाय:- श्रीतुलसी पत्र नारायण को अर्पण करें*
*वृश्चिक:-* नवीन साझेदारी क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। कोई बड़ा आपकी सहायता कर सकता है।
*उपाय:- गुग्गल की धूप घर मे दे*
*धनु:-* जमीन जायदाद के कार्य लाभ देंगे। बेरोजगारी दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें।कोई नवीन योजना बन सकती है।
*उपाय:- इत्र श्रीकृष्ण मन्दिर में अर्पण करें*

*मकर:-*  आपकी वाणी में श्री रहेगी।किसी को दिया गया वचन पूरा होगा।जल्दबाजी  न करे पैरों में चोट ही सकती है।आज धन की को उधार न दे।
*उपाय:- नीला ध्वज शनि मंदिर में लगाये*
*कुम्भ:-* अचानक भय से ग्रसित हो सकते हैं। खाने-पीने में सावधानी रखें। स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। रोग या शत्रु के साथ कठोरता का व्यवहार न करें।
*उपाय:-श्रीहनुमान मंदिर में हलवे का नैवेध लगाये*
*मीन:-*  संसारिक जीवन में निराशा होने से इतना कड़ुवा न बोलें कि रिश्ते ही बिखर जाएं। मोतियों की तरह रिश्तों को संभाल कर रखें। सृजनशीलता से आपको पहचान मिल सकती है।
*उपाय:-छोटी छोटी कन्याओं को कलम दान करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं*शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539**
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!