updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्री श्वेतांबर जैन श्रीसंघ के दो सहयोगी अंग श्री साधुमार्गी जैन संघ एवं नवरत्न परिवार द्वारा स्थानीय सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त दानदाताओं ने रिकार्ड तोड़ 121 सीसी रक्त का दान कर “रक्तदान-महादान” को चरितार्थ किया। दोनों संस्थाओं नवरत्न परिवार के प्रमुख अंकित वोहरा एवं साधुमार्गी जैन संघ के रिलेश बोथरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल अस्पताल में जिला चिकित्सालय से आई रक्तदान यूनिट द्वारा
प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक दोनों संस्थाओं द्वारा लगाये गये उक्त रक्तदान शिविर में रिकार्ड तोड़ 121 सदस्यो ने शिविर में पहुच कर रक्तदान किया। श्वेतांबर जैन समाज द्वारा आयोजित उक्त रक्तदान शिविर आष्टा में अभी तक लगे शिविरों में सबसे अधिक रक्तदान करने वाला शिविर बन गया है जिसमे रिकार्ड तोड़ 121 सीसी रक्तदान युवाओं ने किया। दोनों संस्थाओं के सदस्यो ने सभी रक्तदान करने पहुचे दानदाताओं के लिये ज्यूस,बिस्किट आदि की व्यवस्था की। सिविल अस्पताल में पदस्थ डॉ नेहा अरोरा पूरे समय शिविर में उपस्तिथ रही।
बीएमओ डॉ जीडी सोनी के निर्देशन में सिविल अस्पताल के प्रमोद परमार,ज्योति मित्तल द्वारा भी सराहनीय सहयोग प्रदान कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओ को उपलब्ध कराया गया। जिला चिकित्सालय सीहोर से आई उक्त रक्तदान यूनिट की पूरी टीम ने उत्तम व्यवस्थाओ के साथ सहयोग प्रदान किया। नवरत्न परिवार एवं साधुमार्गी जैन संघ के सभी उपस्तिथ सदस्यो ने आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान महादान को लेकर पूरे समय अपनी सेवा दी। दोनों संस्थाओं ने सभी रक्त दानदाताओं एवं शानदार व्यवस्था देने पर सिविल अस्पताल परिवार व जिले से आई रक्तदान यूनिट की टीम का आभार व्यक्त किया।
आयोजित शिविर में समाज के वरिष्ठ सदस्य पवन सुराणा,नगीन चंद्र जैन,सुशील संचेती, डॉ मीना सिंगी के साथ श्रीसंघ के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनीत सिंगी,रूपेश राठौर,विशाल चौरसिया,पवन श्रीश्री माल,नगीन जैन,संतोष सुराणा ,अशोक रांका ,सुनील संचेती, निर्मल रांका ,बंटी मालू ,विपिन सिंगी,गौरव कोठारी, प्रियांश सुराणा ,अनुज सोनी ,रूपेश राठौर, विशाल चौरसिया,दीपक सुराणा, निखिल सुराणा,संयम सुराणा,अमित नामदेव,मनीष चोरड़िया सहित
सभी सदस्यो,सभी ट्रस्टियों,युवा संघ,महिला संगठन की सदस्यो का सराहनीय सहयोग मिला। सभी ने पूरे समय उपस्तिथ रह कर सेवा दी।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ फरार आरोपी, स्थाई वारंटी, गुंडा बदमाश अवैध शस्त्रों एवं अवैध रूप से शराब का विक्रय करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये गये थे । जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी सीहोर पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी थाना अहमदपुर अविनाश भोपले के नेतृत्व में अहमदपुर पुलिस टीम ने दो चोरी घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
घटना क्रम- 1 फरियादी राधेश्याम मेवाडा ग्राम पीलूखेडी ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 04/10/2024 को शाम को 07.00 बजे मैंने अपने मकान में ताला लगा कर अपने घर ग्राम पीलूखेडी आ गया था । दिनांक 05/10/2024 को सुबह करीब 06.30 बजे जाकर देखा तो मेरे खेत पर बने मकान का ताला टुटा हुआ है। जिस के हाल में रखी सोयाबीन को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये ।
घटना क्रम – 2 फरियादी राशिद अली ग्राम छतरी ने थाना आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 04/10/2024 को मेरे बालक ने अपनी साइकिल घर की दीवार से टीका कर रख दी थी। खाना खा पीकर हम परिवार के सभी लोग करीब 11.00 रात को सो गए थे। सुबह 06.00 बजे करीब मैंने उठ कर देखा की बालक ने साइकिल जिस जगह रखी थी वहाँ नहीं मिली मैंने कोई अज्ञात चोर रात्री में चोरी कर ले गये। वरिष्ठ अधिकारी गण से प्राप्त दिशा निर्देशन में क्षेत्र में हुई चोरी एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सूचना एकत्रित की जा रही थी जिसमें थाना अहमदपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई।
पुलिस द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के संबंध में सभी तकनीकी साक्ष्यों को संकलित कर आरोपियों की तलाश जारी की जिस पर घटना दिनांक 04/10/2024 को अहमदपुर क्षेत्र के ग्राम छतरी एवं पीलूखेङी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को चिह्नित कर घटना में प्रयुक्त कार का पता किया बाद घटना में प्रयुक्त कार को आरोपी साजिद एवं हबीब निवासी भोपाल से बरामद कि गई एवं आरोपियो गणो से चोरी गया मशरूका बरामद कर जप्त किया गया । आरोपियों से पूछताछ पर घटना में सन्लिप्त अन्य 02 आरोपियों के संबंध में तथ्य सामने आये जिनकी की तलाश की जारी है ।
गिरोह के आपराधिक रिकार्ड थाना कोहेफिजा , थाना जहागीराबाद जिला भोपाल , थाना हनुमानताल जिला जबलपुर से प्राप्त हुये । आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड के संबंध में और जानकारी एकत्रित की जा रही है । आरोपियों को गिरफ्तार करने के उपरान्त माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहाँ से उन्हें रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया जप्तशुदा मशरूका – 1. शिफ्ट कार क्रमांक MP04ZJ5909 ( घटना में प्रयुक्त ) 2. चोरी गई हैविट कंपनी वायसिकल
3 चोरी गया सोयाबीन
नाम आरोपी- 1. हबीब पिता अजीज खाँ 44 साल निवासी चारखम्बा जबलपुर हाल दशमेर नगर अशोका गार्डन भोपाल
2. मोहम्मद शाजिद पिता मोहम्मद हसीब खा 39 साल निवासी जहांगीराबाद भोपाल
सराहनीय योगदानः- उप निरीक्षक अविनाश भोपले थाना प्रभारी अहमदपुर, , प्रधान आरक्षक 267 मोहन गोलिया, प्रधान आरक्षक 597 राजेश,प्रधान आरक्षक सुशील ( सायबर सेल सीहोर ) आरक्षक 694 वीरेन्द्र सिह, आरक्षक 81 राजाबाबू, आरक्षक 533 फरीद, आरक्षक 515 भगवान सिह , आरक्षक 783 दीपक , महिला आरक्षक 251 प्रीति, सैनिक 184 कुमेर सिह , सैनिक 309 कृष्णपाल की सराहनीय काम रहा है ।