updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- करीब एक सप्ताह से रोजाना हो रही धीमी तेज बारिश से खेतों में तैयार खड़ी एवं कही कही कट चुकी सोयाबीन व अन्य फसलों को नुकसान होने की किसानों द्वारा लगातार शिकायते प्राप्त होने के बाद आज आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर जावर क्षेत्र के दौरे के दौरान खेतो में उतरे, किसान भाईयों से चर्चा कर बारिश से फसलों को जो नुकसान हुआ उसे देखा एवं अन्नदाताओं से चर्चा की। किसान भाईयों ने हो रही बारिश के कारण किस तरह फसलों पर विपरीत असर पड़ा है उसकी जानकारी दी।
विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने इसको लेकर कलेक्टर सीहोर श्री प्रवीणसिंह से चर्चा कर आष्टा क्षेत्र में बारिश से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराने, बीमा कम्पनी से पीड़ित किसानों को बीमा दिलाने को लेकर चर्चा की। विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया की किसान भाईयों के हर सुख दुख में में ओर मेरी पूरी सरकार अन्नदाता के साथ खड़ी है। किसानों ने फसलों का सर्वे कराने की मांग एवं बीमा दिलाने की बात कही है,इसको लेकर मेरे द्वारा आज ही एक पत्र कलेक्टर सीहोर को लिखा है तथा कलेक्टर सीहोर से चर्चा भी की है। कलेक्टर साहब ने पूरा भरोसा दिया है। इस दौरान जावर क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता भी साथ थे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी अधिनियम अंतर्गत मदिरा के अवैध परिवहन में जप्तशुदा एवं राजसात किए गए कुल 31 वाहन की नीलामी के लिए सीलबंद निविदाएं जिला आबकारी कार्यालय पर आमंत्रित की गई हैं। नीलामी की कार्यवाही 08 अक्टूबर 2024 को जिला कार्यालय सीहोर में की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति वाहनों की नीलामी के संबंध में आवश्यक जानकारी जिला आबकारी कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- नालसा कार्यपालक अध्यक्ष एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर विशेष न्यायाधीश श्री हेमंत जोशी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री एमके वर्मा द्वारा जिला जेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाकशाला, विडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष जेल लीगल एड क्लीनिक. जेल डिस्पेंसरी, स्टोर रूम, महिला सेल, बंदियों के बैरक, बाथरूम, टॉयलेट, पानी एवं रोशनी की व्यवस्था, डॉक्टरों की उपलब्धता, बीमार बंदियों के उपचार सम्बंधी सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बंदियों एवं महिला बंदियों के साथ निरूद्ध बच्चें के पोषण, भोजन, स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं तथा उनके प्रकरणों की प्रगति के सम्बंध में विस्तार से जानकारी ली गई। पाकशाला के निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। साथ ही स्टोर रूम निरीक्षण के दौरान गेहूं, चावल, दाल आदि सामग्री की गुणवत्ता भी देखी गई। डिस्पेंसरी में रोगी बंदियों एवं उन्हें प्रदान की जाने वाली दवाओं के रजिस्टर भी चेक किये गये। न्यायाधीशों ने बंदियों की समस्याओं को सुना तथा त्वरित निराकरण के लिए संबंधितों को निर्देश दिए। इस दौरान सामान्य उद्यमिता विकास प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बंदियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान, जेल अधीक्षक सुश्री प्रतिभा पटेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिले में वर्षा के कारण सोयाबीन की फसल को हुए नुकसान के संबंध मे कृषि अधिकारियों की बैठक आयोजित की। बैठक में कृषि विभाग के उपसंचालक श्री केके पांडे तथा फसल बीमा कंपनी एआईसी के प्रतिनिधि श्री बीएल वर्मा सहित कृषि विभाग के अन्य कृषि अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने निर्देश दिए कि वर्षा के कारण जिन स्थानों पर किसानों की सोयाबीन की फसलें खराब हुई हैं, उन खेतों का कृषि अधिकारी तथा
फसल बीमा कंपनी के कर्मचारी सर्वे करें तथा फसल नुकसान का आंकलन कर किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य पूरी गंभीरता से किया जाए। इसके साथ उन्होंने कि किसानों से भी फसल बीमा कंपनी के मोबाईल नंबरों और मोबाइल एप पर फसल नुकासानी की जानकारी दर्ज कराने के लिए कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि फसल बीमा की शिकायत के लिए फसल बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के टोल फ्री नंबर और मोबाइल एप की जानकारी का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए।