updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- फूल माली समाज आष्टा ने जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित गया। कार्यक्रम में पहुचे मुख्य अतिथि विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,रायसिंह मेवाडा, कैलाश परमार ने प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को
प्रमाण पत्र, ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ में देश की सुरक्षा करने वाले समाज के सैनिको का भी सम्मान किया गया।
फूल माली समाज के अध्यक्ष हरि नारायण माली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। श्री हरिनारायण माली ने बताया कि फूल माली समाज एक ऐसा समाज है, जो हर वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन जिला स्तर पर आयोजित करता है। प्रतिभा सम्मान समारोह समिति अध्यक्ष श्री मनोहर बागवान आष्टा, उपाध्यक्ष लाड़ सिंह मुगली, सचिव महेश बागवान मुगली, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण बागवान, जिला महामंत्री कमल बागवान बमुलिया खींची, मुकेश बागवान आष्टा, लाड़ सिंह बागवान आष्टा, लालित बागवान, तरुण बागवान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप क्षेत्रीय विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर,
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा एवं कृषि उपज मंडी अनाज तिलहन वेलफेयर सोसायटी एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेश राठौर, पूर्व जनपद अध्यक्ष धारा सिंह पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाहा, पंचायत अध्यक्ष गुलाब सिंह, मोहन लाल जिला अध्यक्ष, माखनलाल कोठरी, करण सिंह बागवान धामंदा, तथा अन्य दूसरे जिलों से पधारे अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया एवं सभी प्रतिभाओ का भी सम्मान समिति द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में फूल माली समाज के सभी वरिष्ठ जन, समाज बंधु, मातृशक्ति सहित बड़ी संख्या में आष्टा,सीहोर,शाजापुर के समाज बंधु उपस्तिथ रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- फुल माली बागवान समाज का द्वितीय जिला प्रतिभा सम्मान समारोह समाज जन एवं विशिष्ट जन की उपस्थिति में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ, जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी तथा विशिष्ट विद्यार्थी गण का गुलाब सिंह बागवान अध्यक्ष, मोहन लाल सैनी जिला अध्यक्ष सोशल ग्रुप मनोहर बागवान अध्यक्ष आयोजन समिति उपाध्यक्ष लाड़ सिंह बागवान ने शील्ड प्रतीक चिन्ह तथा पुष्प माला से सम्मान किया, साथ ही कार्यक्रम के विशेष अतिथि गण का भी स्वागत सम्मान साफे एवम पुष्प माला पहना कर किया, कार्यक्रम का संचालन जगदीश बागवान ने किया।
प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महा सचिव पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा की आज़ादी के वर्षो पूर्व फुलमाली बागवान समाज में जन्में ज्योति बा फूले श्री मति सावत्री बाई फुले दंपती ने खुद के समाज के साथ अन्य समाजों में भी कुरीतियों को मिटाने और बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ा कर इतिहास में अपना नाम अमर कर लिया था। माली समाज के ज्योतिबा फूले और श्रीमती सावित्री बाई फूले के कार्यों से सामाजिक और राजनीतिक चेतना बढ़ी थी। उनके कार्य हमे यह प्रेरणा देते है कि कोई भी नया और जरूरी कार्य करने में जाति और धर्म आड़े नही आते। इच्छा शक्ति दृढ़ हो किसी भी जाति का व्यक्ति समाज को नई दिशा दे सकता है।
श्री परमार ने आगे कहा कि फूलमाली समाज के बेटे बेटियां अपनी प्रतिभा से समाज का नाम रोशन कर रहे है उनके प्रोत्साहन के लिये ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन भी समाज मे बढ़ती जागरूकता का उदाहरण है। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह ने कहा कि मैं कुशवाह समाज से आता हूँ हमारे और माली समाज के कार्य व्यवसाय में बहुत सारी समानता है । बदलते परिवेश में हमे मिलजुल कर काम करने और शिक्षा तथा सेवा के क्षेत्र मे आगे बढ़ने की जरूरत है। सियाराम पैलेस में आयोजित हुए इस जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में समाज जन, नगर के गणमान्य नागरिक गण जनप्रतिनिधि गण तथा फूलमाली समाज के प्रतिभावान बच्चे मौजूद थे।