

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में दिव्यांग जागरूकता आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में नगर और ग्रामीण क्षेत्र से दिव्यांग पहुंचे। आयोजन में शामिल विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि दिव्यांगों की पेंशन 1500 बढ़वाने सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिव्यांगों के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है। जल्द ही नगर में दिव्यांग शिविर लगाया जाएगा जिसमें उन्हें उपकरण वितरित करेंगे, वहीं ऐसे दिव्यांग है जिनके हाथ और पैर नहीं है,

हम जयपुर की एजेंसी को बुलवाकर उनके कृत्रिम पैर और हाथ लगवाने के भी प्रयास करेंगे। दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी राधा बडग़ुर्जर को एक माह में स्कूटी दिलाने का प्रयास चल रहा है। दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनवाएंगे। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर से कहा कि आपकी केंद्र और प्रदेश में सरकार है। दिव्यांगों को रोजगार मिले, पेंशन बढ़ाई जाए इसके पूरे प्रयास करें ताकि वो आत्मनिर्भर बन सके। दिव्यांगों की मांग विधानसभा में रखे ताकि उनकी समस्या हल हो सके। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा ने कहा कि दिव्यांगों के पहले कई नाम से पुकारते थे,

लेकिन प्रधानमंत्री ने दिव्यांगों का एक सम्मानजनक नाम दिया। हमारी केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार उनके लिए काम कर रही है। आज दिव्यांगों में एकजुटता दिख रही है ये बहुत बड़ी बात है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर ने कहा कि दिव्यांगों की पेंशन 5000 होना चाहिए। दिव्यांगों के नाम पर जो बजट आता है वो कहां जा रहा है, दिव्यांग से जुड़ें विभाग के अधिकारी एनजीओ के कार्यक्रम में तो तुरंत पहुंच जाते है, लेकिन जो असली दिव्यांग है वहां क्यों नहीं आते। वो इसलिए नहीं आते ताकि उनकी पोल खुल सके कि दिव्यांगों के नाम पर जो बजट आया है, वो दिव्यांगों पर खर्च क्यों नहीं हो रहा है।

आज भी क्षेत्र के अनेकों दिव्यांग ट्राइसकिल, स्कूटी, बैसाखी से वंचित है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करती हूं कि सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग के जिला अधिकारी जांच कराएं कि दिव्यांगों के नाम पर आने वाला बजट एनजीओ के बजाय दिव्यांगों पर खर्च होना चाहिए ताकि उन्हें उनका हक मिल सके। । कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष, श्रवण वास्तवार, प्रबंधक उमा चौरसिया, जिलाध्यक्ष सुखवेंद्र दांगी, व्यापारी संघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर, गुलाब मेवाड़ा, पुर्व पार्षद नरेन्द्र कुश्वाह, अजय अर्जुन, सुशील संचेती ने जनप्रतिनिधि एवं पुलिस प्रशासन का आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लखन विश्वकर्मा, राधा बडग़ुर्जर, नरेश मेवाड़ा का बहुत योगदान रहा



