updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला सीहोर की बैठक में दीपक मंडोरिया को आष्टा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का नगर अध्यक्ष घोषित किया। दीपक मंडोरिया को प्रांत सेव प्रमुख गोपाल दस राठी प्रांत सह मंत्री सुनील शर्मा, जिला प्रांत समरसता प्रमुख राजेंद्र टांक, अध्यक्ष जगदीश कुशवाह, जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष रेवा शंकर जाट, जिला मठ मंदिर प्रमुख धीरज नागराज, जिला सुरक्षा प्रमुख राकेश ठाकुर, आष्टा प्रखंड अध्यक्ष चन्दर सिंह राजपूत, प्रखंड उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष दीपक बालोदिया, प्रखंड मंत्री सचिन पटेल, नगर मंत्री मोहित जैन लक्ष्यपति, नगर उपाध्यक्ष राम सोनी, नगर समस्त प्रमुख कपिल नायक, सह समरसता सुरेश नायक, नगर सुरक्षा प्रमुख अमन जैन, नगर सयोजक शुभम जयसवाल, नगर सह संयोजक अमन गोस्वामी, नगर गोरक्षा प्रमुख राहुल जैन, प्रखंड गोरक्षा प्रमुख राजेश पटेल, अजय कुशवाह आदि ने बधई दी।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- वन एवं राजस्व क्षेत्र में अवैध निकासी की रोकथाम के लिये योजनाबद्ध तरीके से वन विभाग द्वारा डीएफओ मगन सिंह डाबर एवं एसडीओ राजेश शर्मा के निर्देशन में नियमित रात दिन गश्ती कार्य किया जा रहा है। जिसके सफलत परिणाम भी लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में वन विभाग को एक ओर सफलता हाथ लगी जब बुधवार को एसडीओ राजेश शर्मा द्वारा रेंजर राजेश चौहान को सूचना दी गयी कि कन्नौद-आष्टा मार्ग मुखर्जी ग्राऊंड के पास एक आयशर अवैध रूप सतकट प्रजाति की जलाऊ लकड़ी भरकर परिवहन किया जा रहा है। जिसके बाद रेंजर राजेश चौहान ने बिना देरी किये तत्काल अपनी टीम को मौका स्थल पर पहूंच कर बताये गये वाहन को चैक करने के निर्देश दिये।

जिसके बाद मौके पर डिप्टी रेंजर रमेशचन्‍द्र गहरवाल एवं उनकी साथियों द्वारा जब आयशर वाहन की चैकिंग की गयी तो उसमें सतकट जलाऊ लकड़ी के गुटके पाये गये। जिसके सम्बंध वाहन चालक से वैध दस्तावेज़ चाहे गये पर वाहन चालक के पास कोई दस्तावेज़ उपलब्ध नही थे। जिसके पश्चात् वन विभाग द्वारा विधिवत कार्यवाही कर वाहन एवं लकड़ी को जप्त किया गया। रेंजर राजेश चौहान द्वारा बताया गया कि आयषर क्रमांक MP09GJ9786 में अवैध रूप से सतकट प्रजाति की जलाऊ गुटके लगभग 90 क्विंटल का बिना अनुज्ञा-पत्र के परिवहन किया जा रहा था। जिसमें वन विभाग द्वारा आरोपी वाहन चालक शफीक आ0 हमीद निवासी ग्राम लोहरदा तह. कन्नौद जिला देवास के विरूद्ध वधिवत कार्यवाही कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 22319@24 दिनांक 18-09-2024 पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की जांच में जब आरोपी से उक्त जलाऊ गुटको के सम्बंध में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि वह कन्नौद रोड़ स्थित रईस की आरामशीन से उक्त गुटके लाया है। जिसके बाद एसडीओ राजेश शर्मा एवं रेजर राजेष चौहान द्वारा अपनी टीम के साथ आरामशीन का निरीक्षण किया। जिसमें अनियमित्ता पाये जाने पर आरामशीन को सील की गयी। विभाग को मिली इस सफलता में एसडीओ राजेश शर्मा रेंजर राजेश चौहान डिप्टी रेंजर रमेशचन्‍द्र गहरवाल डिप्टी रेंजर शैलेष कुमार सिंह डिप्टी रेंजर मनीष मोहन पाण्डेय वनरक्षक फैसल बर्नी प्रदीप कुमार मलोटिया चंचल चंदेल बहादुर सिंह ठाकुर सीताराम सिंह परमार श्यामनारायण पाण्डेय स्थायीकर्मी कैलाष वर्मा महेश कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमि रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!