

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के प्रयास रंग लाये… 18 अक्टूबर को आष्टा विधानसभा क्षेत्र के 300 ग्रामो के 85 हजार किसानों को सिंगल क्लिक से मिलेगा खराब हुई सोयाबीन फसल का मुआवजा
पटवारी पहुंचे गांव-गांव, अरनिया गाजी ग्राम में विधायक ने पटवारी द्वारा डाटा एकत्रीकरण कार्य की ली जानकारी, किया निरीक्षण, किसानों से की चर्चा। कांग्रेस अपने आप को किसानों का मसीहा कहती फिरती हैं । लेकिन किसानों के हित में वर्षो सत्ता में रहने के बाद भी उसके किसानों के लिये क्या किया,जब ये प्रश्न उससे पूछा जाता है तो वो रोने लगती है ।

जब जब भी अन्नदाता पर किसी भी प्रकार से संकट आया । जब जब संकट की घड़ी में किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की बात आई , तब तब कांग्रेस कंधों पर बोरा रखकर और रील बनाने,खबरो में छपने के कार्य मे व्यस्त नजर आई है । देश और मध्य प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की एक मात्र ऐसी सरकार है जो देश और प्रदेश के अन्नदाता किसानों के साथ हर दम,हर वक्त जब जब भी मेरे किसानों पर कोई भी संकट आया हो भाजपा की सरकार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर हर दम,हर पल साथ खड़ी रही है । ये कहना है आष्टा विधानसभा क्षेत्र के किसान पुत्र विधायक गोपालसिंह इंजीनियर का ।

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जानकारी देते हुए बताया की मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की डॉ मोहन यादव की सरकार किसानो की सच्ची,किसान हितेषी सरकार है । जब भी किसानो पर कोई संकट आया है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहे वह मध्य प्रदेश में हो या किसी अन्य प्रदेश में हो डबल इंजन की भाजपा की सरकार किसानों के संकट के समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है,तथा उसके हर दुख में बराबरी की हिस्सेदारी बनी है । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की इस वर्ष पीलामोजक बीमारी से व अन्य कारण से किसानो की सोयाबीन की फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ा है ।

जब यह जानकारी मध्य प्रदेश की सरकार के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के संज्ञान में आई तब उन्होंने पूरे मध्य प्रदेश में किसानों का खराब हुई सोयाबीन की फसलों का सर्वे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए । निर्देश आते ही आष्टा विधानसभा क्षेत्र में किसान पुत्र विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर स्वयं खेतों में उतरे और आष्टा विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों में पहुंचकर किसानों के साथ खेतों में पहुंचकर खराब हुई सोयाबीन फसलों का निरीक्षण किया तथा मौके से ही कलेक्टर सीहोर, एसडीएम, तहसीलदार, बीमा अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर किसानो की खराब हुई फसलों की जानकारी दी एवं पीड़ित किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा मिले, बीमा मिले को लेकर निर्देश दिये ।

विधायक ने खराब हुई फसलों का गंभीरता एवं बारीकी से निरीक्षण कर सर्वे की रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए थे । कलेक्टर सीहोर के निर्देश के बाद आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के द्वारा किये गये ठोस प्रयासों को सफलता मिली है । 18 अक्टूबर को सीहोर जिले के बिलकिसगंज से मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के माध्यम से आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 300 ग्रामों के 84 हजार से अधिक किसानों को खराब हुई सोयाबीन की फसल का मुआवजा उनके खातों में डालेंगे । इसको लेकर राजस्व विभाग के सभी पटवारी आष्टा एवं जावर तहसील के सभी हलकों के ग्रामो में पहुच कर

किसानों से उनके बैंक खाता नम्बर,आईएफसी कोड,आधार,खसरा,एवं शामिल खाता है तो शपथ पत्र एकत्रित कर डाटा एकत्रित कर रहे है ।
ये सब लेने का प्रमुख कारण यह है की मुआवजा राशि सीधे किसान के खाते में पहुचेगी । मुआवजा राशि किसानों के खातों में सीधे पहुंचे इसके लिए दो दिनों से आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी 300 ग्रामों के हल्का पटवारी अपने-अपने हलके में ग्राम ग्राम पहुंचकर किसानों के बैंक खाता आईएफसी कोड खसरा आधार नंबर तथा शामिल खातों के खातेदारों के शपथ पत्र एकत्रित कर डाटा कलेक्शन कर रहे हैं । आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर इस कार्य को देखने आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अरनिया गाजी पहुंचे जहां पर मौके पर उपस्थित पटवारी द्वारा ग्राम के किसानों को आमंत्रित किया गया था

तथा उनसे मुआवजा राशि जिन खातों में डाली जाना है की पूरी जानकारी एकत्रित कर रहे है । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अरनिया गाजी ग्राम में पटवारी द्वारा जहां पर किसानों का डाटा एकत्रित किया जा रहा था वहां पहुंचकर पूरी जानकारी पटवारी से ली एवं किसानों से भी बात की एवं किसानों को कोई परेशानी तो नही आ रही है कि जानकारी ली । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने सभी डाटा कलेक्शन कर रहे हैं पटवारीयो को निर्देश दिये है कि किसी भी किसान को, किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो तथा कोई भी किसान जिसकी फसल खराब हुई है वह मुआवजा राशि से किसी भी कारण से वंचित न रहे इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए । विधायक को आज अपने बीच स्वयं सब जानकारी लेते देख किसानों ने विधायक का धन्यवाद किया

