updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सी.एम. राइज शासकीय उत्कृष्ट उमावि आष्टा कक्षा 9वीं के छात्र रमन सोलंकी ने राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित, पयार्वरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदषर्नी जबलपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र ने ज्योमेट्री पाकर् माॅडल बनाया है, जिसकी सहायता से ज्योमेट्री से संबंधित सभी आकृतियों को सरलता से रूचि पूवर्क समझा जा सकता है। इस माॅडल को छः भागो में बनाया गया है। सरकिल पाटर्स, सी.सा झुला, क्यूबाॅइड स्ट्रक्चर, स्लाइडर, फाॅमूर्ला बाॅक्स, थ्री डी शेप्स की सहायता से बनाया गया है।
साथ ही वृत्त और कोण को भी बहुत ही अच्छे से समझा जा सकता है। सी.एम. राइज़ विद्यालय के प्राचार्य सितवत खान ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र रमन सोलंकी का चयन सत्र 2023 में विज्ञान प्रदर्शनी विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय प्रदर्शनी में चयनित होने के उपरांत राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदषर्नी जबलपुर के लिए हुआ है। छात्र द्वारा दिनांक 11 से 12 सितंबर 2024 में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सहभागिता कर राज्य स्तर पर विज्ञान प्रदशर्नी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के गणित के शिक्षक हेमंत मेवाड़ा और नमिता लोवंशी ने रमन सोलंकी को मागर्दशर्न प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व स्वाति उपाध्याय मिश्रा, जिला परियोजना समन्वयक आर.आर. उईके, तहसीलदार पंकज पवैया, सहायक संचालक शिक्षा प्रमोद सिंह, सी.एम. राइज़ विद्यालय आष्टा के प्राचार्य सितवत खान एवं विद्यालय के शिक्षक विष्णुप्रसाद पंवार, असमा खानम, अंत्येष धारवां, सम्राट ढोके, पदमा परमार, आरती विश्वकर्मा, पवन कुमार राया, जितेन्द्र मेवाड़े, धमेर्न्द्र मेवाड़ा, निहायत मंसूरी, अमिता सोनी, नमीता लोवंशी, रघुवीर सिंह, गौतम चौरसिया, डाॅ. जितेन्द्र आर्य, भूपेन्द्र सिंधे, राखी पोहाने, जितेन्द्र धनवाल, लीला भिलाला, मोनिका जैन, नेहा अंसारी, मनोज कुमार करमोदिया,
डाॅ. दीक्षा खंडेलवाल, मो. इमरान, विनय कुमार तिवारी, सपना यादव, तेजपाल सिंह, अभिलाषा श्रीवादी, वीरेन्द्र सिंह, राम सिंह, रीना सेन, उमिर्ला यादव, दिनेश कुमार शर्मा, नीता जैन, रामेष्वर दामड़िया, विजय हाटेकर, निमर्लदास बैरागी, जितेन्द्र कुमार वर्मा, दिनेश गहरवाल, सतीश कुमार वर्मा, धीरज शर्मा, राजेश मालवीय, मनोज कुमार बड़ोदिया, हेमंत मेवाड़ा, गौरीशंकर मालवीय, वंदना सोलंकी, राजीव सारसिया, कासिम खान, नीतू चैरसिया, हुकुमचंद, शषि बिंजवा, ज्योति मंडलोई, ज्योति चौहान, अनिल पटेल, डी.एस. मांडवा, कमलेश कुमार वर्मा, मुकुंद सिंह बरोड़िया, एस.के. सिंगारिया, रजनीकर महेश्वरी, ज्ञानसिंह मेवाड़ा, राजेश राठौर आदि ने बधाई देते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।