updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विद्यार्थी सुलभ सभी गुणों को आत्मसात कर निरन्तर अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहे नगर के होनहार बेटे यश पाठक ने कम्प्यूटर साइंस से एम एससी में स्वर्ण पदक हासिल कर नगर का गौरव बढ़ाया है। भोपाल में सम्पन्न हुए बरकत उल्लाह विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव उच्च शिक्षामंत्री इंदरसिंह परमार तथा विश्व विद्यालय के कुलपति की मौजूदगी में यश पाठक को यह सम्मान दिया गया है। यश पाठक प्रिंट और कला व्यवसाय से जुड़े पंडित राजेन्द्र पाठक तथा श्रीमती संजना पाठक के पुत्र हैं।
यश पाठक माता को प्रथम गुरु और अपने पिता को प्रेरक मानते हैं। द्विज परम्परा और परिवार के स्वाध्यायी संस्कारों ने उन्हें लौकिक शिक्षा में बेहतर करने का जज्बा दिया। प्रारम्भिक शिक्षा और संस्कारों की बुनियाद पर ही निरन्तर सक्रिय रह कर यश ने कम्प्यूटर साइंस से एम एससी कर स्वर्णपदक का गौरव हासिल किया। पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार, केमिस्ट एशोशिएसन के अजित जैन आस्था, संजय जैन किला, प्रभुप्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति, अनाज व्यवसायी जितेंद्र साहू , एडवोकेट सुरेंद्र परमार, पूर्व पार्षद शैलेश राठौर, नरेंद्र कुशवाह सहित कैलाश परमार मित्रमंडल ने यश को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी।
*मेष:-* अनजान व्यक्ति से मुलाकात आपकी पुरानी समस्या को हल करेगी। नौकरी बालो को पदोउन्नति की सम्भवना प्रबल है। किसी को अपने मन की योजना न बताये।
*उपाय:-* माखन का नैवेद्य श्रीकृष्ण मंदिर में अर्पण करे
*वृषभ:-* कानूनी मुकदमों में सफलता मिलेगी। कार्य क्षेत्र में नवीन जबाबदारी से मन हर्षित होगा।खानपान के आनंद लेंगे।स्वास्थ्य की चिंता बन सकती है।
*उपाय:-* ताम्र कलश जल भरकर श्रीकृष्ण मंदिर में दान करें
*मिथुन:-* कार्यो को लेकर मन दुविधाओं में कमी होगी। अपने निर्णय बल से सोचे कार्य में सफलता प्राप्त होगी।पत्नी सहयोग उत्तम रहेगा।
*उपाय:-* पांच आटे के दीपक श्रीकृष्ण मंदिर में लगाएं
*कर्क:-* धार्मिक कार्यो में समय व्यतीत होगा।कानूनी मुकद्दमों में सफलता रह सकती है। भौतिक साधन बढ़ेंगे।भौतिक सुख बढ़ेंगे।
*उपाय:-* मिश्री लड्डूगोपाल को अर्पण करे
*सिंह:-* नवीन रणनीति से योजना सफ़ला होगी।घर निर्माण के सम्बंध में बडे निर्णय ले सकते है।नेत्र समस्या बन सकती है।
*उपाय:-* यज्ञोपवीत श्रीकृष्ण को अर्पण करें
*कन्या:-* आभूषण से धनलाभ होगा। बहुत समय आए रुके कार्यो को गति मिल सकती है। मन कुछ चिंतित कुछ प्रसन्न हो सकता है।
*उपाय:-* गुड़ गौमाता को खिलाये
*तुला:-* शत्रुपक्ष मान-सम्मान को चोट पहुँचा सकता है।मन उदास होगा।आर्थिक स्तर पर परिणाम प्रतिकूल होंगे।व्यापार में कुछ अनुकूल हो सकता है।
*उपाय:-* बादाम की 5 बीजी श्रीविष्णु को अर्पण करें
*वृश्चिक:-* समय अनुकूल है।शब्दों की जदूगीरी से कार्य सफलता मिलेगी। बडे स्तर के निर्णय लाभदायक रहेंगे।गुरुकृपा बनेगी।
*उपाय:-* श्रीफ़ल लड्डूगोपाल को अर्पण करें
*धनु:-* राजनीतिक स्तर पर सम्मान बढेगा घर मे धार्मिक आयोजन हों सकते है।यात्रा सुखद अनुभूति देगी।
*उपाय:-* गुलाब पुष्प से श्रीकृष्ण मंदिर में श्रृंगार करें
*मकर:-* शासकीय निवेश करने का अच्छा समय है। शेयर बाजार,प्रॉपर्टी में लाभ की सम्भवना बनती है।
*उपाय:-* केशर का तिलक लड्डू गोपाल को लगाये
*कुम्भ:-* सम्पति के लिये चिंता अधिक होगी मन मे भविष्य की सुरक्षा का भय होगा। आकस्मिक धनहानि हो सकती है।बहनों से सहयोग अनुकूल रहेगा।
*उपाय:-* सुगन्धित द्रव्य श्रीविष्णु को अर्पण करें
*मीन:-* मित्र पक्ष से अनुकूलता रहेगी।घर मे मङ्गल कार्यो की रूपरेखा बनेगी। ससुराल का सहयोग रहेगा।
*उपाय:-* श्रीकृष्ण मंदिर में वस्त्र का दान करें
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????