
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नव निर्मित सामुदायिक भवन ग्रामवासियों के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों का केन्द्र बने-गोपालसिंह इंजीनियर
मूंडला ग्राम में 15 लाख से बने भवन का विधायक ने किया लोकार्पण। ग्राम पंचायत शंभुखेड़ी के ग्राम मूंडला में अभी तक ऐसा कोई स्थान नही था,जहां ग्रामीण अपने यहा होने वाले छोटे बड़े आयोजन एक ही स्थान पर कर सके । अब ग्राम मूंडला के ग्रामीण जनों की उक्त समस्या आज समाप्त हो गई है। क्योंकि आज आपको एक सामुदायिक भवन की सौगात मिल गई है ।

उक्त उदगार विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आज ग्राम पंचायत शंभुखेड़ी के ग्राम मूंडला में 15 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण अवसर पर उपस्तिथ ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहे । कार्यक्रम में उपस्तिथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान,भाजपा मैना मंडल अध्यक्ष सुनील आर्य,रामचन्द्र परमार,मैना मंडल के विष्णु परमार, बंटी मेवाड़ा,सरपंच गजराजसिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में आज

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने ग्राम मूंडला में बने उक्त सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत शंभूखेड़ी के सरपंच महेश चौधरी ने अपनी ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों का एक मांग पत्र भी विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर को सौपा । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की ग्राम पंचायत की जो भी समस्याएं और जो मांगे हैं उन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।इस अवसर पर ग्रामीणों ने आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर का आभार व्यक्त किया कि उनके द्वारा ग्राम को आज एक बड़ी सौगात दी गई ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041– जनसुनवाई में आये नागरिको की विधायक ने सुनी समस्याए। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत छापर की महिला सरपंच श्रीमति गीताबाई ने विधायक कार्यालय में प्रत्येक बुधवार को होने वाली जनसुनवाई में ग्रामीणों के साथ पहुच कर ग्राम छापर से केलापानी ग्राम तक ग्रेवल रोड निर्माण एवं केलापानी में हनुमान मंदिर के बहार भक्तों की सुविधा के लिये टीन शेड निर्माण कराने के मांग पत्र सौपे । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अपने कार्यालय में आई महिला सरपंच गीताबाई एवं सभी ग्रामीणों का जलपान करा कर सत्कार किया एवं

उनकी समस्याओं एवं मांगो को सुना एवं हल करने का भरोसा दिया। आज जनसुनवाई में कई ग्रामो से ग्रामीण विधायक कार्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में पहुचे थे । स्मरण रहे प्रत्येक बुधवार को आष्टा विधायक अपने कार्यालय में सुबाह 10 बजे से जनता की समस्याओं को सुनने,उनेह हल करवाने के लिये जनसुनवाई करते है । आज बुधवार को प्रातः 10 बजे से कार्यालय में उपस्तिथ रह कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं को हल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर जो की हर बुधवार को अपने कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत उपस्तिथ रहते है ।

आज भी बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं आवेदन दिये। जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा की आपका जन सेवक होने के नाते आपकी समस्याओं को सुनना, हल करना मेरा धर्म है। आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा,जो मांग शासन स्तर की है उनेह वे शासन तक पहुचायेंगे।

जनसुनवाई में आये ग्रामीणों ने
आर्थिक सहायता प्रदाय कराने, मंदिर निर्माण हेतु सहयोग, प्रधानमंत्री आवास कुटी प्रदाय कराने,प्रधानमंत्री आवास की तीसरी किस्त की राशि जारी कराने,ग्रेवल रोड़ छापर से कैलापानी तक बनवाने,गुमशुदा की तलाश करवाने, किसान सम्मान निधि प्रदाय कराने,विद्युत विभाग संबंधित समस्या का निराकरण करवाने,
संबल कार्ड का लाभ दिलाने, आर्थिक सहायता हेतु मांग सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। सभी आई शिकायतों एवं आवेदनों को सम्बंधित विभागों को निराकरण हेतु निर्देश दिये है । विभागों की आई समस्याओं को लेकर मौके से ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आई समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये,कुछ आवेदन निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों को भेजे गये ।
