updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगरपालिका द्वारा पपनास नदी पुल ढाकनी-मुगली से लेकर भोपाल नाका तक लगे विद्युत पोलों पर प्रकाश व्यवस्था की दृष्टि से केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य का नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा वार्ड पार्षद रवि शर्मा, नपा विद्युत शाखा उपयंत्री आयूषी भावसार की उपस्थिति में निरीक्षण कर विद्युत टीम को आवश्यक निर्देश दिए। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि पपनास नदी पुल से लेकर भोपाल नाका तक लगभग 40 विद्युत पोल स्थापित किए गए है, जिन पर प्रकाश व्यवस्था की दृष्टि से लगभग 780 मीटर 3कोर केबल बिछाकर व्यवस्थित प्रकाश व्यवस्था करने का कार्य जारी है।
उक्त कार्य लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये की लागत से पूर्ण होगा। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने कहा कि ढाकनी-मुगली मार्ग अब नगर के प्रमुख मार्गो में शुमार हो गया है। इस मार्ग पर विभिन्न कॉलोनियां विकसित हुई है, वहीं दर्जनों ग्रामों के ग्रामीणजन प्रातः से देर रात्रि तक आवागमन करते है। इसके साथ ही ढाकनी-मुगली रोड़ अरिहंत कॉलोनी, बजरंग कॉलोनी सहित सेमनरी रोड़ को भी अपने में जोड़ता है। नागरिकों के रात्रिकालीन आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से मार्ग पर विद्युतीकरण करने का निर्णय लिया गया था जो अब शीघ्र ही पूर्ण होने जा रहा है। विद्युत शाखा टीम को सौंपे रैनकोट – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं में बिजली सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे नपा की विद्युत टीम बारिश, ठंड में कड़ी मेहनत कर अंजाम देती है।
कर्मचारियों के बारिश से बचाव हो सकें, इसके लिए रैनकोट जैसी सुविधा अतिआवश्यक है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने अपने निज कार्यालय विद्युत शाखा के समस्त कर्मचारियों को बुलाकर स्वयं के द्वारा रैनकोट सौंपे गए। साथ ही नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने विद्युत उपयंत्री आयूषी भावसार को निर्देश दिए कि विद्युत शाखा के समस्त कर्मचारियों के लिए ग्लब्स, हेलमेट, जूते आदि की भी व्यवस्था होना आवश्यक है, विद्युत टीम अपनी जान जोखिम में डालकर नागरिकों की सेवा करती है। हमारा भी कर्त्तव्य बनता है कि ऐसे कर्मठ कर्मचारियों की सुरक्षा के पुख्ता इंजताम करें। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड पार्षद रवि शर्मा, विद्युत उपयंत्री आयूषी भावसार, राकेश ठाकुर, अभिषेक कुशवाह, लाड़सिंह ठाकुर, जगदीशप्रसाद शर्मा, शंकरलाल, मनीष किल्लौदिया आदि मौजूद थे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री सतीश चंद्र शर्मा के मागर्दशर्न में दिनांक 23 अगस्त 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा श्री एम.के. वर्मा जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर, श्रीमती स्वप्नश्री सिंह न्यायाधीश एवं पीठासीन अधिकारी ग्राम न्यायालय सीहोर की उपस्थिति में ग्राम पंचायत दोराहा जिला सीहोर में ग्राम पंचायत की बैठक के साथ ‘‘पंचायत आपके द्वार’’ के अंतगर्त आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
कायर्क्रम में श्री एम.के. वर्मा जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर, श्रीमती स्वप्नश्री सिंह न्यायाधीश एवं पीठासीन अधिकारी ग्राम न्यायालय सीहोर, श्री जीशान खान जिला विधिक सहायता अधिकारी, थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा, उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक प्रेम सिंह ठाकुर, आरक्षक ओमप्रकाश एवं दीपक राठौर, सहायक सचिव दीपक सेन, सचिव धमेर्न्द्र पाठक, सरपंच शाहना कलीम पठान, उप सरपंच उमिर्ला मीणा, ग्राम पटेल सुरेन्द्र सिंह पटेल, विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार मोहिल, मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष सीहोर प्रेम दांगी, पत्रकार प्रदीप शर्मा, ग्राम पंचायत के पंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
श्री एम.के. वमार् द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, चल एवं अचल सम्पत्ति के नियमानुसार विक्रय एवं नामांतरण, लोकोपयोगी लोक अदालत, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, शासन की अन्य योजनाओं के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई। श्रीमती स्वप्नश्री सिंह द्वारा ग्रामीणजनों को ग्राम न्यायालय, पाॅक्सो अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, महिला एवं बच्चों सम्बंधी प्रावधानों आदि के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई। ग्राम न्यायालय में लंबित प्रकरणों में पक्षकारों से चर्चा की गई एवं प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु कायर्वाही की गई। ग्राम न्यायालय के प्रकरण की एक महिला पक्षकार द्वारा अपनी निधर्नता एवं बार-बार पेशी पर सीहोर आने में होने वाले खर्च के सम्बन्ध में निवेदन किया गया,
जिसे आश्वासन दिया गया कि उसे अब सीहोर नही आना होगा उसका प्रकरण दोराहा में ही ग्राम न्यायालय के माध्यम से सुना जावेगा। साथ ही ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुनकर यथोचित परामर्श दिया गया तथा ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव को समस्याओ के यथाशीघ्र निराकरण के निदेर्श भी दिये गये। ग्राम पंचायत में ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के अंतगर्त ई-सेवा सुविधाओं का परीक्षण किया गया। विडियो कान्फ्रेंसिंग सुविधा एवं ग्राम में संचालित विद्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सुचारू संचालन के सम्बंध में जानकारी ली गई। ग्राम न्यायालय की बैठक एवं पंचायत आपके द्वार के अंतगर्त विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन पंचायत में होने से ग्रामीणजनों ने पेशियों में होने वाली असुविधा तथा समस्याओं के निराकरण के कारण राहत महसूस की एवं ग्राम न्यायालय तथा ‘‘पंचायत आपके द्वार’’ की परिकल्पना से सभी लाभांवित हुये।