updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधक फादर जुनेडियस टोप्पो, विद्यालय प्राचार्य फादर मेल्विन सी.जे. उप-प्राचार्या सिस्टर सुमा, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत झंडा वंदन द्वारा की गई। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। फादर मेल्विन सी.जे. द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत पौधा देककर किया गया।

कार्यक्रम की शान बढ़ाते हुए बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में देशभक्ति के जज्बे को निभाया। इस अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों को देश के प्रति प्रेम एवं अपनी जिम्मेदारी को निभाने हेतु प्रोत्साहित किया। सभी बच्चो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अनेकता में एकता का सन्देश दिया सभी बच्चों में अनुशासन हो जिससे वह अपने परिवार, समाज व देश में अपना मान सम्मान बनाए रखें। अंत में असिस्टेंट हेड बॉय एवं असिस्टेंट हेड गर्ल ने कार्यक्रम की सफलता हेतु आभार प्रकट किया।

15 अगस्त 2024 गुरुवार श्रावण शुक्ल पक्ष दशमी सुबहा 10.28 तक उसके बाद एकादशी रहेगी। नक्षत्र ज्येष्ठा 12.53 तक रहेगा। चन्द्र: वृश्चिक का चंद्र दोपहर 12.53 तक रहेगा। दिशाशूल दक्षिण में आज का राशिफ़ल आप जाने क्या कहते आपके सितारे

*मेष:-* आज संपदा क्रय के लिये विभिन्न प्रस्ताव आपके समक्ष होंगे,पर आप सभी प्रस्ताव के सम्बंध में निर्णय की दुविधा में रहेंगे। जिसे आप टाल देंगे।धार्मिक अनुष्ठान में समय देने का अवसर प्राप्त होगा।कार्यक्षेत्र में किसी से विवाद की स्तिथि बन सकती है।क्रोध से बचे।
*उपाय:- कनेर का फूल मंदिर में चढ़ाएं*
*वृषभ:-* आज सर्व प्रगति की योग है।सुख सम्मान में वृद्धि होगी।वित्त लाभ मिलेगा।घर मे इंटीरियर का कार्य होगा।रिस्तेदारो से सम्बंध अनुकूल रहेंगे।लोहे की वस्तु से चोट की सम्भवना है।बैंकिग लेनदेन धन वृद्धिकारक रहेंगे।
*उपाय:- गूलर वृक्ष की पूजा करें*

*मिथुन:-* आज विघ्न बाधाओं से मुक्ति का दिन है।पुराने रुके कार्य पूर्ण होंगे।कानूनी कार्यो में सफलता प्राप्त होगी।आर्थिक लाभ होगा।  प्रवास के योग है।नौकरीं वालो को पदोउन्नति मिलेगी।व्यय में कमी होंगी।डरावने स्वप्न आ सकते है।
*उपाय:- अक्षत का दान करें*
*कर्क:-* आज वाणी शक्ति से लोगो से अपने कार्य  निकालने में सफल होंगे।बड़ी योजना का दायित्व आपको मिल सकता है।वाहन दुर्घटना का समय बन रहा है।सावधानी से वाहन का उपयोग करे।अग्नि से दूर रहे।शल्यक्रिया बन सकती है।
*उपाय:- पंचगव्य से स्नान करें*

*सिंह:-* आज सुबहा चिंताओं से दिन प्रारम्भ होगा।दोपहर के बाद अच्छी सूचना मिलने से मन प्रसन्न होगा।बच्चो की उपलब्धियां संतोषप्रद रहेगी।संध्या तक शेयर बाजार में लाभ के संकेत मिलेंगे।नौकरीं में दिन  आनंददायक होगा।ज्यादा तीखा खाने से पेट मे पीड़ा हो सकती है।
*उपाय:- खसखस ब्राह्मण को दान करें*
*कन्या:-* आज आपका विजय दिवस है।कार्यसिद्धि प्राप्त होगी।पारिवारिक मजबूती को बल मिलेगा।निकटम जनों से संबंध अनुकूल बनेंगे।रोग में सुधार रहेगा।सुयश काल है।पराक्रम से समाज मे उच्च स्थान मिलना तय है।व्यापार में मिश्रित धन लाभ है।
*उपाय:- शहद से श्री गणेश का अभिषेक करें*

*तुला:-* आज अपनी श्रेष्ठ कार्यप्रणाली के बल पर सबके सिरमोर बनेंगे।शिल्पकला ,पत्रकारिता, पुरोहिताई कर्म करने बाले विशेष लाभ प्राप्त करेंगे।पूंजीनिवेश बढेगा।वाहन चलाने में सावधानी रखें।
*उपाय:- केसर का तिलक लगाएं*
*वृश्चिक:-* आज भोर में देखे सपनो में कार्य सिद्धि मिलेगी।सामाजिक कार्यो में उपस्तिथि देने का अवसर मिलेगा
पशु,पक्षी,जीव-जंतु से कष्ट हो सकता है।पिता या घर के बढ़ो का मार्गदर्शन अनुकूल रहेगा।
*उपाय:- भोजपत्र पर गुरु मंत्र लिखकर जल में प्रवाहित करें*

*धनु:-* आज मानसिक क्लेश हो सकता है।देहपीड़ा होने की पूरी सम्भवना है।आर्थिक लाभ भी पूर्ण है।अतिथि लोगो के सत्कार में समय व्यतीत होगा उनसे लाभ भी प्राप्त सम्भव है।अधिक धन खर्च से मन दुःखी रहेगा।
*उपाय:- पुष्प से मंदिर का श्रृंगार करें*
*मकर:-* आज वस्त्रलंकार के नवीन साधन प्राप्त होंगे।राज्यसेवा के कार्यो में सफलता मिलेगी।पुराने मित्रों की याद कुछ पीड़ा दे सकती है।घर मे नया सदस्य आ सकता है। प्लास्टिक वस्तुओं के व्यापार में लाभ होगा।
*उपाय:- सौंफ मंदिर में दान करें*

*कुम्भ:-* आज रोगभय  हो सकता है।धन लाभ के योग भी बन रहे है।शत्रुयों में वृद्धि होगी।विना गलती के आपके ऊपर दोषारोपण हो सकता है।मन विचलित होगा पत्नी का सहयोग मिलेगा।
*उपाय:- नीला वस्त्र पॉकेट में रखें*
*मीन:-* आज व्यवसायिक मुसीबतों का दौर आज रूकेगा।नये कार्यो की रुरेखा का चिंतन होगा। भूमि साधनों की समस्या दूर होने बाली है।पितरों के निमत्त धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त होगा।मन प्रफुल्लित रहेगा।
*उपाय:- चीटियों को शक्कर खिलाएं*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!