updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मनुष्य का सबसे बड़ा धन उसका स्वस्थ शरीर होता है, अगर शरीर स्वस्थ है तो मनुष्य संकीर्णता को छोड़कर उच्च विचार धारण करेगा। व्यक्ति के लिए स्वच्छंद शरीर ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी होती है। हमें अपने खान-पान, रहन-सहन और दिनचर्या पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आज के इस दौर में भी समाज में खासकर महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अभाव है, जो कि चिंता का विषय है। स्वस्थ समाज एवं राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए महिलाओं का भी शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ, सशक्त एवं मजबूत होना बहुत जरूरी है।
सरकार भी इस दिशा में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर महिलाओं को जागरूक करने का काम कर रही है। इस आशय के विचार विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने मानस भवन में एल.एन.सी.टी. मेडिकल कॉलेज एवं सेवाकुंज हॉस्पिटल इंदौर के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गोपालसिंह इंजीनियर थे, वहीं विशेष अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु जैन, पार्षद डॉ. सलीम खान,
कमलेश जैन, सुभाष नामदेव, रवि शर्मा, उमेश शर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, ब्रज सोनी, वीरेन्द्रसिंह ठाकुर, सरोज वोहरा आदि मौजूद थे। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि यदि हम स्वच्छ और स्वस्थ रहेंगे तो हमारा खेल सहित अन्य गतिविधियों में मन लगेगा जिससे हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से कर सकेंगे। हमें अपनी दिनचर्या में कुछ आवश्यक सावधानियां एवं रहन-सहन के तरीके बदलने होंगे। दिनचर्या सुनिश्चित हो तो इससे तनाव घटता है और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है।
स्वस्थ शरीर के लिए आसन, व्यायाम, प्रणायाम आदि स्वास्थ्य संबंधी उपाय भी शामिल हों तो बेहतर है। स्वास्थ्यकर भोजन बहुत महत्वपूर्ण है। एल.एन.सी.टी. मेडिकल कॉलेज एवं सेवाकुंज हॉस्पिटल इंदौर के डॉ. गरिमा रावत, डॉ. वैभव, डॉ. अनुभव श्रीवास्तव, अंकित अलावे एवं टीम द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के शुभारंभ से शाम तक हृदय रोग, सामान्य रोग, सर्जरी, नाक, कान, गला रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग जैसे लगभग 500 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जा चुका है। शिविर के प्रारंभ में हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।