updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आह्वान पर उत्साही जनप्रतिनिधि तेजसिंह राठौर के नेतृत्व में शताधिक कांवड़ियों का दल आज आस्था की नगरी से कुबरेश्वर धाम सीहोर के लिए निकला । प्रदेश कांग्रेस महासचिव तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने कावंड़ यात्रा में शामिल सभी पुरुष एवं महिला कांवड़ियों का सम्मान और स्वागत कर उन्हें विदाई दी । इस अवसर पर कैलाश परमार ने सभी कांवड़ियों की श्रद्धा और उत्साह का अनुमोदन करते हुए कहा कि प्रकृति स्वयम हमें धर्म का मर्म समझाती है ।

हमारी संस्कृति में धर्म के लिये पुरुषार्थ का निर्देश है । श्रद्धा और भक्ति से ही धर्म की साधना होती है धर्म में संकल्प का बड़ा महत्व होता है आस्था हमारे संकल्प को मजबूत करती है । पूर्व नपाध्यक्ष ने सभी महिला पुरुष कांवड़ियों को सफल यात्रा के लिए बधाई दी । बताते चलें कि आस्था और उमंग से भरे सावन के महीने में चारों तरफ धर्ममयी वातावरण बना हुआ है । मन्दिरों में गुंजायमान घण्टे घड़ियाल जगह जगह अभिषेक और मंत्रोच्चारण की ध्वनि और घर घर मे व्रतों और उपवास का क्रम चल रहा है । इस वातावरण में श्रावण सोमवार को बरसते सावन के बीच पार्षद तेजसिंह राठौर समाजसेवी शंकरलाल माहेश्वरी, रामेश्वर पाटीदार सहित सैकड़ों कांवड़ यात्रियों ने पार्वती का पवित्र जल लेकर तट स्थित पौराणिक शिवालय से कांवड़ यात्रा की शुरुआत की।

कांवड़ दल अंतरराष्ट्रीय तीर्थ कुबरेश्वर धाम में स्थापित शिवलिंग का पार्वती जल से अभिषेक करेंगे । बोल बम और हर- हर महादेव के गगनभेदी नारो के साथ सभी यात्री नगर की आस्था का संदेश ले कर नव सिद्धपुरी तीर्थ कुबरेश्वर धाम सीहोर के लिए रवाना हुए । कांवड़ियों के साथ भजन टोली और युवाओं का एक समूह भी यात्रा पर गया है । ग्राम किलेरामा में पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने सभी कांवड़ियों का अभिनन्दन किया । इस अवसर पर पूर्व सरपंच मधुसूदन परमार , श्रीराम भैया , लक्ष्मीनारायण वकील , श्रीमती राखी सुरेंद्र परमार , लोकेंद्र सिंह , मनमोहन , हंसराज , गोपाल सिंह , प्रेम सिंह परमार आदि ने भी कांवड़ यात्रियों का यथोचित सत्कार किया ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- हमारे नगर मे कोई भी तीज त्यौहार हो सभी लोग उत्साहपूर्वक मनाने मे एकजुट होते है, इसीलिए हमारे नगर को आस्थावान नगर के नाम से नामोल्लेख किया जाता है. इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने वार्ड क्रमांक 15 स्थित बाबा रामदेव समिति सदस्यो द्वारा बायपास पर आयोजित भण्डारे के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए. कार्यक्रम के प्रारम्भ मे नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद कमलेश जैन,

रवि शर्मा, बाबा रामदेव मंदिर समिति के अनोखीलाल नाथ द्वारा बाबा रामदेव के चित्र पर माल्यार्पण किया. नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने बताया की समिति द्वारा प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है, इस भंडारे का मुख्य उद्देश्य कावड़ यात्रा पर जाने वाले कावड़यात्रियों को स्वल्पाहार करना है, जो इस पवित्र श्रावन मास मे पुण्य का काम है. समिति के सभी सम्मानित सदस्यगण इस पुण्यशाली कार्य के लिए बधाई के पात्र है. इस अवसर पर बाबा रामदेव मंदिर समिति सदस्यो के साथ राकेश प्रजापति, धर्मेन्द्र नाथ आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!