updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के वार्ड क्रमांक 16 में सेमिनरी रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में 5 अगस्त 2024 दिन सोमवार को किड्स डे मनाया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष विद्यालय के मार्गदर्शक एस एल परमार एवं प्राचार्य व उपप्राचार्य महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया‌। किड्स डे पर विद्यालय परिवार द्वारा प्री प्राइमरी बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जिसमें फैंसी ड्रेस शो डांस गेम्स एक्शन राइम और मास्क वेलकम हिंदी मीनिंग जैसी हर्षित गतिविधियों पर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें नन्हें-नन्हें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्री प्राइमरी विंग एकेडमिक इंचार्ज अंजलि चौरसिया, अंजू नावड़े एवं कल्चर इंचार्ज रीतिका चौहान, पूजा ठाकुर ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर ऐसी विभिन्न प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाती है ताकि पढ़ाई के साथ-साथ उनका मानसिक विकास भी हो एवं अन्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारी भी उन्हें उपलब्ध हो सके।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मागर्दशर्क शंकर लाल परमार, कुंवर लाल परमार, भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उप-प्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान प्रियंका सारसिया, अनुभा रामानी, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि ने छात्र/छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

*मेष:-* कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने से आर्थिक स्थिति को लाभ पहुचेंगा। सहकर्मियों का सहयोग मिलने से काम में सफलता मिलेगी। प्रतिस्पर्धियों से सावधान रहें।
*उपाय:- तांबे की धातु पॉकेट में रखें*
*वृषभ:-* शारीरिक रुप से अस्वस्थ्ता महसूस करेंगे। आज के दिन कोई भी नया काम शुरु ना करें। वाणी में कटुता लाने से रिश्तों में तनाव रहेगा। दोस्तों के कारण परेशानी में पड सकते हैं।
*उपाय:- पवित्र नदी के जल से स्नान करें*

*मिथुन:-* शारीरिक और मानसिक रूप से अपने विचारों में सकारात्मकता लाएंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि समाज में मान सम्मान मिलेगा। कार्य में सफलता के लिए सहयोगी सहायता करेंगे।
*उपाय:- इलायची का दान करें*
*कर्क:-* आत्मविश्वास में वृद्धि समाज में मान सम्मान मिलेगा। कार्य में सफलता के लिए सहयोगी सहायता करेंगे।मानसिक रूप से अपने विचारों में सकारात्मक रहेगी।
*उपाय:- माथे पर चंदन का लेप लगाएं*

*सिंह:-* परिजनों के साथ समय बिताने से प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। मित्रों से मिलने से मन प्रसन्न रहेंगा। आय में वृद्धि होने से आर्थिक स्थिती मजबूत होगी। वाहन चलाते समय सावधान रहें।
*उपाय:- मंदिर की साफ सफाई करें*
*कन्या:-* मानसिक निराशा के कारण मन में नकारात्मकता आएंगी। जमीन और वाहनों से जुडी परेशानी का सामना करेंगे। दोस्तों के साथ घूमने की योजना बनाएंगे।
*उपाय:- जरूरतमंद की मदद करें*

*तुला:-* आज का दिन आपके लिए क्रियाशील रह सकता है। पैसों की परेशानी सुलझ सकती है। हेल्थ से जुड़ी परेशानियां हल हो जाएंगी। किसी खास व्यक्ति से परिचय होगा।
*उपाय:- सरसों का तेल शनि मंदिर में दान करें*
*वृश्चिक:-* आज का दिन आपके लिए श्रेष्ठतम रह सकता है। राजनैतिक गतिविधियां बढ़ेंगी। किसी अनुभवी व्यक्ति से लाभ उठाएं लेकिन उस पर धन खर्च होगा। जीवन की दिशा नया मोड़ लेगी ।
*उपाय:- दूध चावल का दान करें*

*धनु:-* अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। आपकी दोस्ती आपके मित्र के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी और भविष्य में वो भी आपकी मदद को तैयार रहेगा। धन लाभ के योग हैं। विवाद होने के भी योग बन रहे हैं। परिवार की ओर से पूर्ण सहयोग रहेगा।
*उपाय:- पक्षियों को दाना डालें*
*मकर:-* आज आप मानसिक रूप से थोड़े परेशान रह सकते हैं। किसी। नौकरी में सहकर्मियों से विवाद गहरा सकता है। कोई भी कार्य करने से पहले अपने आस पास के करीबियों से परामर्श जरुर लें।
*उपाय:- चीटियों को आटा खिलाए*

*कुम्भ:-* आर्थिक मोर्चे पर दिन बढ़िया है। वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापस मिल सकते हैं या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं।
*उपाय:- लोहे धातु की वस्तु दान करें*
*मीन:-* कामकाज के मोर्चे पर आज चीज़ें आपकी तरफ रुख करती नज़र आ रही हैं। आज आपकी ऊर्जा का स्तर काफी अच्छा रहेगा और आप हर काम को बेहतर ढंग से निपटाने में सफल रहेंगे। लंबे समय बाद आप स्वयं भी अपने काम से संतुष्ट रहेंगे।
*उपाय:- किसी पवित्र जल स्थान पर सिक्का प्रवाहित करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद, भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए (ज्योतिष, संस्कृत), एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र), एमफिल, पीएचडी,*
*एमपीसेट, पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा, जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!