updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- इनरव्हील क्लब एक ऐसी राष्ट्रीय संस्था है जो हर अच्छे कार्य में हमेशा जुटी रहती है। मुझसे पहले भी क्लब के अध्यक्ष पद पर रही मेरी सभी बहनों ने क्लब का नाम काफी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और मैं भी आप सभी के सहयोग और आशिर्वाद से आष्टा इनरव्हील क्लब इतिहास रचेगा। उक्त बातें नगर के कन्नौद रोड़ पर स्थित मोहिनी रेस्टोरेंट पर आयोजित इनरव्हील क्लब के शपथ विधि समारोह को संबोधित करते इनरव्हील क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा कि क्लब की सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा टीम भावना से कार्य करते हुए जो नाम क्लब का रोशन किया है, उसे हम भी और ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे।

इनरव्हील क्लब का शपथ विधि समारोह अध्यक्ष श्रीमती जयश्री शर्मा ने नई अध्यक्ष श्रीमती रीना राजेश शर्मा को कॉलर पहनाई। वर्ष 2024 -25 के लिए अध्यक्ष श्रीमती रीना राजेश शर्मा, सचिव सुनीता सोनी, कोषाध्यक्ष श्रीमती आशा सोनी, उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता सोनी, आई एसओ श्रीमती सरोज पालीवाल ,एडिटर श्रीमती श्रद्धा पालीवाल ने भी अपने – अपने पदों की शपथ ग्रहण की।सभी ने पदभार ग्रहण किया। शपथ विधि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा सेठिया रही। वहीं संचालन श्रीमती डॉक्टर चंद्रा बोहरा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित इनरव्हील क्लब की बहने श्रीमती जया बोहरा, श्रीमती पदमा कासलीवाल, किरण रांका, श्रीमती अर्चना सोनी, श्रीमती मंदाकिनी कासलीवाल , श्रीमती सीमा बैरागी, श्रीमती दीपिका सोनी आदि सभी इनरव्हील क्लब बहने उपस्थित रही।अंत में श्रीमती जया वोहरा ने आभार व्यक्त किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041-सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार विवरण- दिनांक 02.08.24 को फरियादी ओमप्रकाश जायसवाल निवासी लाडकुई की रिपोर्ट किया कि वी.एस.आर प्रोजेक्ट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी भोपाल के गुलरपुरा क्रेशर प्लांट ब्रांच में काम करता हूं , प्लांट से डीपी में लगी लगभग 150 फ़ीट विद्युत केबल कीमती लगभग 50 हजार रुपये कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना भैरूंदापुलिस द्वारा अपराध क्र.372/24 धारा 303(2) बी.एन.एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस कार्यवाही- सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा तुरंत ही अज्ञात चोरों की पहचान कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी द्वारा एक टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम को दिनांक 2/08/2024 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गुलरपुरा रोड पर एक महिला प्लास्टिक के बडे थेले में केबल तार रखे हुऐ हैं जो कहीं लेकर जा रही है मुखबिर सुचना की तस्दीक हेतु बताये स्थान ग्राम गुलपुरा रोड पर जाकर देखा तो एक महिला बड़ा सा झोला लेकर खड़ी थी जो वाहन का इंतजार कर रही थी

जिसे महिला स्टाफ के समक्ष हिरासत में लेकर झौले की तलाशी लेने पर विधुत केबल रखे पाई गई जिससे पूछताछ करने पर गुलरपुरा क्रेशर प्लांट लगे टाँसफार्मर से तार चौरी करना बताया जिससे विधिवत जप्त कर आरोपी महिला के खिलाफ़ वैधानिक कार्यवाही की गई। आऱोपी विवरण- सबना पारदी पिता देवनारायण उम्र 21 साल निवासी चामसी थाना आष्टा हाल इछावर सीहोर। जप्त मश्रुका का विवरण- एल्यूमीनियम धातु की विधुत केबल लगभग 150 फीट कीमती लगभग 50 हजार रुपये। सराहनीय योगदान- सउनि सुंदरलाल सरियाम, प्र.आर.163 महेन्द्र,आर.रितेश तोमर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!