updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के किले स्थित नगरपालिका द्वारा वर्षो पूर्व बनाया गया कांजी हाउस जो काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है। इसकी सूचना नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा को मिली जिस पर श्री मेवाड़ा द्वारा अपने साथियों के साथ पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री मेवाड़ा ने नपा के संबंधित तकनीकी अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर कांजी हाउस को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि

उक्त कांजी हाउस में पहले आवारा मवेशियों को रोकने का कार्य किया जाता था, किंतु कांजीहाउस के जीर्ण-शीर्ण होने से उक्त कार्य बंद हो चुका है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने जीर्ण-शीर्ण कांजी हाउस को दुरूस्त करने के निर्देश दिए, वहीं श्री मेवाड़ा ने कहा कि बंद पड़े कांजी हाउस को पुनः चालू किया जाए। भविष्य में व्यवस्थित कांजीहाउस बनाने की कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, सुशील पांचाल, कमलेश विश्वकर्मा, श्याम यादव, मनीष किल्लौदिया आदि मौजूद थे।

भगवान भोलेबाबा के दर्शन नगर की सुख-समृद्धि की कामना की- श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के अवसर पर नगर के शिवालयों में श्रद्धालुओं का अल सुबह से ही तांता लगा रहा। रिमझिम बारिश के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ मंदिर पहुंचे। अपने नगर के नागरिकों की सुख-सृद्धि की कामना करने नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा अपने साथियों के साथ नगर के प्राचीन शंकर मंदिर पहुंचे, जहां श्री मेवाड़ा ने भक्तिभाव से भगवान शंकर की पूजा-अर्चना कर नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, सुशील पांचाल, कमलेश विश्वकर्मा, श्याम यादव, मनीष किल्लौदिया आदि मौजूद थे।

29 जुलाई 2024 सोमवार श्रावण कृष्ण पक्ष नवमी रहेगी। नक्षत्र भरणी सुबहा 10. 55 तक रहेगा। चन्द्र: मेष का चंद्र संध्या 04.45 तक रहेगा। दिशाशूल पूर्व में आज का राशिफ़ल आप जाने क्या कहते आपके सितारे

*मेष:-* आपके लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। आर्थिक लाभ मिलने के संकेत बन रहे हैं, लेकिन मन की दुविधा ठोस निर्णय पर आने में रोकेगी। परिणामस्वरूप, हाथ में आए हुए अवसर खो सकते है।मन को शांत  रखे।*उपाय:- हलवा 9 साल से छोटी कन्या खिलाए*
*वृषभ:-* आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आ सकती है, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभायेंगे। कोई बड़ा काम संतान की मदद से पूरा होगा। माता-पिता का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही शाम को किसी के साथ धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं।
*उपाय:- कोयला नदी में प्रवाहित करें*
*मिथुन:-* आज परिवार की चिंता करते हुए आपका आज का दिन खत्म होने वाला है। आपकी मनोदशा स्थिर नहीं रहेगी।अपनी दिनचर्या में आपको जल्द से जल्द बदलाव लेकर आ जाना चाहिए. किसी भी तरह की बहस से बचे किसी को कोई वचन न दे।
*उपाय:- संकटनाशक गणेश स्त्रोत का पाठ करें*

*कर्क:-* आज व्यवसायिक क्षेत्र में हालात स्थिर रहेगी।अचानक यात्रा का योग बनेगा, खर्च में वृद्धि होगी, शत्रुओं से हानि की आशंका, आय कम, क्रोध से बचें, स्वास्थ्य में थोड़ा उतार चढ़ाव रहेगा। किसी पर अतिविश्वास न करे बड़ी हानि हो सकती है।
*उपाय:- पंचमेवा श्री कृष्ण मंदिर में अर्पण करें*
*सिंह:-* आज यात्रा लाभदायक रहेगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। डूबी हुई रकम प्राप्ति के योग हैं, प्रयास करें। सफलता मिलेगी। शेयर मार्केट व मुच्युअल फंड लाभदायक रहेगा। जल्दबाजी न करें। समय की अनुकूलता का लाभ मिलेगा। वहान सावधानी से चलाये।
*उपाय:- ब्राह्मण बालक को दूध पिलाएं*

*कन्या:-* आज कुछ लोग आपसे अपना काम निकलवाने की कोशिश कर सकते हैं। सावधान रहें। व्यापार व ऑफिस में आपके आसपास के लोगों की हरकतें या उनका काम आपके काम में बार-बार रुकावटें पैदा कर सकता है। मानसिक थकान महसूस करेंगे।कान के पीड़ा हो सकती है।
*उपाय:- तुलसी पत्र कृष्ण जी पर अर्पण करें*

*तुला:-* आज आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन रहेंगे। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। धार्मिक संगीत में रुझान बढ़ेगा।विद्यार्थियों की अध्ययन में रुचि बढ़ेगी। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा।मानसिक शांति रहेगी।
*उपाय:- 5 मंदिरों में राजगिरा के लड्डू वितरित करें*
*वृश्चिक:-* आज आप अपने काम पर ध्यान दें। रोजगार में परिवर्तन की संभावना बन रही है। कार्य क्षेत्र में सम्मान व यश मिलेगा। मकान संबंधी समस्या का समाधान हो सकता है। वाणी में संयम जरूरी है।सूर्यास्त बाद शारीरिक थकान व पीड़ा हो सकती है।
*उपाय:- वैजयंती माला वैष्णव मंदिर में दें*

*धनु:-* आज का दिन आपके लिये सामान्य रहने वाला है. अच्छे लोगों से मुलाकात हो सकती है और आप अपना भविष्य का प्लान भी किसी खास से शेयर कर सकते हैं। अचानक धन की प्राप्ति भी हो सकती है।थाइराइड  रोग की पीड़ा कम होगी
*उपाय:- आज भगवान को मिष्ठान का भोग लगाएं*
*मकर:-*  आज  दिन अच्छा होगा। लेकिन आपके स्वभाव में उग्रता और चिड़चिड़ापन देखने को मिलेगा। यदि आपने इसपर काबू नहीं किया तो दिन बुरा भी सकता है। इसलिए थोड़ा सावधान रहें। रचनात्मक कार्यो में भी आपका रुझान बढ़ेगा।वहान से सावधान रहें।
*उपाय:- घर के मुख्य द्वार पर लाल चंदन से श्री लिखें*

*कुम्भ:-* आज विचारों की दृढ़ता के साथ आप सावधानीपूर्वक काम करेंगे। व्यवस्थित रूप से आर्थिक विषयों का आयोजन कर सकेंगे। अपनी कलात्मक सूझ को निखारेंगे। वस्त्र, आभूषण, सौंदर्य प्रसाधनों और मनोरंजन के पीछे खर्च होगा।
*उपाय:- देव मंदिर में घी का दीपक लगाएं*
*मीन:-* आज कारोबार में नवीन कार्य योजना में इच्छित लाभ होने की संभावना है। सेवको पर अतिविश्वास ठीक नहीं है। सतर्क रहें। पुराने निवेश के कार्यों का अच्छा फल मिलेगा। संध्या बाद शारीरिक पीड़ाव थकान बन सकती है।
*उपाय:- श्री राम नाम का जाप करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539***
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!