updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रधान न्यायाधीश एव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र शर्मा द्वारा आष्टा न्यायालय परिसर में ई.सेवा केन्द्र कक्ष का लोकार्पण किया गया। ईसेवा केन्द्र के माध्यम से पक्षकारों को ई-कोर्ट सर्विसेस के अंतर्गत न्यायिक आदेशों व निर्णयों की प्रतियां प्राप्त करने तथा अन्य सेवाएं प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री शर्मा ने कहा कि आगामी लोक अदालत आगामी 14 सितंबर में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण जाएगा,
ताकि पक्षकारों को शीघ्र एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो सके। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान, नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान माना जाता है, रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान शिविर में 37 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया एवं 53 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण शिविर में 55 लोगों का नेत्र परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत लगभग 100 पौधों रोप गए।
कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्री हेमन्त जोशीए तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा की अध्यक्ष प्रथम जिला न्यायाधीश श्रीमती शिप्रा पटेल, द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री उमेश कुमार पटेल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री एम के वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अर्चना नायडू बोड़े, जिला रजिस्ट्रार एवं न्यायाधीश श्रीमती स्वप्नश्री सिंह, न्यायाधीश श्रीमती वंदना त्रिपाठी, न्यायाधीश श्री एम एन एच रजवी, न्यायाधीश श्रीमती ऋचा जैन, न्यायाधीश ऋचा सिंह राजावत, न्यायाधीश श्रीमती ऋचा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान, एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।