updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने इछावर विकासखंड के ग्राम धामंदा एवं रामनगर में स्वास्थ्य केंद्रो का भूमी पूजन किया। इछावर विकास खण्ड के ग्राम धामंदा में 65 लाख रूपये की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र तथा ग्राम रामनगर में 1 करोड़ 59 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि इन स्वास्थ्य केंद्रों से क्षेत्र के आमजन को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं सुलभता से उपलब्ध हो सकेंगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है। प्रेदश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है, जिससे गरीबों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी, निशुल्क राशन वितरण जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि लोगों के काम सुगमता से हो सके इसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्व संबधी कामों के लिए लोगों को भटकना न पड़े इसके लिए प्रदेश में राजस्व महाअभियान 2.0 चलाया जा रहा है। इस अभियान के अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान इछावर जनपद उपाध्यक्ष श्री शंकर जयसवाल, एसडीएम श्री जमील खान, इछावर जनपद सीईओ श्री शिवानी मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- धर्म के प्रति अपार उत्साह यहां पर देखा जा रहा है है। धर्म, देव शास्त्र एवं गुरु के प्रति जिस व्यक्ति में लगन नहीं, भले ही उसके पास बहुत धन हो,वह धन का चौकीदार है, उसके भाग्य में धर्म – आराधना एवं पुण्य नहीं है।धर्म में गौते लगाने वाले भाग्यशाली हैं। निरंतर धर्म आराधना, प्रभावना में लगे रहे। चार माह उत्साह बढ़ाकर धर्म आराधना करें। भक्तांबर की महिमा 48 दिवसीय श्री भक्तांबर प्रशिक्षण शिविर तथा विधान में 48 दिनों तक बताई जाएगी।
उक्त बातें नगर के अरिहंत पुरम अलीपुर के श्री चंद्र प्रभ दिगंबर जैन मंदिर में उच्चारणाचार्य विनम्र सागर महाराज के शिष्य मुनिश्री विनंद सागर महाराज ने चातुर्मास कलश स्थापना समारोह में आशीष वचन देते हुए कहीं। आपने गुरु के प्रति लगाव रखने का आव्हान किया।कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया। आचार्य भगवंत विनम्र सागर महाराज एवं चंद्र प्रभु भगवान के चित्र का अनावरण समाज के संरक्षक दिलीप सेठी, कैलाशचंद जैन, मनोज जैन सुपर, धर्मेंद्र जैन अमलाह वाले आदि ने किया। ब्रह्मचारी प्रदीप भैय्या शास्त्री पीयूष जबलपुर ने चातुर्मास कलश स्थापना कार्यक्रम उत्साह पूर्वक संपन्न कराया। नगर की पाठशालाओं के बच्चों, अलीपुर मंदिर व्यवस्था समिति, विभिन्न महिला मंडलों द्वारा आचार्य विनम्र सागर महाराज की पूजा के अर्ध्य अर्पित किए।
पाग प्रक्षालन के लाभार्थी पवन कुमार अवि कुमार जैन लक्ष्यपति परिवार ने लिया । लेकिन सूतक के कारण पंचायत समिति से मुनिश्री का पाग प्रक्षालन कराया। शास्त्र भेंट के लाभार्थी चंद्र प्रभु मंदिर महिला मंडल रहा। प्रथम सम्यक दर्शन कलश के लाभार्थी श्रीमती निर्मला, अंजलि शैलेन्द्र जैन शिल्पा परिवार, द्वितीय सम्यक ज्ञान कलश के लाभार्थी सागरमल धर्मेंद्र कुमार जैन दिव्योदय अमलाह परिवार,सम्यक चारित्र कलश के लाभार्थी राकेश कुमार, सुशील कुमार अजमेरा परिवार, गुरु कलश के लाभार्थी अरविंद कुमार, डॉ विकास ,राहुल अजमेरा परिवार,भक्तांबर कलश के लाभार्थी सवाईमल, सुरेश कुमार लक्ष्यपति परिवार ने लिया। अलीपुर की टीम ने इस अवसर पर शानदार भजनों की प्रस्तुति दी।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज जी एवं नवाचार्य समय सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री निष्पक्ष सागर महाराज, मुनिश्री निष्प्रह सागर महाराज, मुनिश्री निष्कंप सागर महाराज एवं मुनिश्री निष्काम सागर महाराज का चातुर्मास का कलश स्थापना का संगीतमय कार्यक्रम रविवार 28 जुलाई को दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा।
उक्त मुनि संघ कि चातुर्मास कराने का लाभ आष्टा समाज को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर मिला है। 28 जुलाई को दोपहर 1 बजे श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर किला पर चातुर्मास कलश स्थापना विधानाचार्य धीरज भैय्या राहतगढ़ तथा संगीतकार अंकित जैन भोपाल द्वारा कराया जाएगा। किला मंदिर पर आयोजित कलश स्थापना महोत्सव में सपरिवार सम्मिलित होकर पुण्यार्जन करने का आग्रह श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति व सकल जैन समाज आष्टा, चातुर्मास व मुनि सेवा समिति ने किया है।