updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आज दिनांक 26/07/2024 दिन शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक आष्टा चेस्ट ब्रांच को आष्टा से सीहोर ट्रांसफर करने के विरोध में अनाज तिलहन व्यापारी वेल्फेयर एसोसिएशन एवं व्यापार महासंघ आष्टा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी महोदय आष्टा को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें संक्षिप्त रूप से बताय गया कि, गल्ला मण्डी आष्टा एवं आष्टा के लगभग सभी व्यापारियों एवं आष्टा तहसील में छोटे से लगायत बड़े कास्गारों के खाते एस.बी.आई. चेस्ट ब्रांच में है जिनका अनुमानित लेनदेन प्रतिदिन करोड़ों में होता है, जिससे व्यापारी एवं किसानों को सम्पूर्ण सुविधा मिलती है एवं बैंक का भी इस भारी लेनदेन से पूर्ण रूप से प्राॅफिट बनता है।

यदि एसबीआई आष्टा चेस्ट ब्रांच आष्टा से हटाकर सीहोर ट्रांसफर होती है तो सभी व्यापारीगण व किसानों को बहुत बड़ी परेशानी हो जाएगी। जिसके विरोध में व्यापार महासंघ आष्टा एवं अनाज तिलहन व्यापारी वेल्फेयर एसोसिएशन आष्टा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में – अनाज तिलहन एसोसिएशन अध्यक्ष उपेश राठौर मुकेश बड़जात्या शैलेष रांका आशीष जैन मनोज जैन सुपर आदेश शर्मा पवन रांका संदीप सोनी दिपेश चतरमुथा नितिन महाकाल सुरेश जैन विकास जैन दीपू अजमेरा दिलीप जैन सानु पालीवाल बनवारी राठौर आदि उपस्थित रहें एवं मांग की गई कि एसबीआई आष्टा चेस्ट ब्रांच को आष्टा शहर में यथावत रखा जावें जिससे व्यापारीगण व आष्टा तहसील में लगभग 550 ग्रामों से आने वाले किसानों को बैंक के खाते से लेन-देन में असुविधा का सामना न कर ना पड़े।

26 जुलाई 2024 शुक्रवार श्रावण कृष्ण पक्ष षष्ठी रहेगी। नक्षत्र उत्तराभाद्रपद दोपहर 02.31 तक रहेगा। चन्द्र:  मीन का चंद्र रहेगा। दिशाशूल पश्चिम में आज का राशिफ़ल आप जाने क्या कहते आपके सितारे

*मेष:-* पत्नी व बच्चों से मानसिक कष्ट मिलेगा कार्य बिगड़ सकते हैं दांपत्य जीवन में परेशानी रहेगी भावुकता से कोई निर्णय ना ले
*उपाय:- 11 कमलगट्टे जल में प्रवाहित करें*
*वृषभ:-* आत्म शक्ति का उदय होगा श्रेष्ठ संगीत से बौद्धिक विकास होगा आजीविका के क्षेत्र में विस्तार संभव है स्वजन समागम से हर्ष मिलेगा।
*उपाय:- श्री यंत्र की पूजा करें*
*मिथुन:-* शारीरिक सुक्तम में नवीन कार्यों में प्रगति होगी सामाजिक प्रतिष्ठा से हर्ष रहेगा शत्रु पर विजय प्राप्त करेंगे
*उपाय:- गुरु मंत्र कागज पर लिखकर अपनी पॉकेट में रखें*

*कर्क:-* कार्यों में सफलता मिलेगी भाग्य उन्नति की दशा में एक कदम और आगे बढ़ेगा आर्थिक साधनों में सुधार से मनोबल बढ़ेगा रचनात्मक कार्य में मन लगेगा
*उपाय:- रुद्राक्ष की माला से गणेश मंत्र का जाप करें*
*सिंह:-* कृषि कार्य मैं हानि उठानी पड़ सकती है लोक निंदा का डर व्यथा विवाद मन विचलित रहेगा मित्रों से धोखा मिल सकता है
*उपाय:- मिट्टी के शिवलिंग बनाकर पंचामृत से पूजन करें*
*कन्या:-* स्वास्थ्य उत्तम होगा लोकप्रियता बढ़ेगी विरोधी शांत होंगे पारिवारिक विवाद कम होंगे श्रेष्ठ जनों की संगति मिलेगी
*उपाय:- गौ माता को गुड़ खिलाएं*

*तुला:-* पारिवारिक और सामाजिक मान-सम्मान पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी रोजी रोजगार में व्यापार में नवीन उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे
*उपाय:- माखन मिश्री का भोग लगाएं*
*वृश्चिक:-* पारिवारिक जनों का सहयोग प्राप्त होगा विद्या अध्ययन से श्रम अनुकूल सफलता प्राप्त होगी दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी मन प्रसन्नचित रहेगा
*उपाय:- पीली सरसों दक्षिण दिशा में रखें*
*धनु:-* व्यवसायिक कार्यो में असुविधा होगी घर में कलह हो सकता है संपत्ति के विवाद होंगे धनागम मैं अस्थिरता रहेगी भोजना सुविधा बुरे कार्य में झुकाव होगा
*उपाय:- 9 बदाम श्री कृष्ण मंदिर में अर्पण करें*

*मकर:-* रोजी रोजगार में वृद्धि होगी अन्न द्रव्य लाभ वस्त्रादि इच्छीत पदार्थों की प्राप्ति होगी।दुरस्त यात्राएं करनी पड़ सकती है।संत सेवा होगी।
*उपाय:- लाल रंग से मुख्य द्वार पर श्री गणेश लिखें*
*कुम्भ:-* कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी रोगों से मुक्ति मिलेगी मित्रों से सम्मान मिलेगा संतान से सुख शत्रु पर विजय प्राप्त होगी वाणी में श्री प्राप्त होगी
*उपाय:- हनुमान जी के मंदिर में तेल का दीपक लगाएं*
*मीन:-* साहसिक कार्य में महत्वपूर्ण उपलब्धियां व धन लाभ मिलेगा धार्मिक व मांगलिक कार्य स्थिति बनी रहेगी विवाह आदि शुभ कार्य संपन्न होंगे संतान सुख मिलेगा
*उपाय:- पीपल के पत्ते पर शिव मंत्र लिखकर नदी में प्रवाहित करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!