
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- रोटरी क्लब एवं इनर व्हील क्लब के तत्वाधान में जारी दो दिवसीय निशुल्क कैंसर शिविर का समापन, कैंसर का शुरुआत में पता लगने से बीमारी से निजात संभव- डॉ. अभिजीत देशमुख। कैंसर का शुरुआत में पता लगाने से बीमारी से निजात संभव है। कैंसर का जल्दी पता चलने से उपचार की संभावना बढ़ जाती है। कैंसर का इलाज देर से होने पर उपचार से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं और देखभाल की लागत भी ज्यादा होती है। कैंसर का शुरुआती पता लगाने के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट कराए जाते हैं स्क्रीनिंग टेस्ट में बिना किसी लक्षण के कैंसर के लिए टेस्ट या स्कैन कराया जाता है।

उक्त विचार शहर के तहसील चौराहे पर स्थित रोटरी क्लब भवन में रोटरी क्लब एवं इनर व्हील क्लब के तत्वाधान में जारी दो दिवसीय निशुल्क कैंसर शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉ. अभिजीत देशमुख ने कहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि समाजसेवी अरुणा राय सहित अन्य मौजूद थे।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय ने बताया कि रोटरी क्लब एवं इनर व्हील क्लब के तत्वाधान में जारी दो दिवसीय निशुल्क कैंसर शिविर का समापन अरविन्दो अस्पताल के सहयोग से एतिहासिक रूप से समापन किया गया। इस शिविर के दौरान सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने हजारों रुपए की जांच निशुल्क कराई।

इसमें आठ से अधिक संदिग्ध मरीज मिले जिनको टेस्ट आदि के लिए यहां पर मौजूद डॉक्टरों ने सलाह दी है और कहाकि कैंसर के अच्छे उपचार के लिए कैंसर का शीघ्र पता लगाना महत्वपूर्ण है। इस जानलेवा बीमारी की पहचान और निदान में कोई भी देरी घातक साबित हो सकती है। स्वास्थ्य हर व्यक्ति की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। नियमित स्वास्थ्य जांच शरीर में किसी भी असामान्यता पर ध्यान देने के लिए आवश्यक है जिससे कैंसर का शीघ्र पता लगाने में मदद मिल सकती है। ऐसे में लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने को लेकर यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न बीमारियों की जांच निशुल्क की जाएगी।

इन चीजों से बचने की कोशिश करे- जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक डॉ. पुष्पा कन्नोजिया ने कहाकि कैंसर से बचने के लिए वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, अगर आपका काम ऐसा है कि आप काम के दौरान हानिकर रसायनों जैसे एस्बेस्टॉस, बेंजीन एवं अन्य सांल्वेंट्स, आर्सेनिक उत्पादों, डाई ऑक्सिन, क्रोमियम, लेड, फाइबर आदि के संपर्क में आते हैं तो कैंसर की संभावना बढ़ती है, इसलिए उद्योगों में काम करने वालों को रोकथाम के उपाय अपनाने चाहिए। साथ ही सब्जी और फलों में इस्तेमाल होने वाले कीटनाशक या खाद्य पदार्थों में इस्तेमाल होने वाले आर्टीफिशियल कलर, प्रिजरवेटिव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं। इनसे भी कैंसर का खतरा रहता है। इसलिए इन चीजों से बचने की कोशिश करें, खाद्य पदार्थों के ऑर्गेनिक विकल्प अपनाएं।

रविवार को निशुल्क शिविर के समापन के पहले क्लब के अध्यक्ष श्री विजयवर्गीय और इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष नेहा विजयवर्गीय सहित अन्य ने डॉ अभिजीत देशमुख का स्वागत किया गया एवं शहर की महिला डॉ सुनीता सिसोदिया, डॉ मालती आर्य, डॉ ऋचा आर्य, डॉ श्रेष्ठ सक्सेना, डॉ पुष्पा कनौजिया का स्वागत किया। कार्यक्रम में रोटरी सदस्य हिमांशु मिस्त्री, रघुनंद निगोदिया, सिद्दीकी, हरीश शर्मा, अमित सोनी, डॉ एसआर गट्टाणी, जॉली कुरियन, पंकज जैन, अम्बर गुप्ता, विजय शर्मा, नवनीत ठकराल, कमर अहमद सिद्दीकी, इनर व्हील सदस्या नवनीत श्रीवास्तव, सीमा व्यास, मालती अग्रवाल, नीति ठकराल, कांता गट्टाणी उपस्थित थे।

