updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के प्रतिष्ठित परिवार स्वर्गीय नेमीचंद जी कामरिया के पोते एवं श्री रवि कामरिया के सुपुत्र श्री ऋषि कामरिया ने सीए बनकर अपनी मेहनत से सफलता प्राप्त की है श्री ऋषि कामरिया ने अपने परिवार एवं नगर का गौरव बढ़ाया है। आज खुशी के मौके पर मां पार्वती धाम गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा, मानस भवन समिति अध्यक्ष सतनारायण कामरिया, आशीष कामरिया एवं मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने श्री ऋषि कामरिया को बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं जिला कुशवाहा समाज की ओर से कामरिया परिवार को बधाई शुभकामनाएं दी।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्रावण मास के प्रारंभ पर श्रीमती पार्वती परसराम कुशवाहा एवं श्रीमती कमला बाई कुशवाहा ने मां पार्वती धाम गौशाला प्रांगण में त्रिवेणी (बड़ बरगद पीपल नीम) का पौधा स्वयं अपने हाथों से लगाया एवं मां पार्वती धाम गौशाला की गौ माता को हरि चरी सुदाना पशु आहार गुरु पूर्णिमा के पर्व पर आहार के रूप में खिलाई। दो-तीन वर्ष पूर्व में श्रीमती पार्वती बाई कुशवाहा ने स्वयं अपने हाथों से मां पार्वती धाम गौशाला प्रांगण में बड़ (बरगद)का पौधा लगाया था।

आज वह पौधा बहुत बड़ा हो चुका है उस पेड़ को देखकर पार्वती बाई के मन में बहुत खुशी हुई एवं मन में विचार आया कि यह पौधा भी जब मेने लगाया था इतना ही छोटा था जो आज हम लगा रहे हैं। कुछ दिनों बाद यह पौधा भी बहुत बड़ा हो जाएगा इस पौधे को देख कर भी हमारा मन प्रसन्न होगा यह बातें मां पार्वती धाम गौशाला में श्रीमती पार्वती बाई कुशवाहा ने कही एवं सभी से अपील की है कि हम सबको अपने जीवन में जरूर पौधे लगाना चाहिए पौधे की देखरेख भी हमको करना चाहिए इस अवसर पर श्रीमती कमलाबाई कुशवाहा,श्रीमती सीता गोस्वामी, श्रीमती पूजा कुशवाहा, निखिल कुशवाह, मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह पूर्व पार्षद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!