नवागत जिला पंचायत सीईओ ने किया पदभार ग्रहण

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041– भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2020 बैच की आईएएस अधिकारी सुश्री सर्जना यादव ने सीहोर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। आईएएस अधिकारी सुश्री सर्जना यादव सीहोर पदस्थापना से पहले जबलपुर में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ थीं। पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने कलेक्टर श्री बालागुरू के. से भेंट की। पदभार ग्रहण करने के बाद सुश्री सर्जना यादव ने जिला पंचायत के अधिकारियों की बैठक लेकर सभी से परिचय प्राप्त किया तथा जिले में चल रहे पंचायत तथा ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की जानकारी ली।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मरीजों को विशेषज्ञों ने दिया परामर्श, कहा-इनसे बचकर रहेंगे तो कभी नहीं होगा कैंसर, आज किया जाएगा दो दिवसीय निशुल्क शिविर का समापन, विधायक सुदेश राय ने कहा समाज की सेवा ही सच्ची उपासना है, सीहोर के इतिहास में पहली बार कैंसर शिविर में पहुंचे 282 मरीज। शनिवार को शहर के तहसील चौराहे पर रोटरी क्लब एवं इनर व्हील क्लब सीहोर द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्तन कैंसर मेमोग्राफी जांच एवं सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर में विधायक सुदेश राय एवं समाजसेवी श्रीमती अरुणा राय विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

शिविर का आयोजन इंदौर के अरविन्दो अस्पताल के सहयोग से किया जा रहा है। पहले दिन शिविर में करीब 282 से अधिक मरीजों का पंजीयन के पश्चात जांच आदि की। जांच के दौरान कैंसर के आधा दर्जन संदिग्ध मरीजों को परामर्श दिया गया। यह जिले के इतिहास में पहला विशाल निशुल्क जांच शिविर है, जिसमें रिकार्ड मरीजों की जांच और परामर्श दिया गया है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष मधुर विजयर्गीय और इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष नेहा विजयवर्गीय ने विधायक श्री राय सहित अन्य अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता और

स्वस्थ जीवन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी स्वस्थ, सुखी एवं दीर्घायु रहें। रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री विजयवर्गीय ने बताया कि रविवार को दोपहर दो बजे लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अभिजीत देशमुख करेंगे। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीजी सुशील मल्हौत्रा, डॉ. सुनीता सिसोदिया, डॉ. पुष्पा कन्नोजिया, डॉ. मालती आर्य, डॉ. राजश्री मोदी, रोटरी क्लब के सचिव कपिल अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. कैलाश अग्रवाल, डॉ. एसआर गट्टानी, प्रोजेक्ट कार्डिनेटर रघुनंदन निगोदिया, प्रोजेक्ट डाइरेक्टर डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. गौरव ताम्रकार,

अजय जैन, अर्पित पालीवाल, मयंक चढ्ढा, पंकज जैन आदि शामिल थे। डॉक्टरों के मुताबिक कैंसर के संभावित लक्षणों में स्तन में गांठ होना, स्तन में निरंतर दर्द बना रहना, महिलाओं में खून का स्त्राव होना, मुंह में छाले होना या जल्दी ठीक नहीं हो रहे हो, मुंह न खुलना या आवाज में बदलाव होना, पुरूषों में पेशाब रुक-रुककर आना, शरीर पर किसी भी घाव का लंबे समय तक ठीक न होना जैसे लक्षण शामिल हैं। कैंसर के मुख्य कारणों में तम्बाकू का सेवन करना, शराब पीना, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, रसायन युक्त खाद्य पदार्थ खाना, अत्यधिक तैलीय या कैलोरी युक्त भोजन खाना शामिल है। कैंसर की रोकथाम के लिए तंबाकू का उपयोग पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए। साथ ही धूम्रपान व शराब से बचना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top