updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- माॅडर्न पब्लिक हा.से. स्कूल आष्टा प्रायमरी विंग में एनिमल माक्स मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कल दिनांक 15/07/2024 को किया गया था। जिसमें कक्षा -तीसरी से लेकर पांचवी तक के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। सभी कक्षाओ से प्रथम, द्वितीय व तृतिय आने वाले प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को आज पुरस्कृत किया गया। जिनमें कक्षा- तीसरी की कुमकुम बैरागी प्रथम, राधिका द्वितीय व भावेश तृतीय रहे। कक्षा- चैथी से विवान चौरासिया प्रथम, रूही व वैदिका द्वितीय, योगिता व वैभव तृतीय रहे। कक्षा- पांचवी से शिवम प्रथम, क्रियांष द्वितीय, कृष्णा तृतीय रहे। प्रायमरी विंग एकेडमिक इंचार्ज शिक्षक अंजली चौरासिया व अंजु नावड़े एवं कल्चर इंचार्ज इकिता चौहान व

पूजा ठाकुर की उपस्थिति में प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई गई। सभी विजेता प्रतियोगी छात्र/छात्राओं को बधाई देने वालो में संस्था के मार्गदर्शक शंकर लाल परमार, कुंवर लाल परमार, भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरासिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान, प्रियंका सारसिया, अनुभा रामानी, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि ने छात्र/छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल कार्यक्रम के कौशल्य विकास प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से शहीद भगतसिंह शासकीय कॉलेज के स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में इलेक्ट्रिकल, हेल्थ केयर, प्लबिंग, मेसन आदि टूलकिट एवं सामान्य हेल्थ चेकअप कैंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रथम संस्था से क्लस्टर लीडर राजेश परमार द्वारा पीपीटी के माध्यम से स्टूडेंट्स का करियर के लिए मार्गदर्शित किया। सभी स्टूडेंट्स ने टुलकिट को देखा और टुल्स के उपयोग के बारे में प्रथम संस्था के स्टाफ प्रियंका परमार, हेमंत विश्वकर्मा और स्टूडेंट्स के द्वारा जानकारी दी गई जिसे जानकर स्टूडेंट्स काफी उत्साहित हुऐ साथ ही

हिमांशु विश्वकर्मा द्वारा प्रथम संस्था के युथ नेट पोर्टल एवं लेवल 01 के कोर्स के बारे बताया गया और यूवाओ का रिजिस्ट्रेशन भी कराया स्वामी विवेकानंद रोजगार मार्गदर्शन प्रभारी डा दीपेश पाठक द्वारा आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं प्रथम के कार्य की सराहना की कहा की विश्व युवा कौशल दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है युवाओं को यह समझाना कि आधुनिक दुनिया में रोजगार प्राप्त करने के लिए अनुकूल स्किल्स का महत्व बढ़ चुका है। यह दिन उन्हें यह बात समझाने का अवसर प्रदान करता है कि केवल पढ़ाई से ही नहीं, बल्कि उन्हें व्यावसायिक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और कौशलों के माध्यम से अग्रसर होना होगा। संचालन वैभव सुराणा व अंत में आभार कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र विश्वकर्मा ने व्यक्त किया। महाविधालय शैक्षणिक स्टाफ से डा रचना श्रीवास्तव व लगभग 50 से 60 छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जिले के सभी जनपदों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सिक्युरिटी एण्ड इन्टेलिजन्स सर्विसेज (एसआईएस) अनूपपुर द्वारा सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर, सुरक्षा अधिकारी के 350 पदों पर भर्ती की जायेगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आष्टा जनपद पंचायत परिसर में 17 एवं 18 जुलाई को, सीहोर जनपद पंचायत परिसर में 21 एवं 22 जुलाई को, बुधनी जनपद पंचायत परिसर में 23 एवं 24 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी कि रोजगार मेले में वह आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10 वी पास/फेल से स्नातक तक, आयु 19 वर्ष से 36 वर्ष तक, उचाई 167.5 से.मी. से 170 से.मी. तक,

सीना 77 से 82 से.मी. एवं वजन 56 से 90 किलो ग्राम हो वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को योग्यता अनुसार रूपये 14000 से 35000 तक वेतनमान दिया जावेगा। नियुक्ति होने पर आवेदक को स्थायी नौकरी, वार्षिक वेतन वृद्धि, पदोन्निति, बोनस, पेंशन, ग्रेच्युटी, प्रोविडेंट फंड, ई.एस.आई.सी. दुर्घटना बीमा, सेवा प्रावधान, लोन सुविधा, मैस व आवास सुविधाएँ प्रदान की जायेगी। भर्ती के समय आवेदक शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड छाया प्रति एवं दो फोटो के साथ अपना आवेदन जमा कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक कंपनी एच.आर मेनेजर के मो. नं. 8602464107, 7999310954, 6266995776 एवं जिला रोजगार कार्यालय सीहोर पर संपर्क कर सकते है।

हीरे की पोटली जौहरी के सामने खोले, चोर के सामने नहीं- आचार्यश्री विप्रणत सागर महाराज का हुआ नगर प्रवेश, व्यक्ति स्वर्ग की चाहत रखता है, लेकिन कर्म नर्क जाने के करता है- आचार्यश्री विप्रणत सागर महाराज

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- इन दिनों चातुर्मास की बैला और अष्टांहिका महापर्व चल रहा है। इस समय संत जन, मुनि गण चार महीने तक धर्म आराधना एक ही जगह रुककर करते हैं।कषाय रुपी चक्र को तोड़ने के लिए संतों का आपको सानिध्य प्राप्त होता है,संत -मुनियों का आशीर्वाद मिल रहा है।सुनें जो वाणी गुरु की घूल जाए। निर्ग्रन्थ साधुओं का सानिध्य व दर्शन बहुत सरलता से प्राप्त हो रहा हैं। व्यक्ति स्वर्ग जाने की चाहत रखता है, लेकिन कर्म नर्क जाने के करता है।

आष्टा की विशेषता यहां सौ- सौ किलोमीटर दूर से मंगल विहार कर यहां आकर आपकी भक्ति देखने आते हैं।वह व्यक्ति बड़ा दुर्भाग्यशाली है जो संतों, गुरुओं के दर्शन नहीं कर पाते हैं। सांसारिक सुख तो देव गति में है।चार गति में मनुष्य सबसे अच्छी गति है, जहां से मनुष्य आत्म कल्याण कर मोक्ष फल प्राप्त कर सकता है। उक्त बातें नगर के अरिहंत पुरम अलीपुर के श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में नगर प्रवेश के पश्चात उपस्थित श्रावक – श्राविकाओं को आशीष वचन देते हुए आचार्य विवेक सागर जी महा मुनिराज के सुयोग्य शिष्य आचार्य विप्रणत सागर जी महाराज ने कहीं।

नियम हमेशा परीक्षा मांगता है- आचार्यश्री विप्रणत सागर महाराज ने कहा कि भोजन के बाद चार प्रकार का त्याग करने से छः दिन में एक उपवास का घर्म लाभ मिलता है।नियम हमेशा परीक्षा मांगता है, नियमों को लेकर उसका पालन करें। नियम लेकर छूट ले लेते हैं,यह उचित नहीं।छोटे -छोटे नियम, संयम हमारे जीवन को उत्कृष्ट बनाते हैं।

जिनशासन के बताए हुए मार्ग पर अग्रसर हो- आचार्यश्री विप्रणत सागर महाराज ने कहा सभी सुख चाहते हैं, दुःख कोई नहीं चाहता है। स्वर्ग की छाया चाहता है और कार्य नर्क में जाने के कर रहे हैं, फिर स्वर्ग की प्राप्ति कैसे होगी। धर्म की साधना करते रहे, धर्म के संस्कार अच्छा घर,परिवार के कारण मिला है। जिन शासन के लिए अकलन स्वामी का बहुत बड़ा योगदान रहा।जिनशासन के बताए हुए मार्ग पर अग्रसर हो।

हीरे की पहचान जौहरी करता है- आचार्य भगवंत ने कहा कि हीरे की पोटली जोहरी के सामने खोले,चोर के सामने हीरे की पोटली खोलने पर आपकी जान भी जा सकती है ,हीरे की पहचान सिर्फ जौहरी ही जानता है।शिक्षा योग्य शिष्य को देना चाहिए। जिनशासन बड़े पुण्य योग से मिला- आचार्य श्री विप्रणत सागर महाराज ने कहा कि जिनशासन बड़े पुण्य योग से मिला है।उसका लाभ लेकर अपनी मंजिल को प्राप्त करें। जिनशासन की साधना से आप अपना कल्याण कर सकते हैं। सांसारिक सुख भी जिनशासन की उपासना करने से बहुत ही आसानी से मिल जाता है।

धर्म आराधना से आत्म कल्याण होगा- धर्म की आराधना से आत्म कल्याण होगा और सांसारिक सुख तो वैसे ही प्राप्त हो जाता है।पुण्यवान व्यक्ति के लिए सारे वैभव स्वतः ही प्राप्त हो जाता है। ढोल ढमाके के साथ नगर प्रवेश- भोपाल नाके पर आचार्य श्री विप्रणत सागर महाराज की अगवानी ढोल ढमाके के साथ कर जुलूस के रूप में आचार्यश्री को अलीपुर श्री चंद्र प्रभु मंदिर ले गए।
आचार्य श्री विप्रणत सागर महाराज सीहोर तरफ से मंगल विहार करते हुए भोपाल नाके पर पहुंचे। वहां श्री दिगंबर जैन समाज संरक्षक धनरुपमल जैन, अध्यक्ष आनंद जैन पोरवाल, महामंत्री कैलाशचंद जैन चित्रलोक, महेंद्र जैन जादूगर, नरेन्द्र गंगवाल, विश्वास विनायका ,अनिल जैन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!