200 CCTV कैमरों की पड़ताल के बाद पुलिस को डंपर बरामद करने में मिली सफलता

पर्वती थाना पुलिस को अच्छे दिन की कड़ी मेहनत के बाद चोरी गए 35 लाख के डंपर को बरामद करने में मिली बड़ी सफलता- 1000 किलोमीटर के सफर और 200 CCTV कैमरों की पड़ताल के बाद पुलिस को डंपर बरामद करने में मिली सफलता, पुलिस की घेराबंदी देख अज्ञात चोर वाहन छोड़कर हुआ फरार, पुलिस जुटी चोर की तलाश में

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- 6 दिन की मेहनत, 1000 किलोमीटर का सफर और 200 CCTV कैमरों की पड़ताल के बाद पुलिस ने चोरी हुआ डंपर बरामद किया। थाना पार्वती, जिला सीहोर:- दिनांक 27/09/2025 को रात 02:00 बजे से सुबह 06:00 बजे के बीच मालीपुरा जोड़ क्षेत्र में स्थित कमल मेवाड़ा के मकान के पास खड़ा एक डंपर अज्ञात चोर चोरी करके ले गए थे। फरियादी द्वारा चोरी गए डंपर की कीमत लगभग ₹35 लाख बताई गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के निर्देशन तथा

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश आमलकर के मार्गदर्शन में वाहन चोरी के संबंध में अपराध क्रमांक 321/25, धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता, 2023 (BNS) के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। थाना प्रभारी पार्वती श्री हरी सिंह परमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक अजय जोझा, सहायक उप निरीक्षक हीरेश सोनी, प्रधान आरक्षक दिनेश सिसोदिया, महेंद्र मेवाड़ा, आरक्षक नितिन वर्मा, शैलेंद्र पटेल, चंद्रभान सेन, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक सुशील साल्वे एवं आरक्षक शैलेंद्र सिंह की एक विशेष टीम गठित की गई। घटना के दिनांक से ही थाना पार्वती पुलिस की विशेष टीम सक्रिय हो गई थी और डंपर का पीछा करना शुरू कर दिया था।

तकनीकी साधनों, साइबर सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरी के सहयोग से टीम लगातार डंपर की लोकेशन का पता लगाती रही। टीम ने लगातार डंपर की लोकेशन ट्रैक करते हुए 1000 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया और जांच के दौरान लगभग 200 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस ने मात्र 6 दिनों के भीतर ही चोरी गया डंपर राजस्थान के थांवला थाना क्षेत्र, जिला नागौर से बरामद कर लिया। पुलिस की घेराबंदी देख अज्ञात चोर वाहन छोड़कर फरार हो गए। तत्पश्चात पुलिस टीम ने चोरी गया डंपर (वाहन क्रमांक MP 37 GA 2677) बरामद कर थाना पार्वती में सुरक्षित ला दिया। तकनीकी माध्यमों से चोरों का भी सुराग लग गया है, जिनकी गिरफ्तारी भी शीघ्र की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top