updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के प्रयासों से सिविल अस्पताल में लगातार सुविधाओ में वृध्दि हो रही है। आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अस्पताल आने वाले 1 से 15 साल तक के बच्चों की विशेष जांच एवं उपचार की सुविधा को लेकर मुस्कान ओपीडी का फीता काट कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति स्वाति उपाध्याय,बीएमओ डॉ जीडी सोनी सहित सभी डॉक्टर्स, स्टॉफ, पत्रकार आदि उपस्तिथ रहे।

मुस्कान ओपीडी का शुभारम्भ अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ चित्रा सोनी ने इसमें बच्चों को क्या क्या सुविधाए दी जायेगी, माताओं को क्या जानकारियां दी जायेगी, इस कक्ष में टीकाकरण कब कब होगा आदि की विस्तार से विधायक को जानकारी दी। मुस्कान ओपीडी में गंभीर रूप के आये बच्चों को उपचार के बाद PICU वार्ड, शिशु वार्ड में भर्ती किया जाएगा एवम अति गंभीर मरिजो को प्राथमिक उपचार के बाद ज़िले में रेफ़र किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा

अपने मिलने वाले वेतन की राशि मे से डायलेसिस इकाई में भर्ती मरीजो के लिए एक स्मार्ट टीवी दान में दी गई। उक्त टी वी का भी बटन दबा कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक ने भर्ती मरीजो से उनके स्वस्थ की जानकारी ली गई और मरीज़ को किसी भी प्रकार की परेशानी न हों इसलिये अवश्यक निर्देश भी दिये गये। इस शुभारंभ कार्यक्रम में बीएमओ डॉ जीडी सोनी आष्टा द्वारा पधारे विधायक जी एवं अनुविभागीय अधिकारी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार आष्टा, समस्त पत्रकार बंधु के साथ साथ अस्पताल के समस्त चिकित्सक और स्टाफ़ आदि उपस्थित रहे।

स्थापना दिवस पर ABVP ने कक्षा 10वीं 12वीं के उत्कृष्ट 200 विद्यार्थियों का किया सम्मान

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने स्थापना दिवस को लेकर प्रधानमंत्री उत्कृष्ठ चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय सभागार में उत्कृष्ठ विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शालिनी वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में कथा वाचक मोहितराम पाठक,जन भागीदारी अध्यक्ष सुदीप प्रजापति, राजगढ़ विभाग संयोजक हर्षित मेवाड़ा,

जिला संयोजक शैलेंद्र सिसोदिया,शुभम व्यास,की विशेष उपस्थिति में 10 वीं और 12 वीं के 200 विद्यार्थियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शील्ड प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों का पुष्प मालाऐं पहनाकर नगर मंत्री विशाल यादव के द्वारा स्वागत किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शालिनी वर्मा ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद को पूरे 76 वर्ष हो चुके हैं 9 जुलाई 1949 से लेकर आज तक शिक्षा के क्षेत्र में या किसी भी क्षेत्र में कोई समस्या आई हो तो उन समस्याओं को परिषद ने सबसे पहले उठाया है और समाधान तक विद्यार्थी परिषद लेकर गया है।

नगर मंत्री विशाल यादव ने स्वागत भाषण में कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में महिलाओं पर उत्पीडऩ करने वाली ममता सरकार में मंत्री रहे शाहजहां शेख के खिलाफ राष्ट्रीय मंत्री शालिनी वर्मा के नेत़ृत्व में विद्यार्थी परिषद ने आंदोलन किया था उस आंदोलन के बाद शाहजहां शेख के खिलाफ सीबीआई जांच हुई थी और शाहजहां शेख को जेल के अंदर जाना पड़ा था ऐसे देशहित और महिलाओं के सम्मान के लिए आंदोलन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करती रहती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्र छात्राऐं शिक्षक शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे।

*मेष:-* आज प्रकृति और पर्यावरण के संबंध में आपकी जागरूकता बढ़ेगी पर्यटन की योग है वरिष्ठओ के सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे
*उपाय:- पीपल के वृक्ष की सिंदूर से पूजा करें*
*वृषभ:-* पुराने विवादों को लेकर किसी से कहासुनी हो सकती है त्वचा संबंधी परेशानी एकदम उत्पन्न हो सकती है अग्नि से सावधान रहे
*उपाय:- 11 शमी पत्र शनि मंदिर में अर्पण करें*

*मिथुन:-* संपत्ति खरीदने की योजना पर आज विचार-विमर्श हो सकता है पित्र धन मिलने की संभावना है मित्र सहयोग रहेगा
*उपाय:- जल में तिल मिलाकर गणेश जी का अभिषेक करें*
*कर्क:-* धैर्य पूर्वक लिए गए निर्णय आज सफल होंगे सामाजिक स्तर पर सभी को एक सूत्र में एकत्र करने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी धन संचय बढ़ेगा
*उपाय:- शहद कन्या को खिलाएं*

*सिंह:-* आज आकस्मिक रूप से मांगलिक कार्यों में सम्मिलित होने का अवसर मिल सकता है मन प्रसन्न चित्त रहेगा यात्रा के योग है
*उपाय:- लाल वस्त्र कुलगुरू को दें*
*कन्या:-* अनजान लोगों से सावधान रहें धन हानि हो सकती है लोगों का अपमान आपको नुकसान पहुंचा सकता है वरिष्ठओं का स्वास्थ्य प्रतिकूल हो सकता है
*उपाय:- किन्नर को मिष्ठान दे*

*तुला:-* आज आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी आपके व्यक्तित्व से लोग प्रभावित होंगे पारिवारिक आयोजनों में सम्मिलित हो सकते हैं
*उपाय:-  ब्राह्मण को खीर खिलाएं*
*वृश्चिक:-* संतान के लिए एकत्र किया जा रहा धन आज उपयोगी हो सकता है कार्यों में आ रही रुकावट दूर होगी धन का लेनदेन अनुकूल रहेगा
*उपाय:- पशुओं की सेवा करें*

*धनु:-* आज पूजा-पाठ और भक्ति मैं दिन प्रारंभ होगा आध्यात्मिक रुझान रहेगा धार्मिक सामाजिक स्थानों पर दान आपके द्वारा दिया जा सकता है मामा पक्ष से लाभ होगा
*उपाय:- जल स्थान पर घी का दीपक लगाएं*
*मकर:-* रोजी रोजगार के लिए आज भटकना पड़ सकता है रोजगार में लगे लोग आर्थिक तंगी से परेशान हो सकते हैं पैरों में तकलीफ हो सकती है
*उपाय:- फल पांच मंदिरों में दान करें*

*कुम्भ:-* आय क्षेत्र में नए साधन निर्मित गृह सज्जा पर खर्च हो सकता है मनोरंजन के साधन विकसित होंगे अपनों का साथ मिलेगा
*उपाय:- घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाए*
*मीन:-* आज दिन अनुसंधान संबंधी कार्यों में व्यतीत हो सकता है अतिथियों का आगमन लाभदायक रहेगा विवादों में कमी होगी
*उपाय:- पक्षियों को जल रखें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा, जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!