updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भगवान श्री जगन्नाथ जी के अपनी मौसी के यहा पधारने पर भगवान जगन्नाथ नई की मौसी के घर “आनंद धाम” पर संगीत मय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। कथा का आज दुसरा दिन है। द्वितीय दिवस पर कथा व्यास पंडित कन्हैया लाल शर्मा भागवत भूषण ने श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के दौरान ध्रुव जी के चरित्र एवं भक्त प्रहलाद, राजा जड़ भरत के चरित्र की विस्तार से कथा सुनाई। कथा के दौरान भक्ति के लक्षण, संतों का प्रेम, भागवत सत्संग से क्या लाभ है आदि को लेकर विस्तार से बताया।

इस अवसर पर कथा श्रवण करने निलेश शर्मा एडवोकेट पत्रकार, संजीव दीक्षित, सुरेश पांचाल, दिलीप सांवरिया, महेंद्र गुड्डू शर्मा,रानू मृत्युंजय शर्मा, शिव श्री वादी, राधेश्याम नायक,बृजमोहन सोनी, क्षमा शर्मा,राधा शर्मा,रमा गजेंद्र शर्मा, अनुराग शर्मा, रानी सोनी भुवनेश्वरी शर्मा, सनातन देव शर्मा, धाता शर्मा आदि भक्तगण उपस्थित रहे। धर्माधिकारी श्री गजेंद्र शर्मा ने बताया कि आनन्द धाम पर 8 जुलाई 2024 से 14 जुलाई 2024 तक दोपहर में 2 बजे से शाम 5 बजे तक पंडित भवानी शंकर शर्मा के निवास आनंद धाम आष्टा पर कथा का आयोजन किया गया है।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भगवान श्री जगन्नाथ जी के अपनी मौसी के यहा पधारने पर भगवान की मौसी के घर “आनंद धाम” पर आज से संगीत मय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। कथा व्यास पंडित कन्हैया लाल शर्मा भागवत भूषण ने श्रीमद्भागवत महापुराण का महत्व के साथ कथा के माध्यम से विस्तार से भागवत पर प्रवचन दिये। इस अवसर पर कथा श्रवण करने उपस्थित भक्तों में शिव श्री वादी, राधेश्याम नायक,बृजमोहन सोनी, क्षमा शर्मा,राधा शर्मा,रमा गजेंद्र शर्मा, अनुराग शर्मा, रानी जी आदि महिलाएं एवं भक्तगण उपस्थित रहे। धर्माधिकारी श्री गजेंद्र शर्मा ने बताया कि आनन्द धाम पर 8 जुलाई 2024 से 14 जुलाई 2024 तक दोपहर में 2 बजे से शाम 5 बजे तक पंडित भवानी शंकर शर्मा जी के निवास आनंद धाम आष्टा पर कथा होगी।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विश्व जनसंख्या स्थिरता माह (11 जुलाई से 11 अगस्त) के तहत वर्ष 2023-2024 में परिवार कल्याण अस्थायी सेवाओं, अंतरा इंजेक्टेबल, ईएसबी-1 एवं ईएसबी-2 सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं तथा अंतरा सेवाएं प्रदान करने के लिए सीएचओ को आष्टा में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले को भारत सरकार द्वारा परिवार विकास कार्यक्रम मिशन में शामिल किया गया है। जिसके अंतर्गत भारत सरकार के लक्ष्य अनुसार जिले की प्रजनन दर लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है,व

जिसमें परिवार कल्याण अस्थायी सेवाओं की महती भूमिका है। जनसंख्या स्थिरता माह-2024 के अंतर्गत लक्षित वर्ष 2023-2024 में अंतरा इंजेक्टेबल सेवाएं संस्था स्तर पर प्रदान करने के लिए हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर हकिमाबाद को प्रथम पुरस्कार , द्वित्तीय पुरस्कार बोरखेड़ा तथा तृतीय पुरस्कार एचडब्ल्यूसी बैदाखेडी को प्रदान किया गया। इंएसबी-1, ईएसबी-2 सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने क लिए आशा कार्यकर्ता श्रीमती हमीदा बी (कनोदमिजर्जी) को प्रथम पुरस्कार , श्रीमती रेखा बाई (ग्वाली) को द्वित्तीय पुरस्कार, श्रीमती राजकुमारी बैरागी (पटारिया गोयल) को तृतीय पुरस्कार तथा, इंजेक्टेबल प्रोत्साहन के लिए आशा कार्यकर्ता प्रथम श्रीमती सुंदरबाई (काकरियाखेडी), द्वित्तीय श्रीमती वंदना कोली (मैना), तृतीय पुरस्कार श्रीमती आशा बाई (सिद्धिकगंज) को प्रदान किया गया।

*मेष:-* आज स्वास्थ्य में अनुकूलता रहेगी एवं आय में वृद्धि होगी कारों के कार्यों के प्रति आपकी निष्ठा कार्य क्षेत्र में सफलता दिलाएगी
*उपाय:- शैक्षणिक सामग्री बच्चों में बांटे*

*वृषभ :-* आज स्थाई संपत्ति से संबंधित विवाद बन सकते हैं घर के वरिष्ठ जनों से मन खिन्न रह सकता है चोट की संभावना है वाहन संभल का चलाएं
*उपाय:- सफेद ध्वजा शिव मंदिर में रखें*

*मिथुन:-* आज राजनेताओं से संपर्क बनेंगे जो भविष्य में लाभदायक सिद्ध होंगे मांगलिक कार्य शादी इत्यादि की संभावना पारिवारिक स्तर पर बनेगी विद्यार्थी वर्ग में सफल होंगे
*उपाय:- इत्र श्री विष्णु को अर्पण करें*

*कर्क:-* कर्म क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी तथा जमीन धन लाभ में वृद्धि की संभावना है महिलाओं की उन्नति होगी पारिवारिक सुख समृद्धि में विशेष वृद्धि होगी
*उपाय:- सफेद चिरौंजी कन्याओं को दें*

*सिंह:-* लंबी यात्राओं के अवसर प्राप्त होंगे जिससे  सम्मान की प्राप्ति होगी कृषि व व्यापारी क्षेत्रों में लाभ बन सकता है लेन देन पूर्ण होंगे
*उपाय:- सूर्य यंत्र की पूजा घर में करें*

*कन्या:-* आज शत्रु पक्ष से सावधान रहें अन्यथा नुकसान उठा सकते हैं कार्य क्षेत्र में सावधानी बरते व जोखिम भरे कार्यों से बचे पार्टनरशिप में कार्य नहीं करें
*उपाय:- हरे मूंग गौ माता को खिलाएं*

*तुला:-* आज पारिवारिक सदस्य की स्थिति अच्छी रहेगी जिनसे धन सहयोग आपको मिल सकता है धार्मिक कार्यों में सम्मिलित हो सकते हैं
*उपाय:- माता लक्ष्मी को केसर अर्पण करें*

*वृश्चिक:-* आज शिक्षा से जुड़े क्षेत्रों में आशा जनक परिणाम प्राप्त होंगे पैतृक संपत्ति के विवाद दो होंगे मातृ पक्ष की सलाह लेते रहें सुख में वृद्धि होगी
*उपाय:- गुड़ और मूंगफली हनुमान जी को अर्पण करें*

*धनु:-* आज न्यायालय से संबंधित कार्यों में सफलता मिलेगी भूमि भवन निर्माण कार्य में विलंब समाप्त होगा कंप्यूटर्स व तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोग सफल होंगे
*उपाय:- पीले रंग का माता रानी को अर्पण करें*

*मकर:-* आज नकारात्मक सोच परेशान करेगी शारीरिक पीड़ा हो सकती है मानसिक तनाव रहेगा आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी
*उपाय:- श्री कृष्ण को बांसुरी अर्पण करें*

*कुम्भ:-* पारिवारिक दृष्टिकोण से है दिन लाभ कारक रहेगा राज्य पक्ष से लाभ व विशेष धार्मिक मांगलिक कार्य हो सकते हैं मानसिक शांति मिलेगी
*उपाय:- पीपल के 7 पत्ते शनि मंदिर में अर्पण करें*

*मीन:-* आज पत्नी व भाइयों की सलाह विशेष लाभ देगी मन को प्रसन्न रखते हुए कार्य करें अनुकूलता मिलेगी  पुलिस व सेना से जुड़े लोगों की विशेष आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी
*उपाय:- मीठे पकवान श्वान को खिलाएं*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!