
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- ब्लॉक कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस द्वारा जनपद परिसर आष्टा में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर देश के महान नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई इस अवसर पर आईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और दोनों महान व्यक्तित्वों को श्रद्धांजलि दी जाती है।महात्मा गांधी जी ने भारत की स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और

अपने अहिंसक प्रतिरोध के तरीकों से देश को आजादी दिलाने में मदद की। गांधी जी के विचार और आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और देश के विकास के लिए उनकी सोच और प्रयासों को याद किया जाता है।लाल बहादुर शास्त्री जी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे और अपने नेतृत्व और सादगी के लिए जाने जाते हैं। शास्त्री जी ने देश की स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई और बाद में प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व किया। उनका नारा “जय जवान जय किसान” वहीं नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी के साथ देश के

हजारों नौजवान कदम ताल करते हुए महात्मा गांधी जी के विचारों के साथ इस देश की एकता और संविधान की रक्षा के लिए प्रयास रत हे वही जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान एवं गुलाब बाई ठाकुर ने भी संबोधित करते हुए महान व्यक्तित्वों को श्रद्धांजलि व्यक्त की और सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनके जीवन और आदर्शों के स्थायी प्रभाव पर जोर दिया। शास्त्री जी को भी उन्होंने आदरपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उपरोक्त कार्यक्रम में आईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी,

नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुड्डू, ग्रामीण अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान, सुनिल कटारा, एच आर परमाल, देवबगश पटवारी, मान सिंह अमलामज्जू, कमल बडलियां, रमेश मेवाड़ा, प्रेम पटरिया, अशोक मंडलोई, कमल सेठ,हरि मेवाड़ा, बंशी बॉम्बे, डॉ इजाज खान, शंकर बोडाना, विजय पाटीदार, विजय सोलंकी, राजेश, देवराज मालवीय, देवेंद्र राजपूत, कृपाल तोमर, यशवत मालवीय, दिलीप मालवीय, आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।



