updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर में शनिवार को पशु चिकित्सालय के प्रमुख श्री माहेश्वरी एवं डॉक्टर राजपूत ने अपनी टीम को निर्देशित कर मां पार्वती धाम गौशाला का निरीक्षण कर गौ माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया कुछ गौ माताओं का उपचार भी किया। इस मौके पर उपस्थित पशु चिकित्सालय के गोसेवक रमेश चंद, करण गोस्वामी, पीयूष गोस्वामी, मां पार्वती धाम गौशाला कोषाध्य संजय सुराणा, उपाध्यक्ष किरण पत्रकार दीदी, विशेष सहयोगी विपिन सिंघी, रवि कामरिया, मां पार्वती धाम गौशाला समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा उपस्थित रहे।

प्रसाद चढ़ाकर की वट वृक्ष की पूजा- सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए की कामना

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु होने की कामना के साथ पूरी निष्ठा के साथ वट सावित्री पूजा कर अखंड सौभाग्य की कामना की‌। सुबह से ही नव विवाहिता सहित महिलाएं नये-नये परिधानों में सज धज कर मौसमी फल, पकवान, प्रसाद व पूजन सामग्री के साथ वट वृक्ष के पास पहुंची। प्रसाद चढ़ाकर वट वृक्ष की पूजा की। वट सावित्री व्रत पूर्णिमा पर विवाहित महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु और सुखी समृद्धि जीवन के लिए शुक्रवार को वट पूर्णिमा पर व्रत रखकर सुहागन स्त्रियों ने बरगद के पेड़ पर कच्चे धागे (सूत्र)को पांच बार बांधकर पूजा-अर्चना की और अपने पति की लंबी उम्र व सुख समृद्धि एवं

निरोगी काया बनी रहे। इस प्रकार भगवान विष्णु से कामना की। वट सावित्री व्रत पूर्णिमा का उल्लेख हिंदू सनातन धर्म के ग्रंथ में बताया गया है कि वट वृक्ष में त्रिवेद अर्थात ब्रह्मा विष्णु और महेश निवास करते हैं इसलिए हिंदू धर्म में वट पूजन को बहुत ही पूजनीय माना गया है। इस अवसर पर अखिल भारतीय कुशवाहा महिला महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष गीता नरेंद्र कुशवाहा, नीता प्रतीक महाडीक, गायत्री रवि कुशवाह, पूजा सुशील कुशवाहा, नीता हीरालाल देवहरे, गीता भेरूलाल कुशवाहा, मंजू मुकेश कुशवाहा, आदि ने वट पूजन कर भगवान ब्रह्मा विष्णु महेश से सुख समृद्धि एवं अपने पतियों के लिए लंबी उम्र एवं सुख समृद्धि घर में बनी रहे इस प्रकार व्रत रखकर कामनाएं की।

थाना भैरूंदा पुलिस द्वारा चौकी लाडकुई क्षेत्र में हुई तीन चोरियों का किया खुलासा, तीनों घटनाओं में चोरी गया सामान जप्त, 1 बालअपचारी सहित 02 आरोपी हिरासत में

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- घटना विवरण- प्रथम घटना- दिनांक 20/06/24 को फरियादी रामदीन द्वारा रिपोर्ट की गई कि कोई अज्ञात चोर दिनांक 17.06.24 की रात्रि में सिघपुर में दुकान का ताला तोड़कर किराना का सामान चोरी कर ले गया हैं।

द्वितीय घटना- दिनांक 20/06/24 को फरियादी अंसार खान के कुआ सिंहपुर से एक हास पावर जलपरी मोटर दिनांक 17-18/06/24 की दरम्यानी रात्री को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने कि रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।

तृतीय घटना- दिनांक 20/06/24 को फरियादी मुकेश प्रजापति के पान की दुकान सरकारी अस्पताल के सामने लाडकुई से दिनांक 14-15/06/24 की दरम्यानी रात्री को दुकान में घुसकर कोई अज्ञात चोर पान गुटखा व अन्य सामान चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी गई थीं जो तीनों घटनाओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाकर विवेचना कार्यवाही प्रारंभ की गई थी।

पुलिस कार्यवाही- विवेचना के दौरान तीनो चोरियों की लगातार हुई घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा तत्काल ही आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी भैरूंदा अनुभाग श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थीं, जो गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एक

नाबालिक सहित 02 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी जिनके द्वारा तीनों घटनाओं में चोरी गया सामान चुराना बताया गया। आरोपी मिथुन बरेला एवं एक बालअपचारी के बताएं अनुसार चोरी गये मसरूका को बरामद किया गया है। आरोपी मिथुन बरेला पिता लाल सिंह उम्र 19 साल निवासी सिंहपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल वॉरंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल कराया गया एवं बालअपचारी के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई।

बरामद मशरुका- सिगरेट के बंडल, 02 शेंडिस्क कंपनी 64 GB की पेन ड्राईव, कार्ड रीडर, नगद 1100 रुपये, तेल के पैकेट, बर्तन साबुन के बंडल व अन्य किराना सामान, एक हॉर्स पावर की जल परी सार्प कंपनी की मोटर आदि सामान कुल कीमती करीबन 75,000/ हजार रुपए का जप्त किया गया हैं।

गिरफ्तार आरोपी- 1.आरोपी मिथुन बरेला पिता लाल सिंह उम्र 19 साल निवासी सिंहपुर, 2.एक बालअपचारी। सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में उनि राजेश यादव, आर 538 रितेश तोमर, आर 578 पवन चोकी लाड़कुई थाना भैरूंदा की सराहनीय भूमिका रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!