updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा जिला सीहोर में 5 जून से 20 जून तक चल रहे जल संरक्षण पखवाड़ा के अन्तगर्त आज छात्र/छात्राओं एवं स्टाॅफ को शपथ दिलायी गयी कि हम सभी जल संरक्षण करेंगे और इसकी शुरुआत अपने आप से ही हमे करना होगी। एन.सी.सी. प्रभारी डाॅ.कृपाल विश्वकर्मा ने इस अवसर पर विद्याथिर्यों को कहा कि आप अगर रोज 1 मग ही पानी बचाते है तो सप्ताह में तीन बाल्टी होगा तो हम ये सोच सकते है कि

हम खुद अपने स्तर से अगर शुरुआत करे तो हमारा देश के लिये बहुत बड़ा योगदान होगा। एन.एस.एस. प्रभारी डाॅ.ललिता राय ने इस अवसर पर कहा कि हमें जल आंदोलन को जन-आंदोलन बनाना है तथा वर्षा का जो पानी है उसे भी अपने स्तर पर सहेजना है। इस वर्ष के तापमान में जो वृद्धि हो रही है हमने देखा इसका मुख्य कारण यही है हम पयार्वरण का संरक्षण नही कर रहे है उसका दोहन अधिक हो रहा है। अगर हम चाहते है अपने ग्रह को बचाना है जो आज हमने जो शपथ ली है उसका पालन हमें करना होगा। महाविद्यालय में इस पखवाड़े के अन्तगर्त प्रतिदिन जागरुकता कायर्क्रम आयोजित किये जा रहे है। इस अवसर पर डाॅ. बेला सुराणा, जितेन्द्र विश्वकर्मा, सुमित भूतिया एवं विरेन्द्र निमोरिया उपस्थित रहें।

*मेष:-*  पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। शासन सत्ता से सहयोग मिलेगा।
*उपाय:- चंदन का तिलक लगाएं*
*वृषभ :-* आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। धन, यश, कीर्ति में वृद्धि होगी।
*उपाय:- चूरमे का भोग श्री गणपति जी को लगाएं*

 *मिथुन:-* अनिद्रा के कारण शारीरिक अस्वस्थता रहेगी। हो सके तो प्रवास टालें। पानी या अन्य तरल पदार्थ भयानक साबित हो सकते हैं। जमीन, मिल्कियत आदि की चर्चा से बचें।
*उपाय:- सफेद तिल शिवजी पर अर्पण करें*
*कर्क:-* यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। धन, पद, प्रतिष्ठा की दिशा में लाभ मिलेगा।
*उपाय:- मिश्री देवी मंदिर में दान करें*

*सिंह:-*  किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव तथा वर्चस्व में वृद्धि होगी। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा।
*उपाय:- श्रीफल श्रीहनुमान जी के मंदिर में अर्पण करें*
*कन्या:-* जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। कोई ऐसी घटना हो सकती है जो आपके हित में न हो। पारिवारिक कार्य में व्यस्त होंगे।
*उपाय:- सरसों के तेल का दीपक पीपल के वृक्ष के सामने लगाएं*

*तुला:-* तनाव, क्लेश व अशांति, मानसिक विभ्रम, स्त्री-शरीर कष्ट होगा ध्यान दें।, लेन-देन के मामले में हानि होगी।
*उपाय:- अन्न का दान ब्राह्मण को करें*
*वृश्चिक:-* जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा। संबंधो में प्रगाढ़ता आएगी। राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा।
*उपाय:- माखन मिश्री श्री कृष्ण मंदिर अर्पण करें*

*धनु:-* रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा। रिश्तों में मधुरता आएगी। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी।
*उपाय:- सिंदूर का स्वास्तिक घर के जल स्थान पर बनाएं*
*मकर:-* मांगलिक या सांस्कृतिक उत्सव में हिस्सेदारी रहेगी। आर्थिक मामलों में प्रगति होगी। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। धन, यश, कीर्ति में वृद्धि होगी।
*उपाय:- शहद कन्याओं को खिलाएं*

*कुम्भ:-* गैस या सिरदर्द के कारण सेहत बिगड़ सकती है। आज किसी के साथ शर्त में पैसा ना लगाएं। ऑफिस के काम से अचानक बाहर जाना पड़ सकता है।
*उपाय:- इत्र शनि मंदिर में चढ़ाएं*
*मीन:-* दांपत्य जीवन सुखमय होगा। मांगलिक या सांस्कृतिक उत्सव में हिस्सेदारी रहेगी। पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
*उपाय:- पंच मेवे का नैवेद्य श्री विष्णु मंदिर में लगाएं*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
????????????????????????????????

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!