updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041 – आष्टा नगर में मुख्य रूप से मां पार्वती धाम गौशाला में गौ संरक्षण की दिशा में पिछले कई वर्षों से नागरिकों एवं दानदाताओं के सहयोग से गौ संरक्षण का कार्य किया जा रहा है. ग्राम हकीमाबाद में आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन केंद्र के माध्यम से भी पिछले दो दशक से अधिक समय से गौ माता की सेवा की दिशा में अनूठा सेवा कार्य किया जा रहा है, परंतु नगर पालिका परिषद आष्टा में वर्षों से संचालित कांजी हाउस को बंद करके रखा है। मां पार्वती धाम गौशाला के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह की अगवाई में गौ सेवको ने तहसीलदार पंकज पवैया को अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका आष्टा के कांजी हाउस को पुनः चालू करने की मांग की है।

ज्ञापन में उल्लेखित किया गया कि नगर में पालतू एवं आवारा पशु सड़कों पर विचरण करते रहते हैं। जिसके कारण यातायात बाधित होता है और दुर्घटना की संभावना रहती है। मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम में भी कांजी हाउस का प्रावधान है, परंतु नगर पालिका आष्टा ने कांजी हाउस को बंद करके रखा है, जिसके कारण पालतू पशु पालक दिन में अपनी गायों को छोड़ देते हैं। जिसके कारण दुर्घटनाएं होती है एवं यातायात बाधित होता है, यदि कांजी हाउस में ऐसे पशुपालकों द्वारा छोड़ी गई गायों को बंद किया जाता है तो जुर्माना अधिरूपित कर पशुपालक के विरुद्ध सख्ती की जा सकती है। ज्ञापन देने वालों में मां पार्वती धाम गौशाला के कोषाध्यक्ष संजय सुराणा, सचिव सुनील कचनेरिया एडवोकेट, भूपेश जामलिया एडवोकेट , लाल बहादुर मोटवानी,आदि उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- महिला पहलवान सुहानी सेन जॉर्डन में आयोजित एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। महोडिया ग्राम निवासी बबलू सेन की पुत्री एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा सुहानी ने इन्दौर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिस के बाद सुहानी दिल्ली में होने वाली ट्रायल में भाग लेगी। सुहानी इससे पहले भी 65 किलोग्राम में तहसील, जिला, प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी है। फिलहाल सुहानी हरियाणा सोनीपत में कुश्ती का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। सुहानी की उपलब्धि पर कुश्ती संघ अध्यक्ष विनय भटेले, प्रदीप विशिष्ट, कोच लोकेश परमार, खिलाड़ी अवधेश, दीपक, मोहन सौरभ, अरनव, नितिन, सुहानी ठाकुर, आरती, रिशा, प्रिया आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला चिकित्सालय में पदस्थ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. यूके श्रीवास्तव एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीमती नीरा श्रीवास्तव ने अपनी माता जी स्वर्गीय श्रीमती कमल श्रीवास्तव एवं पिताजी स्वर्गीय श्री शिवकुमार लाल श्रीवास्तव की पुण्यतिथि के अवसर पर 02 नग स्ट्रेचर जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए दान दिए हैं।

8 जुन 2024 शनिवार ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष द्वितीया  रहेगी। नक्षत्र आर्द्रा रात्री 07.43 तक रहेगा। चन्द्र: मिथुन का चंद्र रहेगा। दिशाशूल पूर्व में आज का राशिफ़ल आप जाने क्या कहते आपके सितारे

*मेष:-* लंबे समय से रुकी हुई योजनाओं पर कार्य प्रारंभ होगा राजनीतिक स्तर पर सफलताएं दिखाई देगी परिवार का साथ मिलेगा
*उपाय:- पीपल के पत्ते पर स्वास्तिक बनाकर नदी में प्रभावित करें*

*वृषभ :-* धार्मिक आयोजनों में आपकी सहभागिता रहेगी किसी बड़े आयोजन को लेकर उत्तरदायित्व मिल सकता है स्त्रियों से लाभ होगा
*उपाय:- किसी साधु को वस्त्र दान करें*

*मिथुन:-* आज संपत्ति निर्माण संबंधी कार्य मैं गति सकती है उत्साह से संपन्न रहेंगे प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं धन संचय बढ़ेगा
*उपाय:- चींटियों को आटा डालें*

*कर्क:-* आज त्वचा संबंधी रोग पीड़ा दे सकता है खान-पान का ध्यान रखें तकलीफ में आ सकते हैं किसी अनजान पर विश्वास न करें
*उपाय:- पीपल के पत्ते पर अपना गोत्र लिखकर नदी में प्रभावित करें*

*सिंह:-*  किसी से किए गए वादे आज पूरे करने का अवसर मिलेगा उधार दिया गया धन वापस मिल सकता है मित्रता में वृद्धि होगी
*उपाय:- केसर मिश्रित दूध से भगवान को स्नान कराएं*

*कन्या:-* कानूनी समस्याओं के कारण रोक रहे कार्य मैं को आज गति मिलेगी आपकी बातों को समाज में महत्व दिया जाएगा शिक्षा में सफलता मिलेगी
*उपाय:- ब्राह्मण को भोजन कराएं*

*तुला:-* निर्धन व जरूरतमंदों के लिए आज आप कार्य करेंगे दान धर्म के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी आय वृद्धि के स्त्रोत खुलेंगे सम्मान की प्राप्ति होगी
*उपाय:- गीता जी का घर में पाठ करें*

*वृश्चिक:-* घर में किसी वरिष्ठ के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं कर्म क्षेत्र में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा धन की तंगी रह सकती
*उपाय:- लाल चूड़ियां 5 सौभाग्यवती महिलाओं को दें*

*धनु:-* आज आपकी वाणी में चमत्कारिक परिणाम देने का बल दिखाई देगा कोई गुम हो गई वस्तु आज मिल सकती है यात्रा के योग बनते दिखाई दे रहे हैं
*उपाय:- सूर्य देव को दूध मिश्रित जल से अर्घ्य दे*

*मकर:-*  आज शासकीय योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं कृषि क्षेत्र से आय प्राप्त हो सकती पूर्व में किसी का दिया गया साथ आज आपको फलदायक होगा
*उपाय:- घर के मुख्य द्वार पर दीपक लगाएं*

*कुम्भ:-* आज आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। विभिन्न व्यंजनों का आनंद लेंगे अतिथि का सत्कार करने में मन को प्रसन्नता मिलेगी।
*उपाय:- केले के पत्ते पर चने की दाल रखकर गौ माता को खिलाएं*

*मीन:-* आज अचानक आपके सामने कोई बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है जिस को हल करने के लिए आप जल्दबाजी में गलत निर्णय कर सकते हैं धैर्य  की कमी दिखाई देगी पत्नी का साथ मिलेगा
*उपाय:- घर के वरिष्ठ के पाद प्रक्षालन करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!