’’ये चमक ये दमक फूलवन मा महक’’ भजन के प्रसिद्व भजन गायक पंडित सुधीर व्यास का आष्टा आगमन पर अभिनंदन

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं धाम सरकार बापचाधाम के अनन्न भक्त पंडित सुधीर व्यास अपनी धर्मपत्नि श्रीमति मंजू व्यास के साथ विगत दिवस आष्टा पधारे। जहां उनके नगर आगमन पर आत्मीय स्वागत किया गया। पंडित व्यास का नाम भक्ति संगीत की दुनिया में विशेष रूप से तब चर्चित हुआ जब उनका प्रसिद्व भजन ’’ये चमक ये दमक’’ लोगो की जुबान पर चढ़ गया। उनके नगर आगमन पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार एवं उनके मित्रमंडल ने पंडित व्यास का उनके निज कार्यालय पर भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया तथा भक्ति क्षैत्र में उनके प्रसिद्व भजन की सराहना की।

पंडित व्यास अपने भजनो की प्रस्तुति श्री हरिहर आश्र्रम जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज के हरिद्वार आश्रम में भी दे चुके हैं। पंडित व्यास ने अपने सम्मान से अभिभूत होकर कहा कि ईश्वरीय कृपा के बिना कुछ भी संभव नही हैं। व्यक्ति यदि अपने सद्प्रयास एवं ईश्वरीय भक्ति के प्रति निष्ठावान रहकर अपने कर्म करता हैं तो उसे सफलता निश्चित रूप से मिलती हैं, उनका भजन ’’ये चमक ये दमक फूलवन मा महक, सब कुछ सरकार तुम्हई से हैं’’ ईश्वरीय एवं गुरू कृपा से ही प्रसिद्वी की ओर पहुॅचा। उन्होने खुटालियाधाम बापचा के पूज्य धाम सरकार मोहन सिंह जी बाबा साहब की अतुलनीय कृपा को याद करते हुए आष्टा क्षैत्र को एक अति धार्मिक एवं विकसित क्षैत्र बताया।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने पंडित सुधीर व्यास के विराट व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि व्यक्ति में विनम्रता हैं तो समाज उसे अच्छी पहचान देता हैं। पंडित सुधीर व्यास में विनम्रता तो हैं ही वही वे अपने भजन की प्रसिद्धी को ईश्वर एवं गुरू की ही मात्र कृपा मानते हैं, यह उनकी कृतज्ञता हैं। इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज मुनि सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष सुनिल प्रगति, पूर्व पार्षद राजेन्द्र जैन राजू, अधिवक्ता सुरेन्द्र परमार, वीरेन्द्र परमार, सी.के. जैन, पल्लव प्रगति, नरेन्द्र सिंह ठाकुर खडी, अनिल खंडेलवाल, रवि विश्वकर्मा, अनुराग मकरैया, महेश मेवाडा, महेश चिंरोजिया, अमित सेन आदि मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत नगरपालिका द्वारा नगर के हितग्राहियों को तिरूपति बालाजी रवाना किया गया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा नगरपालिका कार्यालय में तीर्थयात्रियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान तिरूपति बालाजी हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने तीर्थयात्रियों को रवाना करते हुए कहा कि प्रदेशवासी के लिए उत्तम सुख, निरोगी काया के संदेश को चरितार्थ करने के साथ राज्य सरकार मन की शांति, बुद्धि के विकास और आत्मिक आनंद के लिए भी कार्य कर रही है। तीर्थ-दर्शन योजना आत्मा के आनंद के लिए पुनः शुरू कर वृद्धजनों के लिए

एक बहुत बड़ी सौगात दी है। श्री मेवाड़ा ने कहा कि तीर्थ-दर्शन जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, अब तीर्थ के लिए एक के बाद एक यात्राओं का क्रम जारी रहेगा। तीर्थयात्रियों को रवाना कर उनके सफल यात्रा कर पुनः नगर में सकुशल लौटने की प्रभु से प्रार्थना की गई, वहीं नगर की सुख-शांति व समृद्धि के लिए भगवान बालाजी से प्रार्थना करें इस हेतु सभी तीर्थयात्रियों से आग्रह किया। तीर्थयात्रियों को रवाना करते समय नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद रवि शर्मा, डॉ. सलीम खान, समग्र अधिकारी दिपाली सोलंकी, राजस्व प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, रोहित सोनी सहित तीर्थयात्रीगण मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रदेश सरकार द्वारा पथ विक्रेताओं के लिए सहायता राशि प्रदान करने हेतु पुनः स्ट्रीट वेंडर्स योजना प्रारंभ की है जो छोटे व्यापारियों के लिए राहत भरी योजना है। प्रदेश सरकार आम नागरिकों के लिए जहां विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, वहीं छोटे एवं फुटकर व्यापारीगण जो सड़क किनारे व गुमठियों में अपना व्यवसाय संचालित करते है, उनके लिए स्ट्रीट वेंडर्स जैसी जनोपयोगी योजना बनाई, जिससे वह अपना छोटा व्यवसाय अच्छे से कर सकें। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने

कम्युनिटी हाल में आयोजित लोक कल्याण मेला को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगर के सभी छोटे, गुमठीधारी व सड़क किनारे अपना व्यवसाय कर परिवार का पालन-पोषण करते है उनसे आग्रह किया कि शासन की जनकल्याणकारी स्ट्रीट वेंडर योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर अपने व्यवसाय को गति दें। मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार स्ट्रीट वेंडर्स योजना बीच में बंद कर दी गई थी, जिसे पुनः प्रारंभ किया गया है। उक्त योजना के पूर्व में 10, 20 एवं 50 हजार रूपये तक

का ऋण प्राप्त होता जो सरकार द्वारा द्वितीय चरण की योजना में बढ़ाकर 15, 25 एवं 50 हजार रूपये किया गया है। सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल द्वारा योजना से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी देते हुए बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हितग्राही आवेदन के साथ बैंक पासबुक, आधार कार्ड जो मोबाईल नंबर से लिंक हो, समग्र आईडी, पेनकार्ड की प्रतियां संलग्न करना आवश्यक है। साथ ही यदि किसी पथ विक्रेता ने पूर्व में लोन लिया है तो बैंक से एनओसी लेना अनिवार्य होगा। जिनका लोन अभी चालू है, उनकी सभी किस्तें नियमित रूप से भरी जा रही हों और किसी भी लोन में एमपी डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। यह प्रशिक्षण नगरीय प्रशासन एवं

विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार एफएसएसएआई फुड सेफ्टी स्टेंडर्ड अथॉर्टी ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित किया गया था, एफएसएसएआई की ओर से श्रीमती याशी श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें हितग्राहियों को एफएसएसएआई के लायसेंस प्राप्त करने की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति, पार्षदगण कमलेश जैन, रवि शर्मा, सुभाष नामदेव, मेहमूद अंसारी, स्वच्छता एम्बेसेडर रूपेश राठौर, सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल, सामुदायिक संगठक पार्वती शर्मा, शिवराज अहिरवार सहित बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर्स हितग्राहीगण मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top