विशेष अभियान के अंतर्गत नशे की हालत में वाहन चलाने पर कार्यवाही

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- दिनांक 08.09.25 से 22.09.25 तक विशेष अभियान संचालित करने के सम्बंध मे पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा निर्देश प्राप्त हुए जिनके पालन मे दिनांक 17.09.25 को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत और नगर पुलिस अधीक्षक डाँ.अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन मे यातायात प्रभारी सूबेदार श्री बृजमोहन धाकड के नेतृत्व मे यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग कर ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर मोटर व्हीकल

एक्ट के तहत यातायात सम्बधी विशेष अभियान चलाया गया। दिनांक 17.09.25 को एक डम्फर क्र.RJ17GB3029 का चालाक प्रतिबंधित क्षेत्र (नो एन्ट्री) मण्डी रेस्ट हाऊस चौराह से शुगर फैक्ट्री चौराह होते हुए तहसील चौराहा से होते हुए इन्दौर नाका पहुँच गया वाहन चालक को मण्डी रेस्ट हाउस एंव शुगर फैक्ट्री चौराहा पर लगे ट्राफिक के जवानो द्वारा रोकने पर चालक द्वारा डम्फर नही रोका गया बाद इन्दौर नाका पर बैरिकेट लगाकर डम्फर को रोका गया चालक नशे की हालत मे प्रतीत होने पर ब्रीथ एनालाइजर मशीन से चैक किया गया

तो एल्कोहल की पुष्टि हुई, बाद वाहन चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम संजू पंवार पिता नारायण पंवार उम्र 30 साल निवासी मिट्ठपुर नरसिंहगढ बताया बाद वाहन को मौके पर जप्त कर सुरक्षित थाना खडा कराया गया एंव वाहन चालक एवं वाहन स्वामी पर थाना यातायात मे इस्तगासा क्र.2058/25 धारा 119/177,132/177,115/194(2),185,184,3/181,5/180 एमव्ही एक्ट के तहत मामला पंजीबध्द कर चालान माननीय न्यायालय सीहोर मे पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा वाहन चालक एवं वाहन स्वामी पर ₹66000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नगरपालिका द्वारा सेवा पखवाड़ा आयोजन के तहत नगर में साफ-सफाई का कार्य निरंतर जारी है। इसी के चलते नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति, वार्ड पार्षद रवि शर्मा द्वारा सेमनरी रोड़ स्थित वर्षो पुराने कचरे के ढेर की मौके पर रहकर साफ-सफाई करवाई गई, साथ ही गंदगी के पूर्णतः निपटान हेतु उक्त स्थल पर चूरी डालकर कीचड़ युक्त स्थल को व्यवस्थित कराया गया।

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने आसपास के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी द्वारा सफाई कार्य को अतिमहत्वपूर्ण कार्य बताते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया जाता है। आप भी इस महत्वपूर्ण कार्य में अपनी सहभागिता निभाते हुए सुफाई कार्य के प्रति जागरूक बनें और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं साफ रखें, ताकि आसपास का वातावरण सुंदर नजर आए और गंदगी से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों से आप सुरक्षित रह सकें। जहां गंदगी रहती है वहां विभिन्न गंभीर बीमारी अपने पैर पसार लेती है, इसलिए सफाई कार्य को महत्वपूर्ण कार्यो में शामिल करें और इसके लिए अपने मित्रों, परिजनों को भी प्रेरित करें।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति ने सफाई मित्रों को निर्देशित करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नगर के ऐसे सभी कचरा संग्रहित स्थल को चिन्हित कर उक्त स्थल की समुचित साफ-सफाई करें। साथ ही वहां निवासरत नागरिकों को सफाई कार्य के प्रति जागरूक करें। वहीं वार्ड जमादारों को सख्ती से निर्देश देते हुए कहा कि कचरा संग्रहण वाहन नियमित नगर के प्रत्येक वार्डो में समयानुसार भ्रमण करें, अगर किसी भी वार्ड से नागरिकों की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित वार्ड जमादार के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित वार्ड जमादार की होगी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ विनोदकुमार प्रजापति, वार्ड पार्षद रवि शर्मा, पार्षदगण कमलेश जैन, डॉ. सलीम खान, चेतन वर्मा सहित नपा की सफाई टीम मौजूद थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top