विजयदशमी उत्सव समिति के अध्यक्ष राहुल वाल्मीकि का विधायक कार्यालय पर किया स्वागत सम्मान विजयदशमी का पर्व मनाने विधायक ने दिया हर संभव सहयोग का आश्वासन

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- गत दिवस सकल समाज द्वारा आयोजित की गई विजयदशमी उत्सव समिति के अध्यक्ष के निर्वाचन की बैठक में विजयदशमी उत्सव समिति 2025 के चुने गये नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल वाल्मीकि का आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के कार्यालय पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने भव्य स्वागत और सम्मान किया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे । स्वागत उपरांत विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने

विजयदशमी उत्सव समिति 2025 के अध्यक्ष राहुल वाल्मीकि को कहां की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विजयदशमी का पर्व जो असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है उसे हम सब मिलकर के जितना भी अच्छे से अच्छा हो सके, उसे मनाया जाए । किसी बात की चिंता ना करे । विधायक ने कहा कि मेरे योग्य जो भी कार्य हो, वह मुझे अवगत कराया जाए । विजयदशमी का पर्व अच्छे से अच्छा मने इसके लिए विधायक ने राहुल वाल्मीकि को हर संभव सहयोग और मदद का आश्वासन दिया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा दशहरा उत्सव समिति के इस वर्ष के अध्यक्ष राहुल वाल्मीकि को बहुमत से चुना गया। ज्ञातव्य हो कि आष्टा जिला सीहोर का दशहरा आसपास के अंचल में प्रसिद्ध है,आष्टा में विजयादशमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है,इसलिए दशहरा के संचालन हेतु समिति का अध्यक्ष बनना प्रतिष्ठा का मुद्दा रहता है।इस वर्ष के लिए अध्यक्ष के चुनाव में खास बात यह रही कि,आष्टा सकल हिन्दू समाज के 52 अध्यक्षों ने मतदान कर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष का चुनाव किया। परंपरा यह रही है कि पिछले वर्ष के दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष द्वारा

बैठक बुलाकर सभी की सहमति से नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है किंतु इस बार पूर्व अध्यक्ष के द्वारा एवं हिंदू उत्सव समिति के द्वारा शक्ल समाज को नए अध्यक्ष के चुनाव हेतु अधिकृत किया सभी अध्यक्षों ने प्रयास किया कि सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चुनाव हो, किंतु बात नहीं बनती देखकर अध्यक्ष के लिए तीन उम्मीदवारों ने आवेदन दिए, सकल समाज के सभी अध्यक्ष द्वारा मतदान प्रक्रिया अपनाई गई जिसमें राहुल वाल्मीकि को 52 में से 42 मत प्राप्त हुए, राहुल वाल्मीकि विजय घोषित किए गए। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए चुनाव करवाने में हिंदू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्षगण रूपेश राठौर,

सुरेश सुराना, उमेश शर्मा,संजय सोनी बंटू,एवं राजू जायसवाल,हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट ,का सहयोग रहा दशहरा उत्सव समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल वाल्मीकि को सभी वरिष्ठ लोगों ने बधाई देते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सकल समाज के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा बी,एस, वर्मा एडवोकेट, मुकेश नामदेव ,मनीष डोंगरे , पत्रकार राजीव गुप्ता, राजीव पवार,अनिल धनगर, भुरू मुकाती,सत्यनारायण कामरिया,रवि शर्मा पार्षद, आनंद पोरवाल,सुशील भोजवानी, कुमेरसिंह भाटी, रमेश भामा,लखन विश्वकर्मा,

लखन पाटीदार, महेश जाट, पवन यादव, मनोहर विश्वकर्मा, मुकेश बैरागी मांगीलाल सिसोदिया,गोपाल पांचाल,विजय खंडेलवाल,अरविंद रेकवाल, प्रेम नारायण जायसवाल,रमेश मलवीय दिनेश गुप्ता,जगदीश खत्री,संजय वर्मा, पवन सुराणा ,शिवनारायण मेवाड़ा,ओम पुरी,मोंटी कोरी,रवि कुशवाहा गोपाल सोनी,राम ताम्रकार, दिलीप मालवीय,गौरीशंकर राठौर,मानसिंह परमार,मनोहर बागवान,आदि अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में प्रशासन को सकल समाज ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अमलकर, नगरनिरिक्षक श्री दुबे जी को धन्यवाद देते हए,आभार प्रकट किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top