
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 09/09/2025 को फरियादी महबूब, पिता वली मोहम्मद, निवासी अलीपुर द्वारा थाना पार्वती में सूचना दी कि उनकी आयशर गाड़ी क्रमांक MP 09 GH 2408 को अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर लिया गया। इस पर थाना पार्वती में अपराध क्रमांक 309/25 धारा 303 (2) बी एन एस पंजीबद्ध किया गया। संपत्ति संबंधी अपराधों में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक शुक्ल द्वारा गंभीरता और तत्परता से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरि सिंह परमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल एवं आसपास के रास्तों पर लगे CCTV कैमरों की जाँच की गई एवं मुखबिरी के माध्यम से गहन जांच-पड़ताल की गई। जांच के दौरान पता चला कि आरोपीयों ने चोरी की गई आयशर ट्रक को सीहोर दरबार ढाबा के सामने छोड़ दिया था। सक्रिय कार्यवाही के परिणामस्वरूप, 12 घंटे के भीतर आयशर गाड़ी को बरामद किया गया। आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए हैं। वर्तमान में आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु सघन तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक अजय जोझा, सहायक उपनिरीक्षक हरेश सोनी, प्रधान आरक्षक दिनेश कुमार, प्रधान आरक्षक सुनील यादव, आरक्षक नितिन वर्मा, आरक्षक शैलेंद्र पटेल एवं आरक्षक चंद्रभान सेन सराहनीय भूमिका रही।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो के लिए विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत के निर्देशन में बुदनी अनुभाग के थाना बुदनी , शाहगंज और रेहटी द्वारा दिनांक 08/09/25 को

विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 27 चालान कर 12000₹ समन शुल्क वसूल किया गया । जिसमे थाना बुदनी ने 12 रेहटी ने 08 और थाना शाहगंज में 07 चालान बनाये । लोगो को यातायात नियमों के पालन की सलाह दी गई ।

*मेंष:-* आज पारिवारिक तथा व्यावसायिक जीवन कष्टप्रद हो सकता है।दोपहर बाद सच्चे मित्रो का अभाव एवं कार्यावरोध दूर होंगा।आर्थिक चिंताएं कम होगी।मानसिक स्तर पर शांति बनेगी।कार्य मनोनुकूल हो सकते है।
उपाय:-काले तिल पीपल के वृक्ष पर अर्पण करें
*वृष:-* आज अप्रत्याशित आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।बहुत सी योजनाएं सफल होगी।शारीरिक सुख रहेगा।भ्रमण के योग बनेंगे।आंखों देखी बातों पर ही विश्वास करें किसी पर अतिआत्मविश्वास न करे।
उपाय:-चंदन मिश्रित जल भगवान विष्णु को अर्पण करें

*मिथुन:-* आज आय व्यय से रहेगी।सुखों में वृद्धि होगी।रुका हुआ धनागमन होगा।व्यर्थ के विवाद से सुरक्षित रहे।जरूरत से ज्यादा न सोचें ओर अपना कार्य करे।दोपहर बाद आपके अनुसन्धान के फलस्वरूप समाज को कुछ नूतन मार्गदर्शन प्राप्त होगा।मुँह में तकलीफ बन सकती है।
उपाय:-चांदी का तार भगवान शिव को अर्पण करें
*कर्क:-* आज पारिवारिक दायित्व का निर्वाह सहजता से होगा।पूर्वार्जित, संचित सम्पत्ति से लाभ होगा।दूसरे की आड़ में आपके कार्य सिद्ध होंगे।जिम्मेदारी में बढ़ोतरी होगी।मायावी वर्तालाव से सफलता प्राप्त करेंगे।
उपाय:-घी का दीपक बरगद के वृक्ष के सामने लगाएं

*सिंह:-* आज अधम कृत्य से मान हानि हो सकती है।निकटस्थ व्यक्तियों की रुष्टता मानसिक तनाव दे सकती है।
दोपहर बाद पवित्रस्थलों की यात्रा का अवसर बन सकता है।दुसरो की सम्पत्ति व भूमि का उपयोग कर लाभ प्राप्त कर सकते है।
उपाय:-गुरु मंत्र का जाप करें
*कन्या:-* आज जनविश्वास आपके प्रति रहेगा।संतुलित पारिवारिक जीवन की दिशा में सार्थक निर्णय होगा।व्यस्तता रचनात्मक कार्यो में होगी।पुराने वादों को पूर्ण करोगे।श्वासरोग से पीड़ित हो सकते है।
उपाय:-किन्नर को भोजन कराएं

*तुला:-* आज मनोनुकूल वातवरण बनाने में आप सफल रहेंगे।विन्रमता,सौम्यता,एवं तेजस्विता से अपने कार्य मे अनुकूल स्तर प्राप्त करेंगे।शंकालु स्वभाव व विश्वास की कमी से कुछ परेशानी में पड़ सकते है।ससुराल पक्ष से सकारात्मक सहयोग मिलेगा।
उपाय:-श्री गायत्री चालीसा का पाठ करें
*वृश्चिक:-* आज आप आत्मनिर्भरता से आगे बढ़ेंगे।पर पहले परिवार की जरूरतों को पूरा करेंगे उसके बाद सामाजिक पक्ष देखेंगे।सरकारी अधिकारियों के सम्पर्क में रहकर आज आप उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे।विपरीत योनि के प्रति आकर्षण बन सकता है।
उपाय:-माता लक्ष्मी को खीर अर्पण करें

*धनु:-* आज प्रारब्धगत कर्मयोग से सफल व्यापार के मार्ग पर प्रशस्त होंगे।lदोपहर उपरांत आपको शेयर बाजार,वायदा बाजार में नुकसान हो सकता है।बच्चों का भाग्योदय सम्भव है।दायित्वपूर्ती में कमी हो सकती है।
उपाय:-घर में पांच पीपल के पत्तों का तोरण बांधे
*मकर:-* आज आप अलंकारयुक्त वाणी से जनप्रियता अर्जित करेंगे।राजकार्यो में सफलता मिलेगी।दिन के मध्यान उपरांत आत्मीय निकटस्थ जनों के प्रति किंचित असहिष्णु व्यवहार आपका हो सकता है।रुग्णता बन सकती है। कमर स्थान पर दर्द हो सकता है।
उपाय:-श्री गरुड़ जी को लाल पुष्प अर्पण करें

*कुम्भ:-* आज जन्मभूमि से दूर जाकर धनार्जन का सहयोग बनेगा।भौतिक सुखों में वृद्धि होगी।एकांतवास भी बन सकता है।सामाजिक मान मिलेगा।अधिकारियों को उत्कृष्ट पुरस्कार मिलने की सम्भवना है।
उपाय:-पीले वस्त्र में गुड बांधकर देव मंदिर में अर्पण करें
*मीन:-* आज आप नीतिगत तत्वों के विवेचक बनेंगे।बहुत से उलझे हुऐ विषयो को हल कर पारिवारिक व सामाजिक ख्याति प्राप्त करेंगे।सत्ताधीशों के प्रिय एवं विश्वस्त बनेंगे। सन्तान पक्ष से आनंद प्राप्त होगा।आलस्य से बचे यह आपकी आकांक्षा पूर्ति में बाधक बन सकता है।भाग्य की अपेक्षा कर्म को महत्त्व देंगे।
उपाय:-श्री गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करें
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक चन्द्र राशि ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
